पलवल में नशीला पदार्थ सुंघाकर लूट:युवक ड्यूटी से गांव जा रहा था, बदमाश ने पता पूछने के बहाने वारदात की
पलवल के बस स्टैंड पर आज यानी बुधवार को एक युवक के साथ लूट की वारदात सामने आई है। पीड़ित सोनू मथुरा का रहने वाला है और एचएमडी हिंदुस्तान कंपनी में काम करता है। घटना उस समय हुई जब सोनू ड्यूटी से छुट्टी के बाद अपने गांव जा रहा था। पलवल बस स्टैंड पर खाना खाने के बाद वह चलने लगा। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उससे बात की और मथुरा जाने की बात कहकर अपने साथ ले गया। कुछ दूर जाने के बाद आरोपी ने सोनू को कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया। इससे सोनू बेहोश हो गया। जब उसे होश आया तो उसका पर्स, मोबाइल फोन, बैग, चांदी की अंगूठी और सोने का ओम गायब था। आरोपी भी मौके से फरार हो चुका था। पीड़ित ने आरोपी की काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उसने कैंप थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।





