हिसार के गांव डूबे, शहर में पानी का संकट:एक दिन छोड़कर मिल रहा पानी, 30 को दोबारा भरे जाएंगे जलघर, अधिकारी करेंगे मॉनिटरिंग
हरियाणा में हिसार के कुछ गांवों में जहां जलभराव की स्थिति अब भी बनी हुई है तो वहीं शहर में पानी का संकट बन गया है। इसका कारण है कि लगातार पंपसेट के माध्यम से गांवों में जमा पानी को नहर में डाला जा रहा है। इससे पूरी नहर प्रदूषित हो गई है। हिसार में बालसमंद ब्रांच से पेजयल आपूर्ति होती है। इससे शहर में पेयजल संकट गहराया हुआ है। नहर में गंदे पानी वजह से घरों तक गंदा पानी सप्लाई के माध्यम से ना पहुंचे इस कारण पब्लिक हेल्थ और एचएसवीपी ने जलघरों में नहर का पानी भरना बंद कर दिया है। ऐसे में जलघरों में महज कुछ ही दिनों का पानी बचा है। इसको लेकर डीसी अनीश यादव ने एचएसवीपी, पब्लिक हेल्थ व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग बुलाई थी। डीसी ने बैठक में से दिए आदेश मीटिंग में तय हुआ कि जल संकट को कैसे खत्म किया जा सकता है। दूसरा, पानी भी लोगों तक साफ पहुंचाना है। तय हुआ कि 30 सितंबर को 10 से 12 घंटे साफ पानी की सप्लाई की जाएगी। इसके लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इतने घंटे तक नहरों में डाले जा रहे गंदे पानी को बंद करवाएं। डीसी ने स्पष्ट कहा कि अगर इन घंटों के बीच पंपसेट लगे एरिया की लाइट भी काटनी पड़े तो काट दी जाए, ताकि नहर में गंदा पानी न डाल सके। अतिरिक्त पंपसेट लगाए जाएंगे डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित समय में ही एचएसवीपी व पब्लिक हेल्थ विभाग अपने-अपने वाटर टैंक अतिरिक्त पंपसेट लगाकर भर लें। इसके बाद हर दो दिन बाद नहर में साफ पानी की सप्लाई होगी। बता दें कि करीब 20 दिन से नहर से जलघरों में पानी नहीं भरा गया है। इसका कारण है कि नहर में पीछे से गंदा पानी आ रहा है। इसमें जहरीले केमिकल हैं। इसलिए इस पानी को जलघरों में नहीं भरा जा रहा। इसके कारण अचानक पानी की दिक्कत खड़ी हो गई है। सेक्टरों में पानी की दिक्कत के कारण सबसे ज्यादा सेक्टर 16-17 और 9-11 प्रभावित होंगे। यहां एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई किया जाएगा। हिसार की बालसमंद ब्रांच में इस समय गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। इन सेक्टरों में रहेगी पानी की राशनिंग शहर के सेक्टर 9-11, सेक्टर 16-17, सेक्टर 15, सेक्टर 13, सेक्टर 13-पी, अर्बन एस्टेट और पीएलए सेक्टरों में पानी की दिक्कत रहेगी। सेक्टर 16-17 और 9-11 में एक दिन छोड़कर पानी आएगा और वहीं सेक्टर 13 सहित दूसरे सेक्टरों में 2 टाईम के बजाय एक समय ही पानी जाएगी। एचएसवीपी के अधिकारियों का कहना है कि पानी के कैंटर की सुविधा नहीं मिलेगी। लोगों को पानी बरतने में कंजूसी करनी होगी। पानी की दिक्कत होती है तो लोगों को अपने खर्च पर ही टैंकर मंगवाने पड़ेंगे।






