सिरसा सीडीएलयू के प्रोफेसर-स्टूडेंट-पुलिस का हाईवोल्टेज ड्रामा:बंटी बोला-चालान भुगतने को तैयार, थाने ले जाने की दी धमकी, पुलिस बोली-शराब पी
सिरसा में मंगलवार शाम को कार सवार युवकों और ट्रैफिक पुलिस की आपस में तू-तड़ाक हो गई। इस दौरान उनके बीच काफी देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला और पुलिस व युवकों ने एक-दूसरे की वीडियो बनाई। युवकों ने पुलिस के साथ गाली-गलौज भी किया। पुलिस कुछ देर शांत रही। इस दौरान ट्रैफिक थाना एसएचओ स्वयं साथ थे। उन्होंने संबंधित पुलिस थाने में फोन किया और पुलिस बुलाई। जानकारी के अनुसार, कार में सवार चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी (सीडीएलयू) का प्रोफेसर और लॉ विभाग के स्टूडेंट थे। कार सवार युवक ने अपना नाम बंटी ने बताया कि हमने अपनी गाड़ी रोड के साइड में लगा रखी थी। उस समय पुलिस आई और बोली कि यहां क्या कर रहे हैं। गुंडागर्दी करते हुए धमकी दी और बोले कि थाने में ले जाकर डाल देंगे। मुकदमा दर्ज करेंगे। हमसे पैसे मांगे। हमने पुलिस को कहा कि आप चालान कर दो, हम कोर्ट में भर देंगे। यह घटना बरनाला रोड मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है। करीब एक घंटे तक यह ड्रामा चला। ट्रैफिक थाना एसएचओ शमशेर सिंह ने बताया कि हम यहां पर चेकिंग के लिए जा रहे थे। यह गाड़ी बरनाला रोड पर खड़ी थी। इनको चेकिंग के लिए रोका गया और ये शराब पी रहे थे। इनके पास से शराब व सामान लिया हुए की पर्ची भी मिली है। जब इनसे कागजात के लिए पूछा गया तो बोले कि एक बार रूक जाओ, दिखा देंगे। मगर इन्होंने कोई कागजात नहीं दिखाए। कुछ देर बाद यह बदतमीजी करने लगे। जब मशीन से चालान के लिए चेक किया तो 150 के करीब क्वांटिटी आई। अब इनके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा। तीनों युवकों को पुलिस ले गई थाने एक युवक ने मीडिया को बताया कि हमने ड्रिंक कर रखी थी। पुलिस की गाड़ी आई और कहा कि थाने चलो। किसी को कोई दिक्कत नहीं थी। न काेई लाउडस्पीकर था तो न कोई रांग साइड में। वहीं, एक युवक बार-बार गाली-गलौज करते हुए बात कर रहा था। फिर भी पुलिस शांत रही। कुछ देर बाद डायल 112 पहुंची और उक्त तीनों युवकों को गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गई।









