Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

Haryana

सिरसा सीडीएलयू के प्रोफेसर-स्टूडेंट-पुलिस का हाईवोल्टेज ड्रामा:बंटी बोला-चालान भुगतने को तैयार, थाने ले जाने की दी धमकी, पुलिस बोली-शराब पी

सिरसा में मंगलवार शाम को कार सवार युवकों और ट्रैफिक पुलिस की आपस में तू-तड़ाक हो गई। इस दौरान उनके बीच काफी देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला और पुलिस व युवकों ने एक-दूसरे की वीडियो बनाई। युवकों ने पुलिस के साथ गाली-गलौज भी किया। पुलिस कुछ देर शांत रही। इस दौरान ट्रैफिक थाना एसएचओ स्वयं साथ थे। उन्होंने संबंधित पुलिस थाने में फोन किया और पुलिस बुलाई। जानकारी के अनुसार, कार में सवार चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी (सीडीएलयू) का प्रोफेसर और लॉ विभाग के स्टूडेंट थे। कार सवार युवक ने अपना नाम बंटी ने बताया कि हमने अपनी गाड़ी रोड के साइड में लगा रखी थी। उस समय पुलिस आई और बोली कि यहां क्या कर रहे हैं। गुंडागर्दी करते हुए धमकी दी और बोले कि थाने में ले जाकर डाल देंगे। मुकदमा दर्ज करेंगे। हमसे पैसे मांगे। हमने पुलिस को कहा कि आप चालान कर दो, हम कोर्ट में भर देंगे। यह घटना बरनाला रोड मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है। करीब एक घंटे तक यह ड्रामा चला। ट्रैफिक थाना एसएचओ शमशेर सिंह ने बताया कि हम यहां पर चेकिंग के लिए जा रहे थे। यह गाड़ी बरनाला रोड पर खड़ी थी। इनको चेकिंग के लिए रोका गया और ये शराब पी रहे थे। इनके पास से शराब व सामान लिया हुए की पर्ची भी मिली है। जब इनसे कागजात के लिए पूछा गया तो बोले कि एक बार रूक जाओ, दिखा देंगे। मगर इन्होंने कोई कागजात नहीं दिखाए। कुछ देर बाद यह बदतमीजी करने लगे। जब मशीन से चालान के लिए चेक किया तो 150 के करीब क्वांटिटी आई। अब इनके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा। तीनों युवकों को पुलिस ले गई थाने एक युवक ने मीडिया को बताया कि हमने ड्रिंक कर रखी थी। पुलिस की गाड़ी आई और कहा कि थाने चलो। किसी को कोई दिक्कत नहीं थी। न काेई लाउडस्पीकर था तो न कोई रांग साइड में। वहीं, एक युवक बार-बार गाली-गलौज करते हुए बात कर रहा था। फिर भी पुलिस शांत रही। कुछ देर बाद डायल 112 पहुंची और उक्त तीनों युवकों को गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गई।

Haryana

सोनीपत में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नर सख्त:अधिकारियों की मीटिंग ली; महिला सुरक्षा, नशा मुक्ति और साइबर क्राइम पर विशेष फोकस

सोनीपत में पुलिस आयुक्त ममता सिंह IPS, ADGP की अध्यक्षता में मंगलवार को लघु सचिवालय में जिला स्तरीय कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी DCP’S, ACP’S, क्राइम यूनिट इंचार्ज व थाना प्रभारियों ने भाग लिया। बैठक में पुलिस आयुक्त ममता सिंह ने कहा कि पुलिसिंग का मूल उद्देश्य जनता को न्यायसंगत, पारदर्शी और प्रभावी सेवाएं उपलब्ध कराना है। बैठक का मुख्य फोकस पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुंजीत कपूर द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को जिले में प्रभावी ढंग से लागू करना रहा। मीटिंग में पुलिस कमिश्नर ने इन मुद्दों पर अधिकारियों से चर्चा की

Haryana

नारनौल में दो मकानों से लाखों रुपए के जेवरात चोरी:एक में बाहर से कुंदी लगाकर, दूसरे में सामान छत पर ले जाकर की चोरी

हरियाणा के नारनौल में चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाकर वहां से लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात के अलावा करीब सात हजार रुपए की नकदी चुरा ली। चोरों ने एक मकान की छत पर सामान ले जाकर चोरी की। वहीं दूसरे मकान में सो रहे लोगों के बाहर से कुंदी लगाकर दूसरे कमरे से चोरी की है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में अटेली थाना के गांव खेड़ी निवासी जयसिंह ने बताया कि वह राजस्थान के कोटपुतली में काम करता है। वहीं उसकी पत्नी घर में अकेली रहती है। उसकी पत्नी का उसके पा सुबह फोन आया कि उसके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है। वहीं साथ वाले कमरे का दरवाजा खुला हुआ है। जिसके बाद वह गाड़ी लेकर घर पर आया। वहां देखा कि पड़ोस के लोग सूचना मिलने के बाद वहां पर एकत्र हो गए थे। घर आकर किया सामान चेक घर आने के बाद उसने अपना सारा सामान चेक किया। जिस पर उसने देखा कि कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था। कपड़ों का बॉक्स भी वहीं पर रखा था। उसने जब सामान की जांच की तो देखा कि चोरों ने छह तोले सोने का आढ़, चार जेंट्स सोने की अंगूठी करीब 16 ग्राम, सात जोड़ी चांदी के पाजेब, सोने की दो चेन करीब पांच तोला वजन की, सोने की तीन लेडीज अंगूठी करीब 12 ग्राम चोरी हो गई। यह सामान भी चुराया इसके अलावा एक सोने का लॉकेट करीब दस ग्राम, दो सोने के मंगल सूत्र करीब 12 ग्राम, दो जोड़ी सोने की झुमकी करीब 24 ग्राम, दो जोड़ी सोने के कंगन करीब 40 ग्राम, दो सोने की चूड़ी करीब तीस ग्राम, एक गले का सोने का सेट, कान का झाला, गले की सोने की चेन, गले की रखड़ी, एक सोने का नथ वजन करीब 15 ग्राम, एक चांदी की चम्मन, एक चांदी की कटोरी, एक सेट चांदी का कुंडला चुरा लिया। वहीं चोर छह से सात हजार रुपए भी चुरा ले गया। पड़ोस में भी हुई चोरी उसे पता चला कि चोर पड़ोस में मनोज के मकान से भी चोरी करने की कोशिश की तथा उनका सामान छत पर ले गया, मगर उनका कीमती सामान चोरी होने से बच गया।

Haryana

सोनीपत में शराब तस्कर गैंग पकड़ा:किराए पर ली गाड़ियां, नंबर प्लेट-चेसिस बदलकर बिहार भेजते थे शराब, GPS की मदद से गिरफ्तार

सोनीपत पुलिस ने किराए पर गाड़ियां लेकर बिहार में शराब की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी पहले गोहाना से एक कार छीनकर फरार हुए थे, जिसके बाद पुलिस ने जीपीएस की मदद से उनका पीछा किया और बहादुरगढ़ से पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी गाड़ियों को मॉडिफाई कर देते थे और उनके नंबर प्लेट व चेसिस नंबर बदलकर चंडीगढ़ से बिहार तक शराब की सप्लाई करते थे। यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और तस्करी को छिपाने के लिए तकनीकी तरीके अपनाता था। ​वृंदावन जाने के बहाने ली किराए पर कार ​रोहतक के अमन और अजय नाम के दो युवक गाड़ियां किराए पर देते हैं। 23 अगस्त को जींद के मोहित और डाबोदा के एक नाबालिग ने उनसे ब्रेजा कार वृंदावन जाने के बहाने किराए पर ली। जब तीन दिनों बाद भी वे वापस नहीं लौटे, तो अमन ने जीपीएस से गाड़ी की लोकेशन देखी, जो बिहार के मुजफ्फरपुर में थी। दो दिन बाद जब गाड़ी गोहाना में मिली, तो अमन अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गए। ​गोहाना में छीनी दूसरी कार ​गोहाना में अमन और उसके साथी किराए पर ली गई ब्रेजा कार को लेने पहुंचे। वहां मोहित और उसके साथी अमन व आशीष से उनकी मुलाकात हुई। आरोपियों ने बहाने से अमन को महम फाटक के पास बुलाया, जहां अमित और मोहित ने मिलकर बंदूक और चाकू की नोक पर अमन की स्विफ्ट कार छीन ली और ब्रेजा को वहीं छोड़कर फरार हो गए। ​बहादुरगढ़ से पकड़े गए आरोपी ​अमन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। चूंकि उसकी स्विफ्ट कार में भी जीपीएस लगा था, पुलिस ने उसी के सहारे आरोपियों का पीछा किया और बहादुरगढ़ के पास से उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एसीपी राहुल देव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोहित, अमन, अमित, आशीष और एक अन्य शामिल है। ​चंडीगढ़ से बिहार तक शराब की तस्करी ​पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि ये आरोपी किराए पर ली गई गाड़ियों से चंडीगढ़ से बिहार में शराब की तस्करी करते थे। वे गाड़ियों की नंबर प्लेट और चेसिस नंबर बदल देते थे, ताकि पुलिस को चकमा दे सकें। इस गिरोह के बाकी सदस्यों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है। इन सभी आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Haryana

कैथल में युवक का एक हत्यारा गिरफ्तार:रंजिश में 19 लोगों ने किया हमला, गंडासी से वार कर ली जान

कैथल जिले के गांव बढ़सीकरी में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना कलायत प्रबंधक इंस्पेक्टर रामनिवास और एएसआई बलवान सिंह की टीम ने बढ़सीकरी कलां के मनीष को हिरासत में लिया है। सरपंच ने दी थी मौत की सूचना जानकारी के अनुसार मृतक के पिता सतपाल सिंह ने बताया कि उनका बेटा प्रवीन बुधवार सुबह साढ़े 8 बजे खंडालवा के शिव मंदिर गया था। रात डेढ़ बजे गांव के युवक सोनू, दीपक और सतीश ने आकर बताया कि प्रवीन को चोटें लगी हैं। अगली सुबह बढ़सीकरी के सरपंच से प्रवीन की मौत की खबर मिली। गंडासी, कुल्हाड़ी और डंडों से हमला जांच में पता चला कि रात 11:30 से 12 बजे के बीच प्रवीन अपने साथियों के साथ बढ़सीकरी कला में था। वहां गुरजीत, प्रदीप, मनीष समेत 19 लोगों ने गंडासी, कुल्हाड़ी और डंडों से हमला कर दिया। गुरमेज ने प्रवीन के सिर में और सलिंद्र ने हाथ पर गंडासी मारी। पुराने झगड़े की रंजिश में हमला हमला तीन दिन पहले हुए एक झगड़े की रंजिश का नतीजा था। 18 जुलाई को गुरजीत उर्फ जीता और अन्य ने गांव के संजय पर हमला किया था। 23 जुलाई को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद संजय घर आया। उसी शाम प्रवीन उससे मिलने गया। दोनों ने अन्य साथियों के साथ शराब पी और फिर हमलावरों के मोहल्ले में जाकर गालियां दीं। पुलिस ने मामले में पहले ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल अब मनीष की गिरफ्तारी के साथ जांच आगे बढ़ रही है, जो गुरजीत उर्फ जीता, प्रदीप व अन्य भी अपने हाथों में लाठी डंडे व गंडासी लिए आ गए तथा उन पर हमला कर दिया। बाकी सभी फरार हो गए, परंतु उस हमले में प्रवीन को ज्यादा चोटें लगी तथा वह गली में गोबर मैंद पर गिर गया। सुबह प्रवीन मृत अवस्था में मिला। आरोपी मनीष भी उक्त वारदात में शामिल था। आरोपी का व्यापक पूछताछ के लिए कोर्ट से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

Haryana

सोनीपत में नाबालिग को भगा ले गया युवक:दुकान पर सामान लेने गई थी, लौटी नहीं; पुलिस ने लड़की बरामद की, अरेस्ट

सोनीपत जिले की थाना HSIIDC बड़ी पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गुड्डू निवासी जिला लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। शिकायतकर्ता, जो मूल रूप से जिला छपरा, बिहार का रहने वाला है और वर्तमान में सोनीपत में रहता है, ने पुलिस को बताया कि उसकी नाबालिग बेटी 25 जून, 2025 को सुबह घर से सामान लेने के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। उसे शक है कि किसी ने उसकी बेटी को छुपा लिया है। इस संबंध में थाना HSIIDC बड़ी सोनीपत में भारतीय न्याय संहिता और किशोर न्याय अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। थाना HSIIDC बड़ी सोनीपत की जांच टीम के सहायक उप निरीक्षक दिनेश ने बताया कि पुलिस टीम ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की के न्यायालय के आदेशानुसार मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करवाए और महिला विशेषज्ञ व लीगल ऐड से काउंसलिंग करवाई। इसके साथ ही, पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी गुड्डू निवासी जिला लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Haryana

Haryana: सांप के काटने से हुई युवक की मौत, ईंट-भट्टे पर सो रहा था युवक,  झाड़ फूंक ने ले ली जान

उमरा गांव में सो रहे युवक को सांप ने काट दिया। परिजन उसे अस्पताल की बजाय झाड़ फूंक के चक्कर में घूमाते रहे।

Haryana

हिसार में वाइस चेयरमैन के खेत से कृषि उपकरण चोरी:कमरों के तोड़े ताले, मोटर स्टार्टर और पाइप भी ले गए साथ

हिसार जिले के नारनौंद के गांव राखी खास में दो किसानों के खेतों से कीमती सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। यह चोरी राखी खास से ब्लॉक समिति के वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि रविंद्र कुमार व अन्य किसानों के खेतों में हुई है। पीड़ित किसानों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। नारनौंद थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खेत में बने कमरों के तोड़े ताले जानकारी के अनुसार गांव राखी खास के चेयरमैन प्रतिनिधि रविन्द्र कुमार और सत्यनारायण ने बताया कि वे रोजाना की तरह बीते दिन खेतों में काम करने के बाद शाम को अपने घर लौट आए थे, लेकिन अगली सुबह जब वे खेतों में पहुंचे तो देखा कि खेत के कमरों के ताले टूटे हुए थे और कई सामान गायब थे। किसानों को आर्थिक नुकसान रविन्द्र कुमार ने बताया कि उनके खेत से मोटर का स्टार्टर, केबल, कीटनाशक स्प्रे किट व अन्य कृषि उपकरण चोरी हो गए। वहीं सत्यनारायण ने कहा कि उनके खेत से ट्यूबवेल की टी, पाइप और पाइपलाइन के जॉइंट सहित अन्य सामग्री चोर ले गए। वारदात से किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस पीड़ितों ने बताया कि घटना की सूचना तुरंत डायल-112 पर दी थी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मौके का मुआयना भी कर चुकी है। दोनों किसानों ने थाने में लिखित शिकायत दी नारनौंद थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 305(ए), 331(4) के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई धर्मबीर को सौंपी गई है। वहीं जांच अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि चोरी करने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। ग्रामीणों में दहशत का माहौल ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे किसानों में दहशत का माहौल है। उनका कहना है कि खेतों में लगे मोटर, पाइप और कृषि उपकरण चोरों के निशाने पर रहते हैं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि गश्त बढ़ाई जाए ताकि ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके।

Haryana

पंचकूला में चलते बाइक सवार के ऊपर पेड़ गिरा:अस्पताल ले जाते वक्त युवक की मौत, बारिश के कारण हादसा

पंचकूला में आज यानी मंगलवार को एक चलती बाइक सवार के ऊपर पेड़ गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा मोरनी-टिक्करताल मार्ग पर एक बड़ा हादसा हुआ। खरोग-गझान क्रर्ची मोड़ के पास सड़क किनारे से गिरे सूखे चीड़ के पेड़ की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण नमी हो गई थी, जिस कारण पेड़ गिर गया। टिक्करताल निवासी रामपाल (45) मोरनी से अपने घर लौट रहे थे। खरोग-गझान क्रर्ची मोड़ के पास पहाड़ी से अचानक सूखा चीड़ का पेड़ उनकी बाइक पर गिर गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत रामपाल को मोरनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उन्हें पंचकूला के सामान्य अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। डायल 112 की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर राहगीरों की मदद से सड़क से पेड़ हटाया। इसके बाद यातायात सुचारू कराया गया। मोरनी पुलिस चौकी प्रभारी हरेन्द्र कुमार के अनुसार, बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Haryana

रोहतक में उद्यमी के घर 45 लाख की लूट: रोटी मांगने आई नौकरानी, साथियों संग मिलकर नकदी-जेवर सब लूट ले गई

रोहतक के सेक्टर-1 में नेपाल निवासी नौकरानी ने तीन साथियों के साथ मिलकर उद्यमी संजय गुप्ता की मां कुसुम लता व पत्नी संगीता को सोमवार को दिनदहाड़े घर में डेढ़ घंटे तक बंधक बनाया और 35 लाख के गहने व 10 लाख की नकदी लूट ले गई।

Scroll to Top