रोहतक में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च:विधायक बोले-भाजपा का तोता बना चुनाव आयोग; राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तस्वीर साफ की
रोहतक में कांग्रेस जिला कमेटी की तरफ से भाजपा के खिलाफ वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा लगाते हुए कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च में स्थानीय विधायक भारत भूषण बतरा, महम विधायक बलराम दांगी और वरिष्ठ नेता चक्रवर्ती शर्मा सहित जिला प्रधान कुलदीप केडी तथा ग्रामीण प्रधान बलवान रंगा शामिल हुए। कैंडल मार्च के दौरान विधायक बीबी बतरा ने भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी ने आज जो प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हाइड्रोजन बम फोड़ा है, उसे पीएम नरेंद्र मोदी भी देख लें। डूप्लीकेट वोट कैसे बने, एक आदमी के 22 वोट कैसे हैं, यह चुनाव की मंशा को जाहिर कर रहा है। विधायक बीबी बतरा ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग आज भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है। जैसे सीबीआई और ईडी भाजपा का तोता बना हुआ है, वैसे ही चुनाव आयोग भी भाजपा का तोता बना हुआ है। कांग्रेस को एक सप्ताह दो, पूरे हरियाणा के डूप्लीकेट वोटों को साफ कर देंगे। एक घर में कैसे बन गए 102 वोट विधायक बीबी बतरा ने आरोप लगाया कि एक घर में 102 वोट कैसे बन गए। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मात्र 20 हजार वोट अधिक लेकर सरकार बनाई है। जब डूप्लीकेट वोट सामने आई हैं तो चुनाव आयोग क्यों आंखों को बंद करके बैठा है। चुनाव आयोग ने अभी तक संज्ञान क्यों नहीं लिया। वोटर कार्ड में फोटो क्यों हैं ब्लर विधायक बीबी बतरा ने आरोप लगाया कि लाखों वोट ऐसे हैं, जिनके फोटो ब्लर है। चुनाव आयोग उनके ऊपर क्यों कार्रवाई नहीं कर रहा। एक महिला के 20 वोट अलग-अलग जगह बने हुए है, उसका रिकॉर्ड चुनाव आयोग के पास है, फिर क्यों इस मामले में संज्ञान नहीं लिया। सुप्रीम कोर्ट स्वयं ले मामले में संज्ञान विधायक बीबी बतरा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को स्वयं इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए। वह सड़कों पर उतरे हुए हैं और सबूत दिखा रहे है। सुप्रीम कोर्ट का काम है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए कार्रवाई करें और चुनाव को रद्द करते हुए नए सिरे से बैलेट पेपर पर चुनाव करवाए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।



