Haryana: डेरा सच्चा सौदा में नाबालिग लड़की की अवैध हिरासत का आरोप, पिता पहुंचा हाईकोर्ट
डेरा सच्चा सौदा में नाबालिग बच्ची की कथित अवैध हिरासत को लेकर पिता हाईकोर्ट पहुंचा।
डेरा सच्चा सौदा में नाबालिग बच्ची की कथित अवैध हिरासत को लेकर पिता हाईकोर्ट पहुंचा।
पलवल के बस स्टैंड पर आज यानी बुधवार को एक युवक के साथ लूट की वारदात सामने आई है। पीड़ित सोनू मथुरा का रहने वाला है और एचएमडी हिंदुस्तान कंपनी में काम करता है। घटना उस समय हुई जब सोनू ड्यूटी से छुट्टी के बाद अपने गांव जा रहा था। पलवल बस स्टैंड पर खाना खाने के बाद वह चलने लगा। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उससे बात की और मथुरा जाने की बात कहकर अपने साथ ले गया। कुछ दूर जाने के बाद आरोपी ने सोनू को कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया। इससे सोनू बेहोश हो गया। जब उसे होश आया तो उसका पर्स, मोबाइल फोन, बैग, चांदी की अंगूठी और सोने का ओम गायब था। आरोपी भी मौके से फरार हो चुका था। पीड़ित ने आरोपी की काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उसने कैंप थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
भिवानी में हांसी रोड पर मोटरसाइकिल व कार का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में घायल दंपत्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। एक्सीडेंट में पत्नी की मौत हो गई। जिसके बाद मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घायल के बयान दर्ज करके कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। भिवानी के गांव लोहारी जाटू निवासी करीब 61 वर्षीय मदन लाल ने सदर थाना में एक्सीडेंट की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह 22 अगस्त की शाम को करीब साढ़े 4 बजे भिवानी से अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव जा रहा था। इस समय जी लिट्रा स्कूल के पास पुल से गुजर रहा था। उसकी पत्नी संतोष देवी पीछे बैठी हुई थी। उनके पीछे से एक तेज रफ्तार कार आ रही थी। कार ड्राइवर ने अपनी गाड़ी तेज रफ्तार में लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट में उसकी मोटरसाइकिल को ज्यादा नुकसान हुआ। वहीं उसे व उसकी पत्नी को गंभीर चोटें आई। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। पत्नी की मौत उन्होंने बताया कि सड़क हादसे में लगी चोटों के कारण गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। इसके बाद उसकी पत्नी संतोष देवी को मृत घोषित कर दिया। मदन लाल का उपचार चल रहा है। इधर, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल में पहुंची। 23 अगस्त को कागजी कार्रवाई करते हुए कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।
फरीदाबाद में गुरुवार दोपहर एक गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। मृतक की पहचान जवाहर कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय अजय के रूप में हुई है। अजय वाईएमसीए चौक के पास स्थित एक फैक्ट्री में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत थे। पुलिस के अनुसार, अजय कुमार गुरुवार दोपहर अपनी बाइक से दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बाटा पुल के पास पहुंचे, किसी गाड़ी ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अजय सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें बादशाह खान अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भाई को पुलिस ने दी सूचना मृतक के छोटे भाई मुकेश कुमार ने बताया कि करीब 1 बजे दोपहर में जब वह अपनी कंपनी में थे तो पुलिस द्वारा सूचना मिली कि अजय कुमार का एक्सीडेंट हो गया। उन्हें सिविल अस्पताल बीके लेकर आए है। जब वहां पहुंचे तो उनकी मौत हो चुकी थी डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। उन्होंने कहा कि उनके भाई का एक्सीडेंट किस गाड़ी से हुआ है। यह किसी को नहीं पता पुलिस भी जांच कर रही है। अजय कुमार के पत्नी और दो बच्चे है। एक 20 साल का लड़का आकाश है और एक लड़की 17 साल की अंजली है। सभी लोग एक साथ ही रहते है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-8 पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मृतक का पोस्टमॉर्टम बादशाह खान अस्पताल में कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस ड्राइवर की पहचान और उसकी तलाश में जुटी हुई है।
बगैर तलाक दिए पति को छोड़ प्रेमी संग लिव-इन में रह रही युवती को उसका पति यमुनानगर के सिविल अस्पताल से जबरन खींचता हुआ अगवा कर बाइक पर लेकर फरार हो गया। युवती अस्पताल में प्रेमी की भतीजी का हालचाल जानने के लिए आई हुई थी। युवती को गले में चुन्नी डालकर सरेआम जबरन ले जाते वहां कई लोगों ने देखा। कुछ एक ने रोकना का प्रयास भी किया लेकिन आरोपी फटाफट उसे वहां से लेकर गायब हो गया। प्रेमी ने तुरंत डायल 112 पर कॉल की। कुछ ही देर में 112 अस्पताल पहुंची और मामले को जानकार प्रेमी को थाने जाकर कंप्लेंट करने को कहा। प्रेमी का आरोप है कि थाने में पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई ही नहीं हुई, जबकि उसकी प्रेमिका को उसके पति से जान का खतरा है। क्योंकि वह उसे शराब पीकर मारता है, जिससे परेशान होकर ही वह उसके साथ लीव-इन में रह रही थी और जल्द ही वह दोनों शादी का प्लान कर रहे थे। एक साल पहले फोन पर रिलेशन हुआ शुरू विश्वकर्मा मोहल्ला निवासी पुनीत ने बताया कि फ्लैक्स बोर्ड का काम करता है। कुछ समय पहले उसकी पत्नी ने उसे छोड़कर किसी और से शादी कर ली थी। उसका उस पत्नी से एक बेटा भी है जो कि अब उसी के पास रहता है। वह अंबाला की एक 25 वर्षीय युवती को करीब एक साल से जातना था। उसकी फोन पर उसके साथ बातें होने लगी और धीरे-धीरे दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। पुनीत ने बताया कि युवती शादीशुदा थी और उसका पति नशे का आदी था जोकि उसके साथ मारपीट करता था और घर से निकाल देता था। इतना ही नहीं उसने उसे कई बार जान से मारने का प्रयास भी किया। पिछले माह पति को छोड़कर यमुनानगर आई इन सब बातों से बातों से परेशान होकर हम दोनों ने लिव-इन रिलेशन में रहने का फैसला किया। जुलाई माह में युवती पति को छोड़कर यमुनानगर उसके पास आ गई। इस दौरान उसने अपने पति के खिलाफ मारपीट व जान से मारने के प्रयास धमकी देने की शिकायत भी दी थी। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में 29 जुलाई को बाकायदा एफिडेविट साइन किए कि हम दोनों अपनी मर्जी से लीव-इन रिलेशन में रहने का फैसला लिया है और दोनों एक दूसरे की देखभाल करेंगे। युवक का दावा है कि उनकी जान को खतरा देखते हुए उन्हें दो दिन सेफ हाउस में भी रखा गया था। गले में चुन्नी डालकर जबरन खींचता हुआ ले गया पति इसके बाद वह युवती को लेकर अपने भाई के घर रहने लगा। बुधवार को उसकी भतीजी की तबीयत खराब हो गई, जिसे लेकर वह सिविल अस्पताल में आए हुए थे। उसकी भतीजी को एडमिट कर लिया गया। इस दौरान अस्पताल में उसकी भाभी व उसकी लीव-इन पार्टनर जनरल वार्ड में मौजूद थीं। वह कुछ सामान लेने के लिए बाहर गया हुआ था। शाम करीब साढे सात बजे अंबाला से युवती का पति अपने भाई व एक अन्य दोस्त के साथ यमुनानगर आया और सीधा सिविल अस्पताल में पहुंचा। यहां आकर वह युवती को साथ चलने के लिए दबाव बनाने लगा। युवती द्वारा मना करने पर वह उसे जबरन गले में चुन्नी डालकर खींचता हुआ अपने साथ ले गया। भाभी ने उसे रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप वह युवती को बगैर उसकी मर्जी के जबरन अपनी बाइक पर बैठाकर वहां से लेकर फरार हो गया। कुछ ही देर में जब वह वार्ड में आया तो सारे घटनाक्रम का पता चले। उसने तुरंत डायल 112 पर कॉल की। कुछ ही देर में पुलिस वहां आ गई। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसकी लीव-इन पार्टनर को उसके पति जोकि उसे जबरन उठाकर ले गया है से जान का खतरा है। पुनीत का आरोप है कि डायल 112 टीम ने उसकी सहायता करने की बजाय उसे थाने में जाकर कंपलेंट करने काे कहा। वह उनके कहने पर थाने में चला भी गया, लेकिन थाने में उसकी कंपलेंट लेने से मना कर दिया गया। पुनीत का कहना है कि यदि पुलिस ने जल्द कोई एक्शन नहीं लिया तो उसकी लिव-इन पार्टनर के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। सूचना मिलते ही तुरंत पहुंचे मौके पर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 से पुलिसकर्मी ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना दी गई थी कि दो युवक एक युवती को अस्पताल से जबरन उठाकर ले गए हैं। सूचना पाते ही वह तुरंत मौके पर पहुंचे हैं। युवक को शिकायत देने के लिए रामपुरा पुलिस चौकी भेजा गया है। आगे की कार्रवाई वहीं से होगी।
चरित्र पर शक में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव घर में ही तूड़ी के ढेर में छुपा दिया। इसके बाद रेलवे लाइन पर जाकर आत्महत्या कर ली।
पति से फोन पर बात करने के 30 मिनट बाद ही शुक्रवार शाम मिसरी गांव में महिला ने जहर निगल लिया।
पति के बुरे बर्ताव के बाद महिला ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। महिला अपने पति से अलग रहती थी।
महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में ऑलआउट पीकर अपनी जान दे दी।
एक युवक का शव उसके दोस्त के मकान से बरामद हुआ। पिता ने दोस्तों पर उनके बेटे को मारने के आरोप लगाए।