करनाल में HSIIDC का कर्मचारी संदिग्ध हालात में लापता:पानीपत में ड्यूटी, रात को कर्ण लेक पर मिली गाड़ी व मोबाइल, नहर में की जा रही तलाश
करनाल के गढी बीरबल का रहने वाला युवक संदिग्ध हालातों में लापता है। जो पानीपत में एचएसआईआईडीसी विभाग में कर्मचारी था। रात करीब 11 बजे उसकी कार कर्ण लेक की पार्किंग में खड़ी हुई मिली है। उसका पर्स और मोबाइल गाड़ी के अंदर ही मिला है। परिजनों के मुताबिक, वह कल सुबह यानी सोमवार को ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था लेकिन वहां पर नहीं पहुंचा। पूरा परिवार युवक की तलाश में जुटा हुआ है और मामले की शिकायत पुलिस को की है। अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। वहीं पुलिस व गोताखोर युवक की नहर में तलाश कर रही है। कर्ण लेक पार्किंग में खड़ी मिली कार युवक की पहचान 26 वर्षीय मनीष के रूप में हुई है, जो पानीपत में एचएसआईआईडीसी विभाग में में सरकारी कर्मचारी था। सोमवार सुबह वह अपने घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था, लेकिन ड्यूटी पर नहीं पहुंचा और न ही उसने किसी का कॉल उठाया। जिसके बाद परिजनों की चिंता बढ़ी और तलाश शुरू की। तलाश के बीच देर रात करीब 11 बजे मनीष की कार करनाल के कर्ण लेक की पार्किंग में खड़ी हुई मिली। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की जांच की तो उसमें मनीष का मोबाइल फोन और पर्स अंदर ही लॉक मिले। इससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई। सुबह 8:55 पर निकाला था घर से परिजनों के अनुसार, मनीष के पास आखिरी कॉल सोमवार सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर आई थी। यह कॉल उसके ऑफिस से आई थी। कॉलर ने पूछा कि आप ड्यूटी पर आ रहे हैं या नहीं, जिस पर मनीष ने जवाब दिया कि वह रास्ते में है और ड्यूटी पर पहुंच रहा है। इसके बाद उसने किसी का कॉल रिसीव नहीं किया। मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा युवक जांच अधिकारी विक्रमजीत ने बताया कि परिजनों ने मनीष के लापता होने की शिकायत दी है। कार कर्ण लेक की पार्किंग में बरामद हुई है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि मनीष पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। इसी कारण उसके लापता होने की आशंका और गहरी हो रही है। कार मिलने के बाद पुलिस ने एहतियातन गोताखोरों को भी बुलाया है ताकि कर्ण लेक में उसकी तलाश की जा सके। पुलिस के साथ-साथ परिजन और स्थानीय लोग भी युवक की खोजबीन में लगे हैं। अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।




