पंचकूला में सोने की नकली ईंट के साथ मां-बेटा अरेस्ट:सुनार के पास बेचने पहुंचे, शक होने पर पकड़े, पंजाब के रहने वाले
हरियाणा के पंचकूला में नकली सोने की ईंट के साथ पुलिस ने मां-बेटे को अरेस्ट किया है। अरेस्ट किए दोनों आरोपी पंजाब के मानसा के रहने वाले हैं, वर्तमान में किराए के मकान में पंचकूला रहते थे। दोनों को का आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पंचकूला के बुढनपुर निवासी मनीष वर्मा ने बताया कि उसकी गांव में हिी ज्वैलर की दुकान है। 8 सितंबर की शाम करीब 7 बजे वह मैं अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। मेरी दुकान पर एक लड़का आया, जिसने कहा कि मेरे पास पुशतैनी सोने की ईंट है, जो मेरे घर पर मेरे दादा के समय की रखी हुई थी। मुझे पैसों की जरूरत है, मैं सोने की ईंट आप को बेचना चाहता हूं। मैंने कहा कि आपका नाम क्या है तो उसने अपना नाम नीरज बताया। फिर मैंने कहा कि दिखाओ, जो आप बेचना चाहते हो तो उस लड़के ने मुझे सोने जैसे कलर का एक काफी बड़ा टुकड़ा दिखाया और कहा की ये सोने की ईंट है। शक हुआ तो जांची ईंट मुझे देख कर शक हुआ और मैंने अपनी कसौटी पर जांचा तो वह टुकड़ा सोना नहीं, कोई पीतल जैसी अलग धातु थी। वह लड़का मुझे नकली धातु की ईंट ( टुकडे़ ) को सोना बता कर बेच कर ठगी करना चाहता था। मैंने लड़के को दुकान में ही पकड़ कर बैठा लिया। फिर लड़के ने शोर मचाया तो एक महिला दुकान पर आई और उसने कहा कि यह मेरा लड़का है। महिला बाेली : हमारी पुश्तैनी ईंट महिला ने कहा कि यह हमारी पुश्तैनी सोने की ईंट है। अगर आप नहीं लेते तो हम किसी और को बेच देंगे। मैंने उस महिला का नाम पूछा उसने अपना नाम सुनीता बताया। फिर वहां पर आस पड़ोस के काफी लोग इक्टठा हो गए। उन्होंने दोनों को पकड़ लिया और कुछ देर बाद वहा पर पुलिस के कर्मचारी आ गए। दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में होंगे सभी खुलासे: ASI संदीप पंचकूला सेक्टर-14 पुलिस थाना के जांच अधिकारी ASI संदीप ने बताया कि मां-बेटे को अरेस्ट किया गया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड मांगा जाएगा। ये लोग ईंट कहां से लेकर आए थे और पहले भी कोई वारदात कर चुके हैं, इसके बारे में पूछताछ की जाएगी।









