Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

लई

Haryana

कैथल की पुलिस टीम से मेरठ में हाथापाई:दो आरोपियों को पकड़ लाई, अंतरजातीय प्रेम-विवाह का मामला, कैथल में की थी फायरिंग

कैथल के चीका के एक गांव से हथियारों से फायरिंग कर युवती को उठा कर ले जाने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट पर मेरठ में कुछ लोगों द्वारा हाथापाई की गई। इसके बाद जब वहां मामला सुलझा तो कैथल पुलिस वहां से दो आरोपियों को कैथल पकड़ लाई। अब पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनका 6 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। आरोपियों की पहचान गांव मिर्जापुर मेरठ निवासी सुखदेव उर्फ सुक्खा और मंजीत के रूप में हुई है। मामला अंतरजातीय प्रेम विवाह से जुड़ा हुआ है। लड़की के परिजनों ने यूपी से रिश्तेदार बुलाए बता दें कि गुहला थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव के युवक और युवती ने अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। 15 फरवरी की रात को लड़की के परिजनों ने मेरठ उत्तरप्रदेश से उनके रिश्तेदारों को बुलाया था। इसके बाद आरोपियों ने मिलकर लड़की की ससुराल में जाकर बंदूकों से कई हवाई फायर किए थे। युवक के साथ मारपीट कर लड़की को वहां से उठा कर ले गए थे। बदमाश वहां से लड़की को भी मेरठ लेकर चले गए थे। अगले ही दिन स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट टीम ने मेरठ से लड़की को रेस्क्यू कर लिया था। लड़की को करवाया रेस्क्यू शुक्रवार को स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एस आई रमेश चंद की अगुवाई में एएसआई तरसेम की टीम को सूचना मिली थी कि उक्त मामले में वांछित आरोपी गांव मिर्जापुर मेरठ निवासी सुखदेव उर्फ सुक्खा और मंजीत अपने साथियों के साथ किसी अन्य मामले में मेरठ कोर्ट में पेशी पर आएंगे। दोपहर बाद जैसे ही दोनों सुखदेव उर्फ सुक्खा और मंजीत कोर्ट से बाहर निकले तो कैथल एसडीयू टीम ने उन्हें पकड़ कर गाड़ी में बैठा लिया। दो आरोपी पकड़े गए इसके बाद सुखदेव उर्फ सुक्खा और मंजीत के सहयोगियों ने दोनों को पुलिस से छुड़वाने के लिए पुलिस टीम के साथ धक्का मुक्की की। पुलिस टीम द्वारा सुखदेव उर्फ सुक्खा और मंजीत को काबू कर लिया गया। सुखदेव उर्फ सुक्खा और मंजीत के सहयोगियों के खिलाफ पुलिस टीम के साथ धक्का मुक्की करते हुए आरोपियों को छुड़ाने का प्रयास करने तथा पुलिस ड्यूटी में बाधा पहुंचाने के आरोप में मेरठ थाना में मामला भी दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने बताया कि उक्त मामले में 5 आरोपी पहले ही काबू किए जा चुके है। अब पकड़े गए दोनों आरोपियों का व्यापक पूछताछ के लिए अदालत से 6 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

Haryana

कुरुक्षेत्र में किसान की मेहनत लाई रंग: छह बॉक्स से शौकिया शुरू किया मधुमक्खी पालन, छह करोड़ पहुंचा टर्नओवर

कुछ कर गुजरने का जज्बा और सिद्वी के साथ लग्न व मेहनत की जाए तो सफलताएं खुद ही कदम चूमने लगती है। लीक से हटकर भी किए जाने वाले ऐसे प्रयासों के आगे बड़ी से बड़ी बाधाएं भी नहीं टिक पाती।

Scroll to Top