हरियाणा में पांव पसार रहा डेंगू: 400 पार पहुंची मरीजों की संख्या, यह जिला है हॉट-स्पॉट
लगातार हो रही बारिश से हरियाणा में डेंगू और मलेरिया के मामले बढ़ने लगे हैं।
लगातार हो रही बारिश से हरियाणा में डेंगू और मलेरिया के मामले बढ़ने लगे हैं।
हरियाणा में बारिश से कई जिलों में नहरें ओवरफ्लो हैं जिस वजह से पानी अब रिहायशी इलाकों में पहुंच रहा है।
मनीषा मौत मामले की जांच अब सीबीआई ने अपने हाथों में ले ली है।
हरियाणा के भिवानी में लेडी टीचर मनीषा (19) की मौत के मामले में आखिर CBI टीम जांच करने भिवानी पहुंच गई है। टीम 4 दिन से मनीषा के परिवार के संपर्क में थी। दो बार फोन करके मनीषा के पिता संजय को कहा था-हम जल्द पहुंच रहे हैं। 20 अगस्त को सीएम नायब सिंह सैनी ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की परिजनों की मांग मान ली थी। उसी के बाद 21 अगस्त को मनीषा का संस्कार हो सकता है। 11 अगस्त को लापता हुई मनीषा का शव 13 अगस्त को खेतों से मिला था। 8 दिन तक धरने-प्रदर्शन चले। 2 सितंबर को मनीषा का परिवार चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री के निवास स्थान पर मुलाकात की थी और करीब आधा घंटे तक यह मुलाकात चली थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सीबीआई जांच में तेजी लाने व निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद सीबीआई की टीम बुधवार को भिवानी पहुंची और मनीषा की मौत मामले में जांच शुरू की।
हरियाणा व पंजाब में AAP एमएलए हरमीत सिंह पठानमाजरा की तलाश में पंजाब की सीआईए पुलिस जुटी हुए है। मंगलवार की देर रात पंजाब पुलिस के डीएसपी लेवल तक के अधिकारी डबरी गांव में पहुंचे। उनके साथ एनकाउंटर स्पेशलिस्ट DSP विक्रमजीत बराड़ भी नजर आए। पंजाब पुलिस की 5 गाड़ियों में सवार टीमों ने देर रात करीब 11 बजे करनाल जिले गांव डबरी में पहुंची। यहां पहुंचने ही टीम ने गांव के सरपंच को बुलाकर गांव में पंचायत द्वारा लगाए गए CCTV कैमरों को खंगाला। पूर्व सरपंच लाडी के घर के पास कैमरे चेक करने बाद टीम ने गांव के अन्य स्थानों के भी सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया है। ताकि कोई इनपुट मिल जाए, क्योंकि न तो अभी तक एमएलए का सुराग लगा है और न ही उनके रिश्तेदार जो कि उनके रिश्ते में साडू लगते है गांव के पूर्व सरपंच गुरनाम लाडी का कुछ पता चल पाया है। उनका मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। इसके अलावा करनाल के कैमरों को भी खंगाला गया है। सरपंच बोले जानकारी नहीं डबरी गांव के मौजूदा सरपंच सुरेश कुमार ने बताया कि देर रात को टीम ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला था। मैं पुलिस के साथ अंदर नहीं था, इसलिए मुझे नहीं पता कि क्या क्या फुटेज चेक की गई है। अब बड़े बडे अधिकारी पंजाब से आए हुए है। अब पूर्व सरपंच कहां गए है और एमएलए कहां गए है इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है। पुलिस आई हुई है पुलिस अपना काम कर रही है। पंजाब पुलिस ने सदर थाना में दी शिकायत मंगलवार शाम को पंजाब के एमएलए हरमीत सिंह व पूर्व सरपंच के खिलाफ पंजाब की सीआईए पुलिस ने करनाल के सदर थाना में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और पुलिस पार्टी पर फायरिंग व पथराव की शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत में बताया कि हम मंगलवार अल सुबह करीब 5 बजे एमएलए हरमीत सिंह को पकड़ने के लिए करनाल के डबरी गांव में पूर्व सरपंच गुरनाम सिंह लाडी के घर पर रेड की गई थी। जिसके बाद उसको गिरफ्तार किया गया, लेकिन जब उसको पटियाला लेकर जाने लगे तो ग्रामीणों ने उनके ऊपर पथराव किए व हवाई फायर किए। जिसके बाद MLA मौके से फरार हो गया। पंजाब पुलिस की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजन बोले टीम लंगर चख कर अपने साथ लेकर गई MLA को ग्रामीणों व पूर्व सरपंच गुरनाम लाडी पत्नी ने बताया कि कोई भी पथराव नहीं किया गया। यहां सुबह पंजाब पुलिस की टीम दीवार फांदकर उनके घर में घुसी। हमने उनसे आराम से बात की। इस दौरान उन्होंने लंगर भी चखा। उसके बाद वो MLA को अपने साथ लेकर गए, पुलिस वालों ने ही विधायक को अपनी गाड़ी में उनके साथ आने कहा यहां पर किसी ने भी उनका विरोध नहीं किया, न ही किसी ने पत्थराव किया और न ही कोई हवाई फायर किए गए।
पहाड़ों में लगातार हो रही बरसात ने यमुना में पानी के स्तर को बढ़ा दिया है। आज हथिनीकुंड बैराज से 3.11 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिसके बाद करनाल प्रशासन ने इंद्री हल्के में यमुना से सटे इलाकों में अलर्ट जारी किया है। कुछ ही घंटों में पानी इंद्री इलाके में पहुंच जाएगा, जिससे पानी आसपास के गांवों घुस सकता है। पानी का लेवल बढ़ने के बाद धनौरा एस्केप नाले में यमुना का पानी घुस गया। जिससे पानी पुल के उपर से क्रॉस कर गया।कई कई फुट तक पानी है। शेरगढ़ टापू के नाले पर बना यह पूल यूपी को हरियाणा से जोड़ता है और हजारों वाहनों का आवागमन यहां से होता है, पुल पर पानी आने से वाहनों के आवागमन पर ब्रेक लग जाते है। हालात यह हो जाते है कि लोगों को अपनी कार, बाइक और साइकिल को पुल से क्रॉस करवाने के लिए ट्रैक्टर-ट्राली जैसे वाहनों का सहारा लेना पड़ता है और उसके लिए उन्हें 50 से 150 रुपए तक किराया चुकाना पड़ता है। हालांकि इंद्री के एमएलए इस समस्या को विधानसभा में भी उठा चुके है, लेकिन उसके बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। मौसम में आई गिरावट रविवार की आधी रात से ही करनाल जिला के अलग-अलग इलाकों में बरसात हो रही है। सितंबर के पहले दिन मौसम विभाग ने जिले के लिए खास अपडेट जारी किया है। सोमवार को करनाल में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। विभाग के मुताबिक आसमान में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 28 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा है। बारिश दर्ज नहीं हुई, लेकिन नमी का स्तर बेहद ऊंचा रहा। मौसम विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि फिलहाल किसी तरह की चेतावनी या अलर्ट जारी नहीं किया गया है। यानी भारी बारिश का खतरा नहीं है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह बदलाव मानसून की सक्रियता का नतीजा है। किसानों और आम लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम के अनुरूप अपनी योजना बनाएं और बरसात के दौरान सावधानी बरतें। प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर इंद्री एसडीएम अशोक मुंजाल ने बताया कि यमुना से सटे इलाकों में अलर्ट जारी किया हुआ है। साथ ही प्रशासनिक अधिकारी मौके का भी मुआयना कर रहे है। प्रशासन हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। मैने विधानसभा में उठाई है पुल की मांग इंद्री के एमएलए रामकुमार कश्यप का कहना है कि मैने शेरगढ़ टापू की पुलिया की समस्या को विधानसभा में भी उठाई थी। जिसको लेकर प्रपोजल भी भेजा हुआ है, जल्द ही इस पर संज्ञान लिया जाएगा, ताकि वर्षो पुरानी समस्या का समाधान हो सके। इसके अतिरिक्त हथनीकुंड बैराज से पानी छोड़ा गया है, जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए गए है।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में आयोजित साइक्लोथॉन का नेतृत्व किया।
हरियाणा के भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण की लेडी टीचर मनीषा (19) की मौत का सच ढूंढने अब सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) आएगी। मनीषा के पिता संजय ने बताया कि उनके पास CBI के अधिकारी का फोन आया। जिन्होंने सोमवार तक आने की बात कही है। पिता ने कहा कि अब CBI की जांच शुरू होने के बाद ही कुछ कहेंगे। 20 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मनीषा की मौत का केस सीबीआई को सौंपने की घोषणा की थी। उसी के बाद 21 अगस्त को मनीषा के शव का संस्कार हुआ था। इस बीच सिंघानी गांव के खेतों में जहां 13 अगस्त को मनीषा का शव मिला था, उस स्पॉट पर बरसात का पानी भर चुका है। स्थानीय पुलिस ने यहां रिफ्लेक्टिंग पट्टी लगाकर घेरा बनाया था, ताकि CBI मौका देख सके। पिछले 17 दिन में कई बार बरसात हो चुकी है। दो दिन पहले यहां पानी जमा हो गया था। ऐसे में स्पॉट पर कोई सुराग मिलेगा, यह कहना अभी मुश्किल होगा। जानिये…लोकल पुलिस क्या-क्या सबूत व रिपोर्ट्स CBI को सौंपेगी.. सुसाइड नोट की कॉपी… स्पॉट पर मिट चुके धब्बे, एसपी बोले- हमारे पास मौके की वीडियोग्राफी सिंघानी के जिस खेत में मनीषा का शव मिला था, वो वारदात का स्पॉट है। पुलिस ने यहां पतली पट्टी से घेरा बनाकर प्रिजर्व किया गया था। हालांकि निगरानी के लिए पुलिस कर्मी तैयार नहीं रहे। इसी बीच बरसात की वजह से यहां काफी कुछ बदल चुका है। एसपी सुमित कुमार के मुताबिक मौके की पूरी वीडियोग्राफी व फोटो पुलिस के पास मौजूद हैं। स्कूल से डेढ़-दो किलोमीटर दूर मिला था शव मनीषा जिस प्ले वे स्कूल में पढ़ाती थी, उससे घटनास्थल करीब डेढ़-दो किलोमीटर दूर है। गांव सिंघानी से सिवानी की तरफ जाने वाले मार्ग पर करीब डेढ़-दो किलोमीटर चलने के बाद एक नहर आती है। उसके साथ से कच्चा रास्ता जाता है। उस पर करीब 100 मीटर चलने के बाद वह घटनास्थल है, जहां पर मनीषा का शव मिला था। मनीषा का शव कच्चे रास्ते के पास ही खेत के एक कोने में पड़ा हुआ था। हालांकि जिस एरिया में मनीषा का शव था, वहां पर फसल भी काफी कम थी।
पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखाई देने लगा है।
डेरा सच्चा सौदा में नाबालिग बच्ची की कथित अवैध हिरासत को लेकर पिता हाईकोर्ट पहुंचा।