Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

रदद

Haryana

रोहतक में मगन सुहाग सुसाइड केस:दिव्या को हाई कोर्ट से 9 बिंदुओं पर मिली जमानत, उल्लंघन करने पर होगी रद्द

रोहतक में मगन सुहाग सुसाइड केस में आरोपी दिव्या को हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। हाई कोर्ट ने 9 बिंदुओं पर दिव्या को नियमित जमानत दी है। साथ ही निर्देश दिए कि अगर दिव्या निर्देशों का उल्लंघन करती है तो उसकी जमानत को रद्द किया जा सकता है। गांव डोभ निवासी मगन सुहाग ने 18 जून को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले मगन ने वीडियो बनाकर अपनी मौत के लिए पत्नी दिव्या व महाराष्ट्र पुलिस के सिपाही दीपक को जिम्मेदार ठहराया था। इस मामले में दिव्या की जमानत याचिका पर रोहतक एडिशनल सेशन कोर्ट में 4, 8, 9,11 व 19 सितंबर को सुनवाई हुई, जिसमें याचिका को खारिज कर दिया गया। अब हाई कोर्ट से जमानत मंजूर हुई है। दिव्या को इन बिंदुओं पर मिली जमानत हाई कोर्ट ने दिव्या को जमानत देते हुए 9 बिंदु निर्धारित किए हैं, जिनमें याचिकाकर्ता सुनवाई के दौरान साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ नहीं करेगा। याचिकाकर्ता अभियोजन पक्ष के गवाहों पर दबाव नहीं डालेगा व उन्हें डराएगा नहीं। याचिकाकर्ता प्रत्येक निर्धारित तिथि पर ट्रायल कोर्ट के समक्ष उपस्थित होगा, जब तक कि उसे न्यायालय के किसी विशिष्ट आदेश द्वारा छूट न दी जाए। हाई कोर्ट के अनुसार याचिकाकर्ता उस अपराध के समान कोई अपराध नहीं करेगा, जिसका वह आरोपी है या जिसके लिए वह दोषी है। जिस पर उस पर संदेह है। याचिकाकर्ता मामले के तथ्यों से परिचित किसी भी व्यक्ति को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मजबूर, प्रेरित, धमकी या वादा नहीं करेगा, जिससे वह न्यायालय या किसी पुलिस अधिकारी के समक्ष ऐसे तथ्यों का खुलासा करने से विमुख हो जाए या किसी भी तरीके से साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ करे। हाई कोर्ट के अनुसार याचिकाकर्ता किसी भी तरह से अपनी स्वतंत्रता का दुरुपयोग नहीं करेगी। याचिकाकर्ता को अपना पता और मोबाइल नंबर एक हलफनामे के माध्यम से ट्रायल कोर्ट को देना होगा और ट्रायल समाप्त होने तक उसमें कोई परिवर्तन नहीं करना होगा। यदि किसी कारणवश वह उपरोक्त में से किसी में भी परिवर्तन करना चाहती है तो ऐसा केवल ट्रायल कोर्ट को पूर्व सूचना देने के बाद ही किया जाएगा। याचिकाकर्ता को ट्रायल कोर्ट की पूर्व अनुमति के बिना देश नहीं छोड़ना होगा। ट्रायल कोर्ट व ड्यूटी मजिस्ट्रेट याचिकाकर्ता को रिहा करते समय कोई अन्य शर्त लगा सकता है, जो उचित समझे। हाई कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि उपरोक्त शर्तों का कोई उल्लंघन होता है तो राज्य को इस आदेश द्वारा याचिकाकर्ता को दी गई जमानत को रद्द करने की मांग करने की स्वतंत्रता होगी। दिव्या के वकील ने जमानत के लिए दी यह दलील दिव्या के वकील राहुल सिंगला ने जमानत के लिए हाईकोर्ट में लगाई याचिका में कहा कि दिव्या 3 महीने 5 दिन से हिरासत में है। सह-अभियुक्त दीपक, जो उसका दोस्त बताया जा रहा है, उसे 9 जुलाई को अंतरिम जमानत दी गई थी, जिसकी पुष्टि 4 सितंबर को हुई। दिव्या का पति मगन नशे का आदी और बेरोजगार था, उसकी कमाई की मांग करता था। वकील राहुल सिंगला ने याचिका में कहा कि दिव्या के खिलाफ ऐसा कोई आरोप नहीं है जिससे उसका मामला धारा 45 बीएनएस के तहत परिभाषित उकसावे की परिभाषा के अंतर्गत आता हो। वीडियो फुटेज की अभी तक कोई एफएसएल रिपोर्ट नहीं है। चालान 28 अगस्त को पेश किया गया है, आरोप अभी तय होने बाकी हैं और कुल 20 अभियोजन पक्ष के गवाह। वह किसी अन्य मामले में शामिल नहीं है।

Haryana

Haryana: पीएम मोदी इस दिन कर सकते हैं हरियाणा का दौरा, सोनीपत में रद्द हुआ था प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गीता जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र आ सकते हैं।

Haryana

HSVP ने बदले ई-नीलामी के नियम: रद्द भूखंडों की 2 माह में फिर से होगी बोली, सरेंडर वाली राशि में भी होगी कटाैती

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने ई-नीलामी के नियमों में बदलाव किया है।

Haryana

पहले दिन ही लाडो-लक्ष्मी एप के 1 लाख+ डाउनलोड:21 लाख महिलाएं 2100 रुपए की हकदार, 6 स्टेप में आवेदन; रद्द होने का अलर्ट आएगा

हरियाणा सरकार ने 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय लाडो लक्ष्मी एप लॉन्च कर दिया। पंचकूला में मुख्य कार्यक्रम में CM नायब सैनी खुद पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान ही आंकड़ा सामने आया कि 50 हजार लोगों ने ये एप डाउनलोड कर लिया है। शाम होते-होते ये आंकड़ा 1 लाख को पार कर गया। योजना के लिए एक मोबाइल नंबर से 25 आवेदन किए जा सकते हैं। इसमें 23 से 60 साल के बीच की महिलाओं को 2100 रुपए महीना मिलेंगे। 1 लाख तक वार्षिक आय वाले परिवार की महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकती हैं। परिवार पहचान पत्र (PPP) के मुताबिक हरियाणा में यह आंकड़ा करीब 21 लाख है। एप ओपन करने के बाद 6 स्टेप में आवेदन कर सकते हैं। उधर, एप के बारे में सीएससी सेंटर संचालकों का कहना है कि यह एक सरल एप है। इसलिए लोग खुद ही अपनी डिटेल एप पर भर रहे हैं। वहीं, सत्यापन के 1 महीने बाद खाते में पैसा आना शुरू होगा। खाली पड़े रहे CSC सेंटर लॉन्चिंग के बाद एप को डाउनलोड करने वालों की संख्या बढ़ गई है। रजिस्ट्रेशन के लिए लोग सीएससी सेंटर न जाकर खुद ही अपने मोबाइल से फॉर्म भर रहे हैं। इस कारण सीएससी सेंटर गुरुवार को खाली रहे, जबकि सेंटर संचालकों को आज भीड़ आने की उम्मीद थी। अब समझें…एप डाउनलोड करने से लेकर फाइनल तक के स्टेप आवेदन की स्थिति एप पर देखें इसके बाद निवास प्रमाण पत्र विवरण, जिसमें आवेदक की वैवाहिक स्थिति, क्या आप हरियाणा के निवासी हैं, क्या आपके पास हरियाणा सरकार द्वारा जारी निवासी प्रमाण पत्र है और निवास प्रमाण पत्र संख्या लिखने के बाद आवेदन को सत्यापित करना है। इसके बाद आवेदन की स्थिति भी एप पर देख सकते हैं। सत्यापन के बाद पैसा आने में 1 महीना लगेगा सभी पंजीकृत आवेदन नागरिक संसाधन सूचना विभाग (CRID) को भेजे जाएंगे। क्रिड 15 दिनों में परिवार पहचान पत्र (PPP) और अन्य वेरिफिकेशन सिस्टम से मिलान कर विवरण का सत्यापन करेगा। इसके बाद क्रिड पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार कर उन्हें SMS भेजेगा। एसएमएस में पूछा जाएगा कि आवेदक 2100 रुपए प्रति माह ही लेना चाहती हैं या इससे कम। इसकी पुष्टि होने पर अगले महीने से लाभार्थी को योजना का लाभ मिलने लगेगा। यानी जो अब आवेदन कर रहे हैं, उन्हें नवंबर में ही पैसा मिलेगा। तीसरे फेज में 47 लाख महिलाएं होंगी पात्र प्रदेश सरकार इस योजना के लिए धीरे-धीरे तीन फेज में लागू करेगी। पहले फेज में एक लाख आय वाली महिलाओं को शामिल किया गया है। इसके तहत 20 से 21 लाख महिलाएं हैं। वहीं दूसरे फेज में उम्मीद है कि 1 लाख 80 हजार रुपए वार्षिक पारिवारिक आय वाली महिलाओं को शामिल किया जाए। योजना के तीसरे फेज में वार्षिक सीमा 3 लाख रुपए तक हो सकती है। यह फेज साल 2028-29 के आसपास शुरू किया जा सकता है। PPP के अनुसार तीन लाख रुपए वार्षिक तक आय वाले परिवारों की महिलाओं की वर्तमान संख्या 46 लाख 62 हजार हैं। अगले 3 साल में यह आंकड़ा 47 लाख के पार होने का अनुमान है। ———————————————- हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना एप लॉन्च:CM बोले- 50 हजार महिलाएं डाउनलोड कर चुकीं, सीधे खाते में आएंगे ₹2100 हरियाणा सरकार ने आज पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना (DDLLYP) का मोबाइल एप लॉन्च किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इसे महिलाओं के लिए ऐतिहासिक पहल बताया और कहा कि यह एप प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए मील का पत्थर साबित होगा। (पूरी खबर पढ़ें)

Haryana

जम्मू रेलखंड पर ट्रेन संचालन 5वें दिन भी ठप:51 ट्रेनें रद्द, कई को अंबाला से चलाया जाएगा, पुलों की मरम्मत युद्धस्तर पर जारी

जम्मू रेलखंड पर हाल ही में हुई तकनीकी समस्याओं के कारण लगातार ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, जबकि कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट या शॉर्ट ऑरिजिनेट किया जा रहा है। पांचवे दिन भी जम्मू की तरफ ट्रेन संचालन शुरू नहीं हो पाया है। हालांकि रेलवे द्वारा बीच रास्ते के रेल पुलों की मरम्मत युद्धस्तर पर की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही ये पुल दुरुस्त हो जाएंगे और ट्रेनों का संचालन फिर से सुचारु रूप से शुरू किया जा सकेगा। अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार झा ने बताया कि सोमवार को जम्मू की ओर जाने वाली 54 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस का संचालन अंबाला से ट्रेन नंबर 12237 वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और 12238 जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा का संचालन अंबाला से किया जाएगा। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 13152 जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस का संचालन भी अंबाला कैंट स्टेशन से किया जाएगा। 51 ट्रेनें पूर्ण तौर पर रहेंगी रद्द ट्रेन नंबर 03310 जम्मूतवी- धनबाद एक्सप्रेस का संचालन सोमवार को भी नहीं किया जाएगा। इसी प्रकार 11078 जम्मूतवी – पूना झेलम एक्सप्रेस, 12208 जम्मूतवी-काठगोदाम गरीबरथ एक्सप्रेस, 12332 जम्मूतवी- हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस, 12356 जम्मूतवी- पटना अर्चना एक्सप्रेस, 12414 जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस, 12426 जम्मूतवी- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12752 जम्मूतवी-नांदेड़ हमसफर एक्सप्रेस, 14606 जम्मूतवी- ऋषिकेश एक्सप्रेस, 14662 शालीमार मालिनी एक्सप्रेस, 14804 जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस, 18310 जम्मूतवी- संभलपुर एक्सप्रेस, 19224, 22402, 22432, 74906, 74910, 12446, 12478, 12920, 14610, 19804, 20434, 22440, 22462, 22478, 26406, 74909, 74907, 22439, 22477, 20433, 26405, 22461, 16031, 12471, 15655, 12445, 12919, 14609, 19415, 14803, 12413, 18101, 11077, 12425 और ट्रेन नंबर 12265 दिल्ली-सराय रोहिल-जम्मूतवी दूरंतो एक्सप्रेस को रद रखा जाएगा।

Haryana

Sirsa: स्वामी राजेंद्रानंद महाराज का निधन, श्री गुरु जंभेश्वर महाराज के जन्मोत्सव के सभी कार्यक्रम किया रद्द

डबवाली में जन्माष्टमी पर श्री गुरु जंभेश्चवर महाराज जन्मोत्सव पर श्री बिश्नोई मंदिर में जाम्भाणी कथा के लिए आए स्वामी राजेंद्रानंद महाराज का शुक्रवार का हृदय गति रुकने से स्वर्गवास हो गया।

Haryana

यमुना में उफान: चेतावनी के पास पहुंचा जलस्तर, भूमि कटाव तेज; सिंचाई विभाग ने जेई व बेलदारों की छुट्टी की रद्द

पहाड़ों पर बारिश के बाद हथिनीकुंड बैराज से हर घंटे में अलग-अलग पानी छोड़ा जा रहा है।

Scroll to Top