Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

तल

Haryana

गुरुग्राम में चलते ट्रक में लगी आग:दिल्ली- जयपुर हाईवे पर हुआ हादसा, सरसो के तेल से भरा था, लगा लंबा जाम

गुरुगाम में दिल्ली-जयपुर हाईवे-48 पर गुरुवार शाम करीब 5 बजे सिद्रावली के पास एक चलते ट्रक में आग लग गई। ट्रक में सरसों के तेल के पैकेट भरे होने के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक सामान्य गति से चल रहा था। अचानक उसमें से धुआं निकलने लगा। कुछ ही मिनटों में धुएं ने आग का रूप ले लिया और पूरा ट्रक जलने लगा। आसपास के वाहन चालक घबराकर सड़क किनारे रुक गए। जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। सरसों के तेल के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। दमकल कर्मियों ने लगातार प्रयास कर आग को बुझाया। तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को डायवर्ट किया। फिर भी लोगों को जाम की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Haryana

हिसार में वाइस चेयरमैन के खेत से कृषि उपकरण चोरी:कमरों के तोड़े ताले, मोटर स्टार्टर और पाइप भी ले गए साथ

हिसार जिले के नारनौंद के गांव राखी खास में दो किसानों के खेतों से कीमती सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। यह चोरी राखी खास से ब्लॉक समिति के वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि रविंद्र कुमार व अन्य किसानों के खेतों में हुई है। पीड़ित किसानों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। नारनौंद थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खेत में बने कमरों के तोड़े ताले जानकारी के अनुसार गांव राखी खास के चेयरमैन प्रतिनिधि रविन्द्र कुमार और सत्यनारायण ने बताया कि वे रोजाना की तरह बीते दिन खेतों में काम करने के बाद शाम को अपने घर लौट आए थे, लेकिन अगली सुबह जब वे खेतों में पहुंचे तो देखा कि खेत के कमरों के ताले टूटे हुए थे और कई सामान गायब थे। किसानों को आर्थिक नुकसान रविन्द्र कुमार ने बताया कि उनके खेत से मोटर का स्टार्टर, केबल, कीटनाशक स्प्रे किट व अन्य कृषि उपकरण चोरी हो गए। वहीं सत्यनारायण ने कहा कि उनके खेत से ट्यूबवेल की टी, पाइप और पाइपलाइन के जॉइंट सहित अन्य सामग्री चोर ले गए। वारदात से किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस पीड़ितों ने बताया कि घटना की सूचना तुरंत डायल-112 पर दी थी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मौके का मुआयना भी कर चुकी है। दोनों किसानों ने थाने में लिखित शिकायत दी नारनौंद थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 305(ए), 331(4) के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई धर्मबीर को सौंपी गई है। वहीं जांच अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि चोरी करने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। ग्रामीणों में दहशत का माहौल ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे किसानों में दहशत का माहौल है। उनका कहना है कि खेतों में लगे मोटर, पाइप और कृषि उपकरण चोरों के निशाने पर रहते हैं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि गश्त बढ़ाई जाए ताकि ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके।

Scroll to Top