Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

Haryana

पानीपत एसपी के सूदखोरों की पहचान करने के कड़े निर्देश:थाना प्रभारियों से ली अब तक की रिपोर्ट, 6 के खिलाफ केस दर्ज

जरूरतमंद लोगों को काफी ऊंची ब्याज दरों पर पैसे देने वाले सूदखोरों के खिलाफ पानीपत पुलिस द्वारा सख्त अभियान चलाकर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने मंगलवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में थाना प्रभारियों की बैठक लेकर सूदखोरों के खिलाफ अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ब्याज पर कर्ज देकर लोगों का शोषण इस दौरान पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने थाना प्रभारियों को सूदखोरी पर प्रभावी रोकथाम, निगरानी रखने, सूदखोरों की पहचान करने में तेजी लाने व कार्रवाई के कड़े निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध तरीके से ऊंचे ब्याज पर कर्ज देकर लोगों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सूदखोरों के खिलाफ सख्त अभियान पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के निर्देशानुसार पानीपत पुलिस जिले में जरूरतमंद लोगों को ऊंची व्याज दर पर पैसा देकर जाल में फंसाने वाले सूदखोरों के खिलाफ सख्त अभियान चली रही है। अक्सर ऐसे मामले सामने आते है कि ये लोग गरीब असहाय व्यक्तियों को कर्ज देकर महंगे ब्याज की अदायगी के बोझ तले दबा देते हैं और बाद में मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देने लगते है। जिले में सूदखोरों के खिलाफ शिकायत मिलने पर अभी तक 6 मामले दर्ज किए जा चुके है और इनमें 3 मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। एसपी की आमजन से अपील पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि वे सूदखोरों के झांसे में न आएं। यदि पैसों की आवश्यकता है तो केवल वित्तीय संस्थानों, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बैंक से ही सस्ता व सुरक्षित लोन लें। सूदखोरों से संबंधित कोई भी शिकायत सीधे थाना, चौकी में दर्ज करा सकते है। शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

Haryana

सोनीपत किडनी निकाले मामले में महिला की हुई मौत:डेढ साल बाद एक्सपायर; डेड बॉडी से लिपटकर मासूम बोला- डॉ ने मेरी मां छीन ली

सोनीपत के राजेंद्र नगर की महिला वीना की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। करीबन डेढ़ साल पहले निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर द्वारा सही किडनी निकाल दिए जाने के बाद वह लगातार डायलिसिस पर थीं। देर रात रोहतक पीजीआई में उनका निधन हो गया। जैसे ही महिला का शव सोनीपत पहुंचा, 13 वर्षीय मासूम बेटे और पति का दर्द फूट पड़ा। मासूम ने हाथ में बैनर लेकर गली में मुर्दाबाद के नारे लगाए और मोदी तक बात पहुंचा एक्शन की मांग की है और पति आनंद ने न्याय की मांग की। मां की डेड बॉडी पहुंचते ही लिपटकर रोया मासूम वीना की मौत के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर जब राजेंद्र नगर पहुंचा तो 13 साल का इकलौता मासूम अपनी मां की डेड बॉडी से लिपट गया और जोर-जोर से रोने लगा। करीबन 5 मिनट तक वह शव से लिपटा रहा। रोते-रोते मासूम बोला – “माँ तेरा बेटा तुझे न्याय दिलाएगा।” पिता और रिश्तेदार उसे हटाने की कोशिश करते रहे। बैनर लेकर गली में पहुंचा और किया विरोध जैसे ही परिजनों ने मासूम को शव से अलग किया तो वह बैनर लेकर गली में पहुंच गया और डॉक्टर व अस्पताल के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगा। रोते हुए हाथ जोड़कर मासूम कहता रहा – “मेरी मां के साथ डॉक्टर ने क्या कर दिया।” बच्चा बोला कि अब उसकी मां नहीं रही लेकिन फिर भी वह गिड़गिड़ाता रहा कि “मेरी मां को ठीक कर दो।” डॉक्टर ने मां को छीन लिया, मेरा कोई नहीं रहा इसी दौरान जहां परिवारजन वीना की अंतिम विदाई की तैयारी कर रहे थे, वहीं मासूम बच्चा गली में खड़े लोगों से अपील कर रहा था कि जोर से नारे लगाओ ताकि डॉक्टर की बैंड बज सके। बच्चा रोते हुए बोला – “डॉक्टर साहब मुबारक हो आपको, मेरी मां चली गई है, मेरा अब कोई नहीं रहा।” इसके बाद भी वह बैनर लेकर लगातार विरोध करता रहा। अंतिम विदाई पर भी जताया विरोध मां के शव पर चुन्नी चढ़ाई जा रही थी, तभी बच्चा रोते हुए बोला – “मेरी मम्मी को गर्मी लगेगी।” उसने जमकर विरोध किया और कहा – “माँ अपने बेटे पर विश्वास रखना, मैं डॉक्टर को सजा दिलाकर ही दम लूंगा।” बच्चे का गला सूख चुका था लेकिन उसने हार नहीं मानी और लगातार नारेबाजी करता रहा। उम्मीद थी कि मम्मी ठीक हो जाएंगी रोते-बिलखते बच्चे ने बताया कि कुछ दिन पहले तक उसकी मां की तबीयत ठीक थी। लेकिन अचानक खून आने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया और फिर रोहतक रेफर किया गया। मासूम बोला – “सोचा था कि रोहतक में मम्मी ठीक हो जाएंगी, लेकिन अब वो हमेशा के लिए चली गईं।” मोदी तक पहुंचाओ, डॉक्टर को फांसी दो बच्चे ने कहा कि उसकी मां का इलाज ट्यूलिप हॉस्पिटल में हुआ था। वह रोते हुए बोला – “एक किडनी की जगह दोनों किडनी निकाल दी। अब देखो मेरी मम्मी अर्थी पर लेटी है। मोदी तक यह बात पहुंचा दो ताकि एक्शन हो सके और डॉक्टर को फांसी पर चढ़ाया जाए।” बच्चा कहता रहा कि डॉक्टर ने उसकी मां को छीन लिया और अब वह जूस पी रहा होगा जबकि उनका परिवार रो रहा है। पति आनंद का दर्द – डेढ़ साल से न्याय की लड़ाई महिला के पति आनंद ने बताया कि करीब डेढ साल पहले पत्नी को पथरी की समस्या थी। इलाज के लिए वे ट्यूलिप हॉस्पिटल गए थे, जहां डॉक्टर ने एक खराब किडनी की जगह स्वस्थ किडनी भी निकाल दी। उन्होंने कहा कि एक किडनी 16% काम कर रही थी और दूसरी बिल्कुल ठीक थी। आनंद ने रोते हुए कहा – “आज मेरी पत्नी की मौत हो गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। डॉक्टर की डिग्री रद्द होनी चाहिए ताकि वह कहीं और प्रैक्टिस न कर सके।” अब पढ़िए पूरा मामला… महिला को लेफ्ट साइड थी पथरी: सोनीपत डाकघर के पास राजेंद्र नगर में रहने वाले आनंद ने बताया कि उसकी पत्नी वीना रानी लेफ्ट साइड की किडनी में पथरी होने की वजह से परेशान रहती थी। पत्नी का इलाज सोनीपत के ट्यूलिप अस्पताल के डॉक्टर गौरव सिंह रंधावा के पास चल रहा था। इसी साल 27 अप्रैल 2024 को डॉक्टर गौरव सिंह रंधावा ने उन्हें बताया कि वीना रानी की लेफ्ट साइड की किडनी पथरी के कारण पूरी तरह से खराब हो चुकी है। किडनी को तुरंत ऑपरेशन करके बाहर निकलना पड़ेगा। डॉक्टर बोले- महिला का ऑपरेशन सफल: डॉक्टर ने बताया कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो पत्नी की जान भी जा सकती है। उसने डॉक्टर रंधावा पर विश्वास करके वीना रानी को 29 अप्रैल 2024 को अस्पताल में दाखिल करवा दिया। इसके बाद 1 मई को सुबह वीना को ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया। लगभग 2 बजे पत्नी को ऑपरेशन थिएटर से बाहर लाया गया। डॉक्टर गौरव सिंह रंधावा ने उन्हें ऑपरेशन सफल होने की सूचना दी। डॉक्टर हाथ जोड़ कर बोला- गलती हो गई इसके बाद में वह पत्नी से मिलने ICU में गया तो देखा कि वीना की कोई भी मूवमेंट नहीं हो रही थी। वह शिकायत लेकर तुरंत डॉक्टर गौरव सिंह रंधावा के पास गया। इस पर डॉक्टर ने उसके सामने पत्नी की सारी रिपोर्ट दोबारा से देखी। रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टर ने दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कहा कि उससे बहुत बड़ी गलती हो गई है। गलती से वीना की दोनों किडनी निकाल दी हैं। वहीं इस मामले में सोनीपत के निजी अस्पताल के डॉक्टर गौरव सिंह रंधावा पर करीबन एक साल पहले FIR दर्ज हुई थी।

Haryana

जैसलमेर में हरियाणा के सैलानियों की गाड़ी में तोड़फोड़:1 लाख लूटकर ले जाने का आरोप, 2 गुटों में बहस के बाद हुई घटना

हरियाणा से जैसलमेर घूमने आए सैलानियों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर 1 लाख रुपए लूटकर ले जाने का आरोप लगाया है। सैलानियों का आरोप है कि सम गांव से सोमवार सुबह जब वे जैसलमेर के लिए आ रहे थे उस दौरान सदर थाना इलाके के होटल सूर्यगढ़ के पास दो गाड़ियों में भरकर आए लोगों ने आगे व पीछे उनकी गाडी को टक्कर मारी और लाठियों डंडों से गाडी के शीशे आदि तोड़ दिए। गाडी में रखे 1 लाख रुपए भी वे लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। हालांकि घटना को लेकर अभी तक सदर थाना में किसी भी तरह मामला अभी तक दर्ज नहीं करवाया गया है। पुलिस तोड़फोड़ करने वालों की पहचान करने के प्रयास कर रही है। रोहतक हरियाणा से आए थे जैसलमेर घूमने सदर थाना के ASI मुकेश बीरा ने बताया कि- हरियाणा के रोहतक निवासी योगेश, प्रमोद, विकास, व जगदीश नामक चारों दोस्त रविवार को सम गांव स्थित रिसोर्ट में रुके थे। वहां बाड़मेर जिले के भी कुछ गेस्ट थे। हरियाणा निवासी व बाड़मेर निवासी गेस्ट में आपसी बहस हुई ही। रिसोर्ट मालिक ने दोनों को शांत करवाया। सोमवार सुबह हरियाणा निवासी गेस्ट व बाड़मेर निवासी गेस्ट दोनों रिसोर्ट से चेक पूत कर रवाना हो गए। सुबह करीब 11 बजे के बाद होटल सूर्यगढ़ के पास सैलानियों ने अपनी गाडी में तोड़फोड़ और 1 लाख रुपए लूटकर ले जाने की बात कही है। हालांकि अभी तक सैलानियों ने इस मामले को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। पुलिस एहतियातन गाडी में तोड़फोड़ करने वालों की पहचान करने के प्रयास कर रही है।

Haryana

उचाना नगर पालिका के मनोनीत पार्षदों ने ली शपथ:विधायक बोले-विकसित उचाना का सपना साकार करेंगे; सड़कों की मरम्मत का चल रहा काम

जींद जिले के उचाना नगर पालिका के सभागार में मनोनीत पार्षद नरेश सौंगरी और दलबीर ग्रोवर को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री थे। नगर पालिका चेयरमैन विकास काला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विधायक अत्री ने नए पार्षदों को शुभकामनाएं दीं। विधायक अत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नायब सिंह सैनी का विकसित भारत का सपना पूरा होगा। उन्होंने स्वच्छता अभियान पर जोर देते हुए कहा कि गांव और शहर में निरंतर अभियान चल रहे हैं। शहर में पार्क और कम्युनिटी सेंटर का निर्माण कार्य जारी है। विधायक ने बताया कि सड़कों के गड्ढों की मरम्मत का काम चल रहा है। बारिश से हुई फसल क्षति के लिए सरकार ने 15 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजे की घोषणा की है। जान-माल के नुकसान के लिए भी अलग-अलग मुआवजा राशि तय की गई है। कम्युनिटी सेंटर शुरू कराने की मांग नगर पालिका चेयरमैन विकास काला ने कहा कि 2022 से अब तक सभी विकास कार्यों के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए हैं। उन्होंने बताया कि उचाना के 13 पार्षदों में से किसी ने भी विकास कार्यों का विरोध नहीं किया है। सभी पार्षद मिलजुल कर काम कर रहे हैं। सभी वार्डों में समान रूप से विकास के काम करवाए जाते है। जिस तरह का कार्यालय उचाना नगर पालिका है वैसे कार्यालय पूरे प्रदेश में नहीं मिलेगा। विधायक से मांग करते हुए कहा कि 2018 में सीएम ने बस स्टैंड के पास कम्युनिटी सेंटर बनाने की घोषणा की थी, जिस पर काम नहीं शुरू हुआ। इसको जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए। सभी कागजात कार्रवाई पूरी हो चुकी है।

Haryana

बदमाशों का आतंक: गैंगस्टर वेंकेट गर्ग ने ली साढौरा में गोली चलाने की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की पोस्ट

साढौरा में कच्चा किला गुरुद्वारा के पास नीरज कुमार के घर पर गोली चलाने की जिम्मेदारी गैंगस्टर वेंकेट गर्ग नारायणगढ़ ने ली है।

Haryana

गुरुग्राम में होटल पर पुलिस की छापेमारी:एक नाबालिग समेत पांच लड़कियां हिरासत में ली, होटल संचालक और दो कर्मचारी को पकड़ा

गुरुग्राम में पुलिस ने न्यू कॉलोनी क्षेत्र में स्थित होटल पार्क प्लाज़ा में देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। न्यू कॉलोनी थाना और सेक्टर 9 थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इस होटल में छापेमारी की। पुलिस को यहां पांच लड़कियां पकड़ी हैं। इनमें एक नाबालिग बताई जा रही है। वहीं हाेटल संचालक और काम करने वाले दो लड़के हिरासत में लिए हैं। पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि होटल पार्क प्लाज़ा में व्यवस्थित तरीके से देह व्यापार का संचालन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और होटल पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया, जिनमें होटल के कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं। लंबे समय से चल रहा था धंधा प्रारंभिक जांच में पता चला कि होटल की आड़ में यह अवैध धंधा लंबे समय से चल रहा था और इसका संचालन संगठित तरीके से किया जा रहा था। न्यू कॉलोनी थाना के प्रभारी ने बताया कि होटल में देह व्यापार का यह धंधा स्थानीय और बाहरी लोगों के एक नेटवर्क के जरिए संचालित हो रहा था। पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामग्रियां भी बरामद की हैं, जो इस अवैध गतिविधि की पुष्टि करती हैं। मास्टरमाइंड की तलाश में पुलिस होटल मैनेजर और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस नेटवर्क के पीछे के मास्टरमाइंड तक पहुंचा जा सके। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है। कई लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि इतने समय तक यह अवैध गतिविधि कैसे चलती रही। देर रात तक कार्रवाई जारी कुछ लोगों का मानना है कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस की निगरानी में कमी के कारण इस तरह के धंधे फल-फूल रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है और कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। देर रात तक पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।

Haryana

रोहतक में कल से खुलेंगे सभी स्कूल:डीसी ने दिए आदेश, मौसम में हुआ सुधार, बोले-जलभराव वाले क्षेत्र में SDM से ले अनुमति

रोहतक में मौसम की स्थिति में सुधार होने व जल स्तर सामान्य होने के चलते डीसी सचिन गुप्ता ने मंगलवार से सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को दोबारा खोलने के आदेश जारी किए। प्रशासन की तरफ से 3 सितंबर को जलभराव के कारण स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने के निर्देश दिए थे। डीसी सचिन गुप्ता ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थाएं आवश्यक तैयारियां पूरी करें, ताकि 9 सितम्बर से स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्र दोबारा खुल सके। शिक्षण संस्थाओं को आवश्यक हिदायतें जारी की गई है। इन हिदायतों के अनुसार शिक्षण संस्थाओं के प्रधानों द्वारा निरंतर स्थानीय परिस्थितियों की निगरानी के तहत परिसर एवं आसपास वर्षा व जलभराव की स्थिति पर सतर्क निगरानी रखनी होगी। समय पर आवश्यक कदम उठाने होंगे। आपात स्थिति में बाढ़ नियंत्रण कक्ष में देनी होगी सूचना डीसी सचिन गुप्ता ने कहा कि भवन की सुरक्षा के संदर्भ में यह निर्देश दिए कि किसी भी असुरक्षित, जलभराव वाले या संरचनात्मक रूप से कमजोर क्षेत्र में कक्षाएं अथवा सभाएं आयोजित न करें। मच्छर से बचाव के लिए करवाए फॉगिंग डीसी सचिन गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के अंतर्गत शिक्षण संस्थाओं को सुरक्षित पेयजल, उचित स्वच्छता व सफाई सुनिश्चित करने तथा मच्छर नियंत्रण हेतु पर्याप्त फॉगिंग एवं अन्य आवश्यक कदम उठाने होंगे। शैक्षणिक निरंतरता के तहत शिक्षण संस्थाओं को हिदायतें दी गई है कि यदि स्थानीय परिस्थितियों के कारण किसी संस्थान को बंद करना पड़े तो संबंधित एसडीएम से परामर्श कर वैकल्पिक भवन का उपयोकरें।

Haryana

करनाल में शराब के ठेके पर फायरिंग का मामला:गैंगस्टर रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गैंग ने ली जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पोस्ट और ऑडियो मैसेज में गैंग ने खुद कबूली वारदात 

करनाल में नेशनल हाइवे पर विवान होटल के नजदीक शराब ठेके पर हुई फायरिंग का मामला रोहित गोदारा गोल्डी बरार गैंग से जुड़ा मिला। जिसकी जिम्मेदारी रोहित गोदारा ग्रुप के विरेंद्र चरण, नवीन बॉक्सर और सोनू उर्फ तिवारी जींद ने ली है। इसके साथ ही भिवानी कोर्ट में हत्याकांड की जिम्मेदारी भी इन्होंने ही ली है। रोहित गोदारा गोल्डी बरार की फेसबुक आईडी से एक पोस्ट शेयर की गई है। साथ ही एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई है। जिसकी पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता है। 2 सितंबर की देर रात करीब 11 बजे दो नकाबपोश युवक बाइक पर सवार होकर विवान होटल के नजदीक बने शराब ठेके तक पहुंचे। वहां उन्होंने बाइक खड़ी की और बारिश से बचते हुए अंदर की तरफ गए। तभी ठेके पर शराब लेने के लिए कुछ लोग मौजूद थे और कर्मचारी उनकी सर्विस कर रहे थे। तभी दो बदमाश पैदल आए और पिस्टल निकालकर ठेके पर फायरिंग कर दी। 5-6 राउंड फायरिंग की गई। मौके पर मौजूद अंकित ने बताया था कि दोनों युवक पैदल ठेके की ओर दौड़े और आते ही फायर झोंक दिया। इससे ठेके का शटर टूट गया, लेकिन किसी को चोट नहीं लगी। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में दिखी दहशत सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, दोनों बदमाश गन लेकर ठेके की तरफ दौड़ते नजर आए। उनमें से एक ने पीले रंग का कपड़ा मुंह पर लपेट रखा था और लाल शर्ट व डार्क ब्लू पैंट पहनी थी। वह आगे खड़ा होकर गोली चला रहा था। दूसरा बदमाश सफेद कपड़ा मुंह पर बांधे, लाइट ब्लू शर्ट और ग्रे पैंट में था। वह पीछे खड़ा होकर फायरिंग कर रहा था। फायरिंग की आवाज सुनकर पास खड़ा पीली टी-शर्ट वाला युवक मौके से भाग गया। यहां तक कि दो आवारा कुत्ते भी गोलियों की आवाज से डरकर भाग निकले। जाते-जाते बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और उसी रास्ते से फरार हो गए। सोशल मीडिया पर आया धमकी भरा पोस्ट वारदात के दो दिन बाद रोहित गोदारा-गोल्डी बरार की फेसबुक आईडी से एक पोस्ट शेयर हुआ। इसमें लिखा गया- “जय श्री राम राम-राम सभी भाइयों को। मैं (Virender charan) (Naveen boxer Goripur) (Sonu urf Tiwari Jind) जो भिवानी कोर्ट परिसर में हत्या हुई है, हरि उर्फ हरिया का साथी था उसको हमने मरवाया है उसकी जिमेदारी हम लेते हैं ये हमारे भाई (Tinu Haryana) और (Sachin Bhiwani) का भाई रवि के हत्या में शामिल थे और जो भी कोई हरि उर्फ हरिया के साथी है वो हमारा दुश्मन होगा और उसका भी अंजाम यहीं होगा। जो भी हमारे दुश्मन है वो सभी तयार रहे जल्दी मुलाकात होगी। और जो 2 दिन पहले करनाल में शराब ठेके पर फायरिंग हुई है उसकी भी जिम्मेदारी हम लेते हैं। जो भी यह शराब ठेकेदार है जो हमारा फोन नहीं उठा रहा है उनका सभी का भी यही अंजाम होगा। क्या बोला गया ऑडियो मैसेज में इसके बाद एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई, जिसकी पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता है। इसमें 32 सेकंड की रिकॉर्डिंग में एक शख्स ने खुद को रोहित गोदारा ग्रुप का सदस्य बताया। उसने कहा-हां जी, राम राम जी सारे भाईया नै, मैं विरेंद्र चानी रोहित गोदारा ग्रुप हूं। एक तो कल जो भिवानी मर्डर हुआ है, वह आपा नै करवाया है और जो आपने दुश्मन सै, ठीक है। दूसरी जो दो दिन पहले करनाल में शराब के ठेके पर गोली चाली, वा गोली भी हामने चलवाई है, ठेके वालों को हमारा फोन सुनाई दे रहा, इस चक्कर में वा गोली चाली है। या पोस्ट और ऑडियो हम खुद वेरिफाई करते है कि अपनी आवाज से ही वाइस रिकॉर्ड भेजी है। आपणी खुद की वॉइस है। रोहित गोदारा ग्रुप हूं, ठीक है जी। भिवानी कोर्ट हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा मामला गैंग ने अपने पोस्ट और ऑडियो में साफ कहा है कि भिवानी कोर्ट में हुए हत्याकांड के पीछे भी वही हैं। बदमाशों ने हरि उर्फ हरिया के साथी को निशाना बनाया और आगे भी उसके साथियों को न छोड़ने की धमकी दी है। ऐसे में करनाल में हुई फायरिंग को भी उसी गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस अलर्ट, जांच में जुटी फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और ठेकेदार व कर्मचारियों से पूछताछ की थी। पुलिस आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। जिसको लेकर एसपी करनाल ने पांच टीमें भी बनाई हुई है। फिलहाल इस ऑडियो और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Scroll to Top