Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

पस

Haryana

पंचकूला में सोने की नकली ईंट के साथ मां-बेटा अरेस्ट:सुनार के पास बेचने पहुंचे, शक होने पर पकड़े, पंजाब के रहने वाले

हरियाणा के पंचकूला में नकली सोने की ईंट के साथ पुलिस ने मां-बेटे को अरेस्ट किया है। अरेस्ट किए दोनों आरोपी पंजाब के मानसा के रहने वाले हैं, वर्तमान में किराए के मकान में पंचकूला रहते थे। दोनों को का आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पंचकूला के बुढनपुर निवासी मनीष वर्मा ने बताया कि उसकी गांव में हिी ज्वैलर की दुकान है। 8 सितंबर की शाम करीब 7 बजे वह मैं अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। मेरी दुकान पर एक लड़का आया, जिसने कहा कि मेरे पास पुशतैनी सोने की ईंट है, जो मेरे घर पर मेरे दादा के समय की रखी हुई थी। मुझे पैसों की जरूरत है, मैं सोने की ईंट आप को बेचना चाहता हूं। मैंने कहा कि आपका नाम क्या है तो उसने अपना नाम नीरज बताया। फिर मैंने कहा कि दिखाओ, जो आप बेचना चाहते हो तो उस लड़के ने मुझे सोने जैसे कलर का एक काफी बड़ा टुकड़ा दिखाया और कहा की ये सोने की ईंट है। शक हुआ तो जांची ईंट मुझे देख कर शक हुआ और मैंने अपनी कसौटी पर जांचा तो वह टुकड़ा सोना नहीं, कोई पीतल जैसी अलग धातु थी। वह लड़का मुझे नकली धातु की ईंट ( टुकडे़ ) को सोना बता कर बेच कर ठगी करना चाहता था। मैंने लड़के को दुकान में ही पकड़ कर बैठा लिया। फिर लड़के ने शोर मचाया तो एक महिला दुकान पर आई और उसने कहा कि यह मेरा लड़का है। महिला बाेली : हमारी पुश्तैनी ईंट महिला ने कहा कि यह हमारी पुश्तैनी सोने की ईंट है। अगर आप नहीं लेते तो हम किसी और को बेच देंगे। मैंने उस महिला का नाम पूछा उसने अपना नाम सुनीता बताया। फिर वहां पर आस पड़ोस के काफी लोग इक्टठा हो गए। उन्होंने दोनों को पकड़ लिया और कुछ देर बाद वहा पर पुलिस के कर्मचारी आ गए। दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में होंगे सभी खुलासे: ASI संदीप पंचकूला सेक्टर-14 पुलिस थाना के जांच अधिकारी ASI संदीप ने बताया कि मां-बेटे को अरेस्ट किया गया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड मांगा जाएगा। ये लोग ईंट कहां से लेकर आए थे और पहले भी कोई वारदात कर चुके हैं, इसके बारे में पूछताछ की जाएगी।

Haryana

सिरसा के 20 गांवों पर बाढ़ का खतरा:रिंग बांध के पास 5ft पानी पहुंचा; लोग बोले- प्रशासन बांध ऊंचा करने से रोक रहा

हरियाणा के सिरसा में घग्गर नदी का प्रकोप जारी है। लगातार बढ़ रहे पानी से बाढ़ का खतरा बना हुआ है। सिरसा के पनिहारी में तटबंध टूटने के बाद इसका पानी गांव नेजाडेला कलां के पास पहुंच चुका है। हालांकि, गांव के चारों ओर बने रिंग बांध ने फिलहाल इसे रोक रखा है, लेकिन जल्द ही पानी इस रिंग बांध को पार कर गांव में घुस सकता है। इससे झोपड़ा गांव भी डूबेगा और 20 गांवों का रास्ता खत्म हो जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि वे रिंग बांध को ऊंचा कर पानी को गांव की ओर आने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस पर अड़ंगा लगा रहा है। उनका कहना है कि पानी को नहीं रोका तो 2023 में आई बाढ़ जैसे हालात हो जाएंगे। वहीं, इस पर सिरसा से नायब तहसीलदार सुभाष चंद्र का कहना है कि प्रशासन की मेन भावना लोगों को बचाना है। उसके लिए प्रशासन हर कदम उठा रहा है। DC के भी सख्त आदेश हैं। सभी टीमें दिन-रात जुटी हुई है और निगरानी कर रही हैं। पनिहारी में भी घग्गर बांध को बांध दिया है। आगे दिक्कत नहीं आएगी। बाढ़ की स्थिति के PHOTOS… 2023 में आई बाढ़ से बचा लिया था बांध ग्रामीणों ने बताया है कि जुलाई 2023 में घग्गर नदी का पानी गांव में घुस आया था। गांव में बाढ़ आई थी। हालांकि, उस वक्त गांववालों ने मशीनरी की मदद से रिंग बांध को बचा लिया था। उस समय मल्लेवाला जाने वाला रास्ता भी टूट गया था, जो करीब तीन महीने बाद बना था। उस बाढ़ से करीब 20 गांवों को परेशानी हुई थी। गांववाले कहते हैं कि इस बार जो पानी की स्पीड है, उसे देखकर लगता है कि बांध बच नहीं पाएगा। फिर यह पानी केवल नेजाडेला में ही नहीं, बल्कि यहां से 3 किलोमीटर दूर झोपड़ा गांव तक मार करेगा, क्योंकि उस सारे इलाके का स्तर निचला है। पानी एयरफोर्स स्टेशन तक भी जाएगा। जिस सड़क से मल्लेवाला और आसपास के गांव वाले गुजरते हैं, वह रास्ता भी बंद हो जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि रिंग बांध वाले इस रास्ते से 20 गांवों के लोग गुजरते हैं। पनिहारी से नेजाडेला तक खेतों में बने कमरे पानी में डूब गए हैं और फसल बर्बाद हो गई। काफी नुकसान हो गया है। बाढ़ को लेकर ग्रामीणों ने ये बातें कहीं… ग्रामीणों के अनुसार प्रशासन बांध बनाने से क्यों रोक रहा ग्रामीण बताते हैं कि पनिहारी में घग्गर नदी का तटबंध टूटने से इसका पानी करीब दो किलोमीटर एरिया तय कर नेजाडेला कलां तक आ पहुंचा है। ग्रामीण इस पानी को आगे बढ़ने से रोकने के लिए गांव से मल्लेवाला जाने वाले रोड पर मिट्‌टी डालकर इसे ऊंचा कर रहे हैं। यही रास्ता गांव के लिए रिंग बांध का काम करता है। ग्रामीणों के अनुसार, घग्गर का पानी रिंग बांध के दूसरी ओर इकट्‌ठा हो रहा है। करीब 5 फुट तक जलभराव हो गया है। इससे पीछे पानी का प्रेशर बढ़ रहा है। अगर ग्रामीण पानी को यहीं रोक कर रखते हैं तो पानी पीछे की ओर ही प्रेशर डालेगा और सिरसा की ओर बरनाला रोड की ओर निकल जाएगा। पानी बरनाला रोड न पहुंचे, इसलिए प्रशासन चाहता है कि ग्रामीण अपने बांध को ऊंचा न करें, जिससे पानी इधर ही रह जाए। नेजाडेला कलां से मल्लेवाला जाने वाला रास्ता करीब 3 किलोमीटर का है। यह रास्ता ही बांध का काम करता है। यह टूटेगा तो नेजाडेला के साथ बगल का गांव झोपड़ा भी डूबेगा। साथ ही अन्य 20 गांवों को निकलने का रास्ता नहीं मिलेगा।

Haryana

कुरुक्षेत्र में सरपंच के भतीजे की डूबने से मौत:गांव में तलाशते रहे परिजन; घर के पास गड्‌ढे में मिला, 8 महीने पहले शादी हुई

कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में सरपंच के भतीजे की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। इस गड्‌ढे में टांगरी नदी का पानी भरा हुआ था। युवक 24 घंटे से लापता था। देर शाम उसका शव बरामद हो गया है। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। आज पानी उतरने पर गड्‌ढे में उसकी चप्पल दिखाई दी तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान सुखविंद्र सिंह उर्फ अंकित राणा 27 निवासी गांव गोलपुरा के रूप में हुई है। अंकित खेती-बाड़ी करता था। अंकित की शादी को महज आठ महीने ही हुए थे। अंकित पैर फिसलने से गड्‌ढे में गिर गया था। पूरी रात तलाश करते रहे परिजन सरपंच प्रतिनिधि रामपाल राणा ने बताया कि अंकित उनके बड़े भाई ओमपाल का बेटा था। कल दोपहर करीब 12 बजे से अंकित अचानक लापता हो गया था। वे रातभर उसकी तलाश करते रहे, मगर उसका कुछ पता नहीं लग पाया। आज दोपहर करीब सवा 12 बजे उसका शव घर के पास बने गड्‌ढे से बरामद हुआ। चप्पल से लगा सुराग रामपाल राणा ने बताया कि उनके घर के पास एक बड़ा गड्ढा है। इसमें कल टांगरी नदी का पानी भरा हुआ था। कल अंकित गली से गुजर रहा था तो अचानक पैर फिसलने से उसमें मुंह के बल पानी में गिर गया, लेकिन उससे बाहर नहीं आया गया। आज गड्‌ढे से पानी उतरा तो अंकित की चप्पल नजर आई। पुलिस ने निकलवाया शव उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गड्ढे से शव निकलवाया। पुलिस ने इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। इस हादसे के बाद मृतक के परिवार और गांव में गम का माहौल है।

Haryana

हरियाणा में बेटे की चाहत में विदेश जा रहे दंपत्ति:नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड में करा रहे लिंग जांच; सरकार के पास इनपुट, 9 जिलों पर STF की नजर

हरियाणा में सरकार की सख्ती से लिंग जांच गिरोह पड़ोसी राज्यों के बजाए विदेशी धरती पर सक्रिय हो गया है। बेटे की चाहत में प्रदेश की महिलाएं नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड जाकर लिंग जांच करा रही हैं। इसकी वजह और कोई नहीं, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से पड़ोसी राज्यों पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में लिंग जांच करने वाले सेंटरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। विदेशी धरती में लिंग जांच के लिए हरियाणा के लोगों की सबसे पसंदीदा जगह नेपाल हो गई है। सरकार के पास इसका इनपुट है, लेकिन विदेश में जाकर इस पर कार्रवाई करने में वह सक्षम नहीं है। एक से डेढ़ लाख ले रहा गिरोह सूत्रों की माने तो नजदीक और सस्ता होने के कारण लोग ट्रेन के जरिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से होकर नेपाल के पोखरा जा रहे हैं। यहां 5 हजार रुपए में लिंग जांच किया जा रहा है। जबकि लिंग जांच के नाम पर गिरोह के सदस्य एक से डेढ़ लाख रुपए की वसूली कर रहे हैं। श्रीलंका और थाईलैंड तक ले जाने के लिए लिंग जांच गिरोह दंपत्तियों से 30 हजार से तीन लाख रुपए तक ले रहे हैं। STF ने नौ जिलों पर नजर रखनी शुरू की विदेशी धरती पर लिंग जांच से परेशान अब स्वास्थ्य विभाग ने गर्भपात कराने पर नजर रखनी शुरू कर दी है। लिंगानुपात सुधार के लिए बनाई गई स्टेट टॉस्क फोर्स को अब 12 सप्ताह से अधिक वाली गर्भवती महिलाओं पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग को आशंका है कि विदेशों से लिंग जांच कराने के बाद प्रदेश के कई जिलों में गर्भपात का काम किया जा रहा है। 13 से 18 सप्ताह में लिंग जांच, 20 सप्ताह तक गर्भपात स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गर्भ धारण के 13 से 18 सप्ताह के बीच लिंग जांच की जाती है। जबकि सामान्य तौर से गर्भ धारण के 20 सप्ताह तक गर्भपात किया जाता है। एम.टी.पी. संशोधन कानून 2021 के तहत 12 से 20 सप्ताह तक गर्भपात के लिए एक स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा 20 से 24 सप्ताह तक गर्भपात के लिए दो महिला डाक्टरों की संस्तुति जरूरी है। इस एक्ट में महिलाओं को गर्भपात कराने के अधिकार तो दिए गए हैं लेकिन उन्हें गर्भपात के लिए लिखित कारण बताना होता है। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग के समक्ष गर्भपात को रोक पाना किसी चुनौती से कम नहीं है। गर्भपात के हुए 125 मामले दर्ज हरियाणा में अवैध गर्भपात के मामले में स्टेट टास्क फोर्स की 9 जिलों पर खास नजर है। विभाग को आशंका है कि विदेशी धरती पर लिंग जांच होने से प्रदेश में गर्भपात के मामले तेजी से बढ़ेंगे। बताया गया कि अब तक 9 जिलों में गर्भपात के करीब 125 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें सिरसा, सोनीपत, हिसार, करनाल, अंबाला, चरखी दादरी, भिवानी और पलवल जिले मुख्य हैं। इन जिलों के अधिकारियों को टास्क फोर्स की पिछली बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने फटकार लगाई थी। उन्होंने अधिकारियों को कहा है कि एमटीपी किट बेचने वाले होलसेलर्स तथा एमटीपी सेंटर्स की मॉनिटरिंग की जाए। इंस्पेक्शन के दौरान अगर यह पाया जाता है कि जिस भू्रण का गर्भपात किया गया है वह भ्रूण लडक़ी का था तो उस गर्भपात से संबंधित अल्ट्रासॉउन्ड की जांच की जाए। इस मामले में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएं। गर्भवती महिलाओं की हो रही मानीटरिंग टास्क फोर्स की बैठक में विभाग के एसीएस ने मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी (MTP) किट की बिक्री तथा गर्भवती महिलाओं की मानीटरिंग के लिए आयुष विभाग के डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई है। कहा गया है कि वे अवैध रूप से बिकने वाली एमटीपी किट के मामले में नजर रखें। आयुष डॉक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि कि वे अपने आस-पास के चार-चार गांवों में ध्यान रखें कि 12 सप्ताह से अधिक समय के गर्भ वाली कोई गर्भवती महिला अवैध रूप से गर्भपात न करवा लें। अगस्त महीने में 907 तक पहुंचा पिछले 10 वर्षों से लिंगानुपात में सुधार के लिए प्रयासरत भाजपा सरकार को अच्छी कामयाबी मिली है। 22 जनवरी 2015 में पानीपत की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के बाद से सरकार लगातार सख्ती बरत रही है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल में लिंगानुपात सुधारने के लिए विशेष अभियान चलाया गया था जो अब सैनी सरकार में पूरी रफ्तार पकड़ चुका है। पिछले वर्ष 31 अगस्त को जहां लिंगानुपात 901 था तो वहीं इस वर्ष 31 अगस्त 2025 को लिंगानुपात 907 रहा है।

Haryana

Haryana Manisha Case: सोमवार को सीबीआई गांव पहुंचेगी मनीषा मौत मामले की जांच करने; पिता के पास आया फोन

भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण की अध्यापिका मनीषा मौत मामले का सच ढूंढने अब सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन आएगी।

Haryana

करनाल में विवाहिता के साथ जुल्म:दहेज में कार व पैसों की डिमांड, ना लाने पर की मारपीट, 2021 में हुई थी शादी

करनाल की एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट, आभूषण हड़पने और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत पर थाना सेक्टर 32-33 करनाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में पति, ससुर, चाचा ससुर, देवर, फूफा ससुर और बुआ सास समेत छह लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने केस की जांच महिला मुंसि कुसुम को सौंपी है। शिकायतकर्ता विवाहता ने बताया कि उसका विवाह 15 अक्तूबर 2021 को करनाल स्थित गोल्डन मोमेंट्स पैलेस में हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था। विवाह में उसके माता-पिता ने लगभग 30 से 35 लाख रुपये खर्च किए, जो उन्होंने रिश्तेदारों और दोस्तों से उधार लेकर जुटाए थे। विवाह में आभूषण, उपहार और घरेलू सामान भी दिए गए थे, जो बाद में ससुराल वालों के पास ही रह गया। क्रेटा कार और पैसों की लगातार डिमांड विवाह के तुरंत बाद ही पति और ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया। उन्होंने गिफ्ट की क्वालिटी को लेकर ताने दिए और खुलकर कहा कि उन्हें दहेज में क्रेटा कार की उम्मीद थी। कार और पैसों की मांग पूरी न होने पर शिकायतकर्ता को बार-बार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। पति ने बनाया दूरी, देवर ने की छेड़छाड़ पीड़िता का आरोप है कि उसका पति हमेशा उपेक्षा और रूखे व्यवहार से पेश आया। शारीरिक संबंध भी उसकी सहमति के बिना बनाए जाते थे। दूसरी ओर देवर ने कई बार अश्लील टिप्पणियां कीं, निजी सामान उठाया और छेड़छाड़ की। विरोध करने पर पति ने भी कोई सहयोग नहीं किया बल्कि धमकी दी कि बात बाहर निकली तो घर से निकाल दिया जाएगा। पारिवारिक झगड़े में बुआ सास ने थप्पड़ मारा 3 जुलाई 2022 को पारिवारिक बैठक में बुआ सास ने शिकायतकर्ता को सबके सामने थप्पड़ मारा। पति ने भी इसमें कोई आपत्ति नहीं जताई। इस घटना के बाद महिला ने महिला प्रकोष्ठ में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई, लेकिन हालात नहीं बदले। त्योहारों पर अपमान और आर्थिक दबाव विवाहिता की शिकातय के मुताबिक ससुराल पक्ष ने हमेशा त्योहारों और खास मौकों पर पैसे और कार की मांग की। मांग पूरी न होने पर अपशब्द कहे गए और त्योहार खराब किए गए। बीमारी के समय भी पति ने इलाज तक नहीं कराया। यहां तक कि विवाह पंजीकरण और आधार कार्ड अपडेट के लिए महिला के दस्तावेज भी फाड़ दिए गए। आभूषण बैंक लॉकर से निकाल लिए गए शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि 24 जून 2024 को पति ने बैंक लॉकर से उसके आभूषण निकाल लिए। इसके बाद ससुराल वालों ने साफ कह दिया कि अब यह इस्त्रीधन उनकी संपत्ति है और कभी वापस नहीं किया जाएगा। धमकी दी कि झूठे मामलों में फंसा देंगे महिला का कहना है कि उसने जब महिला प्रकोष्ठ और मध्यस्थता केंद्र में गुहार लगाई तो ससुराल पक्ष ने धमकी दी कि यदि कार्रवाई की तो न सिर्फ इस्त्रीधन नहीं मिलेगा बल्कि पूरे परिवार को झूठे मामलों में फंसा देंगे या जान से मार देंगे। एफआईआर में ये धाराएं लगाई गईं महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति ओमप्रकाश समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच महिला अधिकारी कुसुम को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Haryana

हिसार में चार लोगों उम्रकैद की सजा:अंडे के पैसों के विवाद में की थी युवक की हत्या, 50-50 हजार का जुर्माना लगाया

हिसार में एडीजे खत्री सौरभ की कोर्ट ने अंडे के पैसों के विवाद में हुई हत्या के मामले में चार दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। दोषी राहुल उर्फ गच्चा, राहुल खबरी, साहिल उर्फ बब्बू और साहिल उर्फ दाड़ी पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। घटना 10 जून 2022 की है। सातरोड़ निवासी सतीश अपने दोस्तों के साथ दिल्ली रोड पर एक शोरूम के सामने अंडे खाने गया था। वहां अंडों के पैसों को लेकर विवाद हो गया। कुछ देर बाद चारों आरोपी एक बाइक पर आए। राहुल खबरी ने सतीश की छाती पर चाकू से वार किया। साहिल उर्फ दाड़ी ने भी उसी चाकू से सतीश के पेट और पीठ पर हमला किया। साहिल उर्फ बब्बू और राहुल उर्फ गच्चा ने ईंटों से हमला किया। पिता नगर निगम में कर्मचारी मृतक के पिता विजय नगर निगम में अस्थाई सफाई कर्मचारी हैं। उनकी शिकायत पर अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। घायल सतीश को नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जिला अदालत ने शुक्रवार को आरोपियों को सजा सुनाई है।

Haryana

सोनीपत में बाइक लूट कर भागा युवक गिरफ्तार:भिगान टोल के पास की थी वारदात; दोस्तों के साथ गाड़ी में आया

सोनीपत जिले की थाना मुरथल पुलिस ने युवक से मोटरसाइकिल छीनने की घटना में शामिल दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल निवासी शास्त्री कॉलोनी, सोनीपत के रूप में हुई है। शिकायतकर्ता शमशेर निवासी गाँव बुआना, जींद ने 21 अगस्त को थाना मुरथल में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह समालखा से जींद जा रहा था। जब वह भिगान टोल से आगे मन्नत हवेली के पास पहुंचा, तो उसने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके एक पान बीड़ी की दुकान से सिगरेट ली और फोन चार्ज पर लगाकर अपनी मोटरसाइकिल के पास आकर सिगरेट पीने लगा। लगभग 2:15 बजे, एक सफेद रंग की कार से दो लड़के उतरे। उनमें से एक लड़के ने मुंह पर कपड़ा लपेट रखा था। उसने शमशेर को थप्पड़ मारा। जब शमशेर दुकान से वापस अपनी मोटरसाइकिल के पास आया और चलने के लिए तैयार हुआ, तो उन दोनों लड़कों ने उससे उसकी मोटरसाइकिल की चाबी छीन ली और उसे दो-तीन थप्पड़ मारे। मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए लड़का शमशेर की मोटरसाइकिल लेकर दिल्ली की तरफ भाग गया, जबकि दूसरा लड़का अपनी गाड़ी लेकर दिल्ली की तरफ भाग गया। इस घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना मुरथल में मामला दर्ज किया गया था। थाना मुरथल की जांच टीम के उप निरीक्षक सतीश ने बताया कि घटना में शामिल आरोपी आशु निवासी गढ़ी उजाले खां, गोहाना को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। अब, अन्य आरोपियों की तलाश करते हुए, पुलिस ने घटना में शामिल दूसरे आरोपी राहुल निवासी शास्त्री कॉलोनी, सोनीपत को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Haryana

कैथल में मोटरसाइकिल सवार युवक से लूट:मोटरसाइकिल लूटकर भागे तीन नकाबपोश, सिल्लाखेड़ा ड्रेन के पास हुई वारदात

कैथल में खनौरी रोड बाइपास पर वाहन लूटने की घटना सामने आई है। बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश तीन आरोपी एक युवक की मोटरसाइकिल लूटकर ले गए। हालांकि उसने बचाव का काफी प्रयास किया, लेकिन सामने तीन युवक होने के कारण वह उनका मुकाबला नहीं कर सका। इस संबंध में युवक शहर थाना में शिकायत लेकर पहुंचा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रेलवे अंडरपास से थोड़ा आगे पहुंचा युवक युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका नाम प्रदीप है और वह शक्ति नगर में रहता है। 24 अगस्त को शाम करीब सात बजे वह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम से खनौरी रोड पर जा रहा है। जब वह रेलवे अंडरपास से थोड़ा आगे सिल्लाखेड़ा ड्रेन के नजदीक पहुंचा तो पीछे से तीन बाइक सवार युवक आए। मुंह ढककर आए थे आरोपी आरोपियों ने आते ही उसका रास्ता रोक लिया। सभी आरोपियों ने अपने मुंह ढके हुए थे। मुंह पर मास्क और कपड़े लगाए हुए थे। आरोपियों ने उसकी मोटरसाइकिल के आगे अपनी बाइक रोक दी। उसके बाद जबरदस्ती करते हुए उसकी मोटरसाइकिल लूटकर ले गए। उसने मोटरसाइकिल बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन असफल रहा। शिकायतकर्ता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और मोटरसाइकिल वापस दिलाने की मांग की। शहर थाना की एसएचओ गीता ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Scroll to Top