Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

परत

Haryana

ट्राई सिटी कैब चालकों की हड़ताल:चंडीगढ़ सेक्टर-17 में प्रदर्शन कर की नारेबाजी, बोले चालक- ₹15 प्रति किमी में गुजारा मुश्किल

ट्राई सिटी में आज कैब चालकों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की। इस दौरान चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला के सैकड़ों कैब चालक सेक्टर-17 ग्राउंड में इकट्ठा हुए और चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। चालकों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, उनका दर्शन-धरना जारी रहेगा। ट्राई सिटी कैब यूनियन के प्रेसिडेंट अमनदीप सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा 2026 की जो नई पॉलिसी तैयार की गई थी, उसे अब तक लागू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले चार महीनों से ₹15 प्रति किलोमीटर की दर पर किराया तय किया गया है, जो वर्तमान हालात में बेहद कम है। नहीं चल रहा घर का गुजारा कैब चालक प्रेजीडेंट अमनदीप ने कहा आज पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, घर-गृहस्थी का सामान महंगा हो गया है, लेकिन प्रशासन ने कैब किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की। इतनी कम दर में हम चालक न तो वाहन का खर्च निकाल पा रहे हैं, न ही परिवार का गुजारा चल रहा है।” चालकों ने यह भी आरोप लगाया कि शहर में सफेद प्लेट वाले निजी वाहनों को विभिन्न ऐप कंपनियां गैरकानूनी रूप से व्यावसायिक कैब सेवा में चला रही हैं, जिससे वैध कैब चालकों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से ऐसे वाहनों पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया, तो उनका धरना अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा।

Haryana

लोहारू में छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली:पराली न जलाने के प्रति ग्रामीणों को किया जागरुक, पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

भिवानी जिले के लोहारू में हरियाणा सरकार के निर्देश पर राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के लीगल लिटरेसी क्लब ने पराली न जलाने के प्रति जागरूकता रैली निकाली। इस रैली का उद्देश्य किसानों और आमजन को पराली जलाने के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक जिम्मेदारी का संदेश देना था। विद्यालय प्रांगण से शुरू हुई रैली में छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर “पराली न जलाओ- पर्यावरण बचाओ”, “स्वच्छ हवा- स्वस्थ जीवन” और “पराली जलाना अपराध है” जैसे नारे लगाए। यह रैली नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस विद्यालय परिसर पहुंची। विद्यालय की प्राचार्या पूनम श्योराण ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि पराली जलाने से वायु प्रदूषण बढ़ता है, जिसका मनुष्य, पशु और फसलों पर बुरा असर पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे मिट्टी की उर्वरता कम होती है और कई गंभीर बीमारियां फैलती हैं, इसलिए इस समस्या का मिलकर समाधान करना आवश्यक है। पराली ना जलाने के लिए प्रेरित करने का लिया संकल्प लीगल लिटरेसी प्रभारी राजीव वत्स ने बताया कि रैली का आयोजन विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने के लिए किया गया था। उन्होंने सभी से पराली न जलाने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का प्रण लेने का आग्रह किया। उन्होंने छात्रों को अपने गांव, मोहल्ले और परिवारों में पराली के वैज्ञानिक प्रबंधन के बारे में जानकारी देने के लिए प्रोत्साहित किया। रैली के समापन पर लीगल लिटरेसी क्लब की ओर से विद्यार्थियों ने पराली न जलाने की शपथ ली और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर उप-प्राचार्य उमेद सिंह, प्रवक्ता अनिल सैनी, सुरेश कुमार, राजेंद्र सिंह, दिनेश खेतान, नीरज शर्मा, अनिल कटारिया, सुमित श्योराण, मुकेश धानिया, सोमबीर शास्त्री, अन्नू देवी, यूथ इको क्लब जिला नोडल अधिकारी कमल शर्मा, प्रवक्ता ऋतु शर्मा, सुनीता, ईश्वर सिंह, रेणु शर्मा, टीजीटी जगबीर, मुनेश, कला अध्यापक महेश ग्रेवाल, वीटी परविन्द्र सहित विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Haryana

हरियाणा में बदलेगा मौसम: तीन दिन होगी झमाझम बारिश, 30 से 40 प्रति किलोमीटर की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना

मानसून की विदाई के साथ उमस व तपन से जूझ रहे हरियाणा को जल्द राहत मिलेगी।

Haryana

Haryana: बाढ़ प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ दिया जाएगा 15 हजार का मुआवजा, सीएम बोले-फसली ऋण वसूली स्थगित

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा है कि प्रदेश में बाढ़-बारिश से बहुत नुकसान हुआ।

Haryana

किसानों के लिए हुड्डा की मांग: गन्ने की एमएसपी की जाए 500 रुपये प्रति क्विंटल, मार्केस फीस कम करने की मांग

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर तीखा हमला बोला और किसानों के लिए कई मांगें उठाईं।

Haryana

Jyoti Malhotra: आखिरकार ज्योति को सौंपी गई चार्जशीट की प्रति, अब इस दिन होगी सुनवाई

ज्योति मल्होत्रा को मंगलवार को सिविल जज सुनील कुमार की अदालत में व्यक्तिगत तौर पर पेश किया गया। ज्योति को चार्जशीट की प्रति सौंपी गई।

Haryana

झज्जर में दीपेंद्र हुड्‌डा ने साधा सरकार पर निशाना:बोले- किसानों का दर्द क्या जाने, 60 हजार रुपए प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाए

झज्जर के गांव बिरोहड़, कालियावास के दौरे पर पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इलाके के अनेक गांवों – मातनहेल, सतगामा, निमली, भादी कालियावास, समसपुर तक भारी जलभराव बना हुआ है और बड़े पैमाने पर फसल बर्बाद हुई है। कई जगह तो शत प्रतिशत फसल खराब हो गई, तो कई जगह अगली बुवाई की उम्मीद भी खत्म हो गई है। शुक्रवार को यहां पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार के रवैये को असंवेदनशील बताते हुए कहा कि जनमत चोरी की बुनियाद पर खड़ी बीजेपी सरकार उस किसान के दर्द को क्या जाने, जिसकी फसल जलभराव से बर्बाद हो गई है। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि अभी तक जलनिकासी से लिए ठोस प्रबंध नहीं किए गए। कहीं मोटर नहीं आई, कहीं पाइप नहीं पहुंची तो कहीं बिजली की लाइन नहीं जुड़ी। बीजेपी सरकार क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलकर जनता की आंखों में धूल झोंककर अपनी जिम्मेदारी से पीछा छुड़ाना चाहती है। बाढ़ग्रस्त घोषित हो जलभराव वाले क्षेत्र: दीपेंद्र दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों को बाढ़ ग्रस्त घोषित करना चाहिए और लोगों को राहत देने के लिए तुरंत राहत पैकेज घोषित करना चाहिए। उन्होंने मांग की कि युद्धस्तर पर जल निकासी के प्रबंध हों, साथ ही स्पेशल गिरदावरी करके किसानों को कम से कम 60 हजार रुपए प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाए। इसके अलावा घरों, दुकानों को हुए नुकसान का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाए। मुख्यमंत्री जी को प्रदेश स्तर पर और जिला स्तर पर मॉनिटरिंग कमेटी बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि 19 सितंबर को दिशा कमेटी की बैठक का मुख्य एजेंडा जलनिकासी, राहत कार्य और मुआवजा रहेगा। उन्होंने आला अधिकारियों को निर्देश दिया कि दिशा कमेटी की बैठक में झज्जर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में जलनिकासी के लिए किये जा रहे उपायों पर एक-एक गांव की रिपोर्ट रखी जाए। इसके अलावा बाढ़ से जहां फसल बर्बाद हुई है, घरों व दुकानों को नुकसान हुआ है उनको भी सर्वे में शामिल किया जाए, ताकि बाढ़ पीड़ितों को शासन स्तर पर मुआवजा दिलाया जा सके। बैठक में अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है कि जलनिकासी के लिए कितने पंप-सेट, पाइप लाइन और बिजली कनेक्शन समेत अन्य जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए गए, कितने बिजली पॉइंट बने, मोटर और पाइपलाइन कहां-कहां उपलब्ध कराई, ड्रेनों तथा आबादी क्षेत्र में सीवर, नालों की सफाई के हालात क्या हैं। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने फसल खराबे का 7 से 15 हजार का मुआवजा घोषित किया है जो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। कांग्रेस की सरकार में दिया जाता था पंजाब से ज्यादा मुआवजा वहीं, कांग्रेस सरकार के समय पंजाब से दोगुना मुआवजा हरियाणा में दिया जाता था अब उसका उलटा हो रहा है। पड़ोसी राज्य पंजाब ने न्यूनतम 20 हजार रुपए का मुआवजा घोषित किया है केंद्र का मुआवजा उसके ऊपर अलग मिलेगा। इसलिए लोगों के मन में सवाल है कि क्या हरियाणा में बीजेपी का डबल इंजन किसान के खिलाफ हो गया है। पराली जलाने को लेकर सेटेलाइट तस्वीरों के आधार पर किसानों पर जुर्माना लगाने वाली बीजेपी सरकार सेटेलाइट से फसलों की गिरदावरी कर मुआवजा देने से क्यों कतरा रही है। केंद्र से नहीं मांगा कोई पैकेज : दीपेंद्र उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार दिल्ली में जाकर अपने हकों की बात तक नहीं उठा पाती। हरियाणा सरकार ने केंद्र से न कोई पैकेज मांगा, न केंद्र से यहां कोई पैकेज आया। बाकी प्रदेशों में स्पेशल पैकेज मिल सकता है, तो हरियाणा में क्यों नहीं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक गीता भुक्कल , दादरी से कांग्रेस प्रत्याशी रही मनीषा सांगवान, पूर्व विधायक सोमवीर, झज्जर जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय यादव, भिवानी जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप गुलिया , अमन डालावास, नितिन जांगू, विजय मंडोला, लीला समसपुर, जोरावर सांगवान आदि मौजूद रहे।

Haryana

करनाल में पुलिस की कैफे पर रेड:केबिन में छिपे मिले युवक-युवतियां, 200 रुपए प्रति घंटा लिया किराया; संचालक फरार

करनाल में आज यानी मंगलवार को पुलिस ने एक कैफे पर अचानक रेड की। मुगल कनाल इलाके में सिविल लाइन पुलिस को इंस्टा कैफे में युवक और युवतियां संदिग्ध हालत में मिले। कैफे के अंदर बने छोटे-छोटे केबिन में पर्दे और सोफे लगाए गए थे। इन केबिन का इस्तेमाल संदिग्ध गतिविधियों के लिए किया जा रहा था और इसके बदले 200 रुपए प्रति घंटे की वसूली की जाती थी। पुलिस अब युवक और युवतियों के बारे में वेरिफिकेशन कर रही है। उसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कैफे के अंदर बना रखा था प्राइवेट स्पेस पुलिस की कार्रवाई के दौरान सामने आया कि कैफे के अंदर संकरी गलियों में छोटे-छोटे केबिन बनाए गए थे। यहां बैठने के लिए पर्दों से ढके सोफे रखे हुए थे। इतनी तंग जगह थी कि कोई बाहरी व्यक्ति आसानी से अंदर दाखिल नहीं हो सकता था। खास बात यह भी रही कि इन कैफों में कॉफी या कोई किचन की सुविधा नहीं थी। सिर्फ पानी की बोतलें एक फ्रीज में रखी हुई मिलीं। यानी इन कैफों का असली मकसद सिर्फ संदिग्ध गतिविधियों के लिए स्पेस उपलब्ध कराना था। लगातार मिल रही थीं शिकायतें मुगल कनाल पर बने स्पा सेंटरों और कैफों में युवक-युवतियों के संदिग्ध रूप से समय बिताने की शिकायत पुलिस को लंबे समय से मिल रही थीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन जगहों पर गलत काम खुलेआम होते हैं, जिससे माहौल खराब हो रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सोमवार को इंस्टा कैफे पर रेड की। रेड के समय युवक और युवतियां पकड़े गए, जिनमें से युवतियां मुंह छिपाते हुए बाहर निकलीं। सिविल लाइन थाना प्रभारी रामलाल ने बताया कि छापेमारी के दौरान तीन लड़कियां और दो लड़के संदिग्ध हालत में मिले, जिन्हें वेरिफाई किया जा रहा है। वहीं, कैफे का संचालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कैफे का रजिस्टर कब्जे में ले लिया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यहां कौन-कौन आता था और किसने कैबिन बुक कराए। दुकान मालिकों को दी चेतावनी एसएचओ रामलाल ने साफ कहा कि जो भी दुकानदार ऐसे कैफे संचालकों को अपनी दुकान किराए पर देगा, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि इन कैफों के जरिए गलत कामों को बढ़ावा मिलता है। स्थानीय निवासियों ने भी प्रशासन से मांग की है कि मुगल कनाल पर बने इस तरह के सभी कैफे और स्पा सेंटरों को बंद किया जाए।

Haryana

Hisar: जासूसी मामले में ज्योति मल्होत्रा की सोमवार को कोर्ट में होगी पेशी, सौंपी जा सकती है चार्जशीट की प्रति

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की सोमवार को कोर्ट में पेशी होगी। इस दौरान ज्योति को चार्जशीट की प्रति सौंपे जाने की भी संभावना है।

Scroll to Top