गुरुग्राम में चलते ट्रक में लगी आग:दिल्ली- जयपुर हाईवे पर हुआ हादसा, सरसो के तेल से भरा था, लगा लंबा जाम
गुरुगाम में दिल्ली-जयपुर हाईवे-48 पर गुरुवार शाम करीब 5 बजे सिद्रावली के पास एक चलते ट्रक में आग लग गई। ट्रक में सरसों के तेल के पैकेट भरे होने के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक सामान्य गति से चल रहा था। अचानक उसमें से धुआं निकलने लगा। कुछ ही मिनटों में धुएं ने आग का रूप ले लिया और पूरा ट्रक जलने लगा। आसपास के वाहन चालक घबराकर सड़क किनारे रुक गए। जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। सरसों के तेल के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। दमकल कर्मियों ने लगातार प्रयास कर आग को बुझाया। तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को डायवर्ट किया। फिर भी लोगों को जाम की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।


