Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

पस

Haryana

घर से डेढ़ किलोमीटर दूर मिली प्लम्बर की बॉडी:2 महीने पहले लव-मैरिज की; सुबह काम के लिए निकला; बाइक और मटर-पनीर पास पड़े मिले

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 26 साल के युवक का शव उसके घर से डेढ़ किलोमीटर दूर बरामद हुआ। युवक सुबह काम के लिए अपनी बाइक पर कुरुक्षेत्र आया था। देर रात समसीपुर रोड पर रजबाहे के पास उसका शव पड़ा मिला। शव के पास से उसकी बाइक बरामद हुई। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान समसीपुर गांव के रहने वाले रविंद्र उर्फ रवि उर्फ भोलू के रूप में हुई। रवि प्लम्बर का काम करता था। करीब 2 महीने पहले रवि ने लव मैरिज की थी। शव के पास से खाने-पीने चीज, मटर पनीर सब्जी, 15 रुपए और एक बैग भी मिला। 5 बजे काम के लिए निकला रवि सुबह करीब 5 बजे अपनी बाइक पर काम करने के लिए निकला था। देर रात रजबाहे के पास बाइक और शव को देखकर राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को सूचना दी। थाना केयूके पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सुबह होगा पोस्टमॉर्टम थाना केयूके के SHO दिनेश कुमार ने बताया कि सुबह शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। रवि के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Haryana

फरीदाबाद में बदमाशों ने ज्वेलर को लूटा:जेवरात और पैसों का बैग छीना, बाइक पर सवार होकर आए , कार का शीशा तोड़ा

फरीदाबाद के गांव सीकरी में यूपी कोशीकला के रहने वाले एक ज्वेलर्स से अपाचे बाइक पर आए तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर पैसों और सोने -चांदी के जेवरात का बैग छीन लिया। वारदात को अंजाम उस समय दिया गया जब ज्वेलर दुकान बंद कर अपनी आल्टो कार में बैठकर घर के लिए निकल रहा था। बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में इस लूट की घटना को अंजाम दिया।बैग में एक लाख रूपए और सोने-चांदी के जेवरात रखे हुए थे। यूपी कोशीकला के रहने वाले महेश सोनी पिछले लगभग 30 सालों से बल्लभगढ़ के गांव सीकरी के बाजार में अपनी ज्वेलर्स की दुकान चला रहे है। बुधवार की शाम को 7 बजे के करीब उन्होंने अपने ड्राइवर राकेश सोनी के साथ दुकान को बंद किया। जिसके बाद वह हाथ मे बैग लेकर करीब 70 मीटर दूर खड़ी आल्टो कार की तरफ चल दिए। जब वह आल्टो कार में बैठे ही थे और ड्राइवर ने कार स्टार्ट किया। तभी अचानक से अपाचे बाइक पर तीन युवक आ गए, जिनमें से एक बाइक चला रहा था और दो उसके पीछे बैठे हुए थे। जिनमें से दो बदमाश बाइक से नीचे उतरे और उनमें से एक ने देसी कट्‌टे के बट से आल्टो कार का शीशा तोड़कर महेश सोनी से हथियार के बल पर बैग छीन लिया। जिसके बाद दोनों अपाचे बाइक पर बैठकर फरार हो गए। कार का शीशा तोड़ने के दौरान महेश सोनी को चोट लग गई। लूट की सूचना मिलते ही सीकरी पुलिस चौकी और सेक्टर 58 थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। जिसमें दो युवकों को रैकी करते हुए देखा गया है। सेक्टर 58 थाना SHO विनोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस तीनों आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।

Haryana

यमुना में उफान: चेतावनी के पास पहुंचा जलस्तर, भूमि कटाव तेज; सिंचाई विभाग ने जेई व बेलदारों की छुट्टी की रद्द

पहाड़ों पर बारिश के बाद हथिनीकुंड बैराज से हर घंटे में अलग-अलग पानी छोड़ा जा रहा है।

Haryana

Bhiwani Murder: तीन दिन से लापता प्राइवेट स्कूल टीचर की गला रेतकर हत्या, सिंघानी में नहर के पास मिला शव

लोहारू क्षेत्र के गांव सिंघानी में बुधवार सुबह नहर के पास एक 19 वर्षीय महिला शिक्षिका का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

Scroll to Top