दलदल में दबे अरमान: रबी बिजाई की टूट रहीं उम्मीदें, भिवानी की चार हजार एकड़ से अभी तक नहीं निकला बारिश का पानी
खेतों से तीन माह बाद भी बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से किसानों के अरमान और ट्रैक्टर दलदल में धंस रहे हैं।
खेतों से तीन माह बाद भी बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से किसानों के अरमान और ट्रैक्टर दलदल में धंस रहे हैं।
पलवल में संयुक्त किसान मोर्चा और क्षेत्र के गन्ना उत्पादक किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पलवल शुगर मिल को 10 नवंबर तक शुरू करने की मांग को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) को ज्ञापन सौंपा है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि मिल समय पर नहीं चली तो वे आंदोलन करेंगे। किसान नेता मास्टर महेंद्र सिंह चौहान, धर्मचंद घुघेरा, उदय सिंह, रुप राम तेवतिया और ताराचंद ने बताया कि वे शुगर मिल को समय पर चलाने की मांग को लेकर सितंबर और अक्टूबर माह में दो बार मिल के प्रबंध निदेशक से मिल चुके हैं, लेकिन मिल को अभी तक शुरू नहीं किया गया है। इससे किसानों में भारी रोष है। हर साल मिल चलवाने के लिए करना पड़ता है प्रदर्शन किसान नेताओं ने यह भी कहा कि पिछले चार वर्षों से पलवल शुगर मिल को समय पर चलाने के लिए किसानों को हर साल प्रदर्शन करना पड़ता है। मिल प्रशासन हर बार विभिन्न अड़चनें बताकर मिल को देरी से चलाता है, जबकि किसान इसे अक्टूबर के अंत या नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू करवाना चाहते हैं। मिल देरी से चली तो गेहूं की बुआई नहीं कर पाएंगे किसान किसानों ने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में किसान पट्टे या ठेके पर खेती करते हैं। इनकी आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर है। इस बार भारी बारिश और जलभराव के कारण हजारों एकड़ फसल नष्ट हो गई है। कई किसान गन्ने की कटाई के बाद जनवरी में गेहूं की बुवाई करते हैं। मिल देरी से चली तो गन्ने की कटाई में देरी होगी, जिससे वे गेहूं की बुवाई नहीं कर पाएंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों से राय लेने के बाद यह फैसला लिया है कि यदि 10 नवंबर तक शुगर मिल शुरू नहीं की गई, तो 12 नवंबर से पलवल शुगर मिल पर संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में पलवल क्षेत्र के गन्ना उत्पादक किसान अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।
भिवानी में आगामी 15 से 17 नवंबर तक आयोजित होने जा रही हरियाणा राज्य सीनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप को लेकर खेल प्रेमियों में उत्साह देखा जा रहा है। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हरियाणा के विभिन्न जिलों की टीमें भाग लेंगी, जिनमें अंबाला की टीम भी हिस्सा लेगी। हरियाणा राज्य बास्केटबॉल एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट संदीप सचदेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह टूर्नामेंट सीनियर श्रेणी के खिलाड़ियों के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राज्य के लगभग सभी जिलों से चुनिंदा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य राज्य में बास्केटबॉल खेल को बढ़ावा देना और युवा खिलाड़ियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर देना है। उन्होंने बताया कि अंबाला टीम के चयन के लिए ट्रायल का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को शाम 5:00 बजे किया जाएगा। ट्रायल का स्थान राजीव गांधी खेल परिसर, सेक्टर 10, अंबाला शहर रहेगा। चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और खिलाड़ियों की योग्यता, फिटनेस व प्रदर्शन के आधार पर टीम का गठन किया जाएगा। एडवोकेट सचदेवा ने बताया कि जो भी खिलाड़ी अंबाला का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं, उन्हें समय पर स्थल पर उपस्थित रहना होगा। चयनित खिलाड़ियों को भिवानी में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि अंबाला में बास्केटबॉल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और यह प्रतियोगिता उन्हें अपने कौशल को दिखाने का एक सुनहरा मौका देगी। उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा राज्य बास्केटबॉल एसोसिएशन खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए लगातार प्रयासरत है। ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन कर सकें। अंबाला के स्थानीय खिलाड़ियों और कोचों में भी इस प्रतियोगिता को लेकर खासा उत्साह है। कई युवा खिलाड़ी पिछले कई हफ्तों से अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं ताकि चयन ट्रायल में वे बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें।
पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के साथ ही हवाओं की दिशा बदलकर उत्तरी हो गई है।
हरियाणा के नारनौल में वीरवार शाम को कांग्रेस जिलाध्यक्ष सत्यवीर झुकिया के नेतृत्व में पार्टी द्वारा जिला स्तर पर रोष प्रदर्शन का आयोजन किया। जिसमें चितवन वाटिका से लेकर महावीर चौक तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया व महावीर चौक पर चुनाव आयोग का पुतला फूँका। जिला अध्यक्ष सत्यवीर झुकिया ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में भाजपा सरकार ने मशीनरी, धनबल के दबाव में खुलेआम दुरुपयोग किया जिससे जनता का असली जनादेश चुरा लिया गया और प्रदेश की जनता का लोकतंत्र पर विश्वास हिला दिया । लगातार होगा प्रदर्शन नांगल चौधरी की कांग्रेस विधायक मंजू चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार जनता के जनादेश की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरेगी और इस वोट चोरी का पर्दाफाश करने का काम करेगी। यह संगठित अपराध इस अवसर पर महिला जिला अध्यक्ष राज सुनेश ने कहा कि वोट चोरी एच फाइल्स ने भाजपा व चुनाव आयोग को झकझोर कर रख दिया , संगठित वोट चोरी केवल कोई गलती नहीं बल्कि ये जनता के जनादेश को चुराने का संगठित अपराध है । इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण राव ने कहा कि हाल ही में राहुल गांधी द्वारा दिल्ली में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस ने भाजपा व चुनाव आयोग के तालमेल के खेल का पर्दाफाश करने का काम किया व हरियाणा में लोकतंत्र का अपहरण हुआ है और ये केवल हरियाणा की बात नहीं बल्कि पूरे देश के लोकतंत्र की लड़ाई है। ये रहे मौजूद इस अवसर पर अनीता यादव के पति डॉक्टर ओमकार सिंह सूरज बोहरा , जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान व एडवोकेट मंजीत यादव एडवोकेट कुलदीप वरगड पुनीत बुलाना युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप सरपंच राजू सरपंच टिलो सरपंच मनोज पटीकरा कैलाश पहलवान , धीरज शर्मा दयानंद सोने, एडवोकेट सुरेन्द्र दिलों की तेजपाल , रविंद्र मांदी संदीप राव सुरेन्द्र सरपंच व अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे
भारतीय ओपनर प्रतिका रावल के चोटिल होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने अचानक शेफाली को सेमीफाइनल में मौका दिया।
संपत सिंह ने लिखा कि कांग्रेस में आज निष्ठा का इनाम दासता है और मतभेद की सजा निष्कासन।
बीते दो साल से देश के कई राज्यों विशेषकर पंजाब और हरियाणा के युवाओं में विदेश पलायन की प्रवृत्ति बढ़ी है। विदेश जाने का जुनून रोजगार का कम स्टेटस सिंबल ज्यादा बन गया है।
अंबाला कैंट के टांगरी नदी स्थित विश्वकर्मा नगर में सरकंडों के बीच वीरवार सुबह 9 बजे एक युवक का शव मिला।
पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार को प्रदेश के दक्षिणी व मध्यवर्ती जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई, जबकि कई जिलों में बादल छाए रहे।