Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

Haryana

नूंह में नाबालिग से रेप के आरोपी को उम्रकैद:बहला फुसलाकर ले गया था आरोपी, चिल्लाने की आवाज पर ग्रामीण पहुंचे

हरियाणा के नूंह जिले की विशेष फास्ट ट्रैक अदालत ने एक 8 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण और यौन उत्पीड़न के मामले में एक आरोपी को दोषी ठहराया है। जिसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह मामला वर्ष 2023 का गांव आकेड़ा है जब दोषी इकलास ने एक 8 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म किया था। नूंह अदालत से मिली जानकारी के मुताबिक अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डॉ. आशु संजीव टिंजन की पॉक्सो एक्ट के तहत अपराधों के लिए फास्ट ट्रैक विशेष अदालत ने 19 अगस्त को इकलास दोषी ठहराया। जबकि 22 अगस्त को सजा का आदेश जारी किया। दोषी इकलास को आजीवन कारावास की सजा के साथ साथ 60 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। 2023 का है मामला जानकारी के मुताबिक मामला 20 अप्रैल 2023 का है जब दोषी ने कथित तौर पर नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया और उसके साथ यौन उत्पीड़न किया। लड़की के चिल्लाने पर आसपास के लोग जमा हो गए। जिसके बाद दोषी मौके से भाग गया। पीड़िता के परिवार को दोषी और उसके रिश्तेदारों से धमकियां मिलीं। अगले दिन नूंह के महिला थाने में केस दर्ज किया गया। कुछ दिन बाद ही मामले में गिरफ्तारी कर नियम अनुसार जांच को आगे बढ़ाया गया। नूंह पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआत से ही सभी आवश्यक साक्ष्य सावधानीपूर्वक एकत्र किए गए। करीब ढाई साल तक अदालत में सुनवाई चली। इस दौरान मजबूती से केस की पैरवी की गई।

Haryana

यमुनानगर में अस्पताल से पति ने पत्नी को किया अगवा:प्रेमी संग लिव-इन में रह रही थी अंबाला की युवती, गले में चुन्नी डाल खींचकर ले गया

बगैर तलाक दिए पति को छोड़ प्रेमी संग लिव-इन में रह रही युवती को उसका पति यमुनानगर के सिविल अस्पताल से जबरन खींचता हुआ अगवा कर बाइक पर लेकर फरार हो गया। युवती अस्पताल में प्रेमी की भतीजी का हालचाल जानने के लिए आई हुई थी। युवती को गले में चुन्नी डालकर सरेआम जबरन ले जाते वहां कई लोगों ने देखा। कुछ एक ने रोकना का प्रयास भी किया लेकिन आरोपी फटाफट उसे वहां से लेकर गायब हो गया। प्रेमी ने तुरंत डायल 112 पर कॉल की। कुछ ही देर में 112 अस्पताल पहुंची और मामले को जानकार प्रेमी को थाने जाकर कंप्लेंट करने को कहा। प्रेमी का आरोप है कि थाने में पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई ही नहीं हुई, जबकि उसकी प्रेमिका को उसके पति से जान का खतरा है। क्योंकि वह उसे शराब पीकर मारता है, जिससे परेशान होकर ही वह उसके साथ लीव-इन में रह रही थी और जल्द ही वह दोनों शादी का प्लान कर रहे थे। एक साल पहले फोन पर रिलेशन हुआ शुरू विश्वकर्मा मोहल्ला निवासी पुनीत ने बताया कि फ्लैक्स बोर्ड का काम करता है। कुछ समय पहले उसकी पत्नी ने उसे छोड़कर किसी और से शादी कर ली थी। उसका उस पत्नी से एक बेटा भी है जो कि अब उसी के पास रहता है। वह अंबाला की एक 25 वर्षीय युवती को करीब एक साल से जातना था। उसकी फोन पर उसके साथ बातें होने लगी और धीरे-धीरे दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। पुनीत ने बताया कि युवती शादीशुदा थी और उसका पति नशे का आदी था जोकि उसके साथ मारपीट करता था और घर से निकाल देता था। इतना ही नहीं उसने उसे कई बार जान से मारने का प्रयास भी किया। पिछले माह पति को छोड़कर यमुनानगर आई इन सब बातों से बातों से परेशान होकर हम दोनों ने लिव-इन रिलेशन में रहने का फैसला किया। जुलाई माह में युवती पति को छोड़कर यमुनानगर उसके पास आ गई। इस दौरान उसने अपने पति के खिलाफ मारपीट व जान से मारने के प्रयास धमकी देने की शिकायत भी दी थी। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में 29 जुलाई को बाकायदा एफिडेविट साइन किए कि हम दोनों अपनी मर्जी से लीव-इन रिलेशन में रहने का फैसला लिया है और दोनों एक दूसरे की देखभाल करेंगे। युवक का दावा है कि उनकी जान को खतरा देखते हुए उन्हें दो दिन सेफ हाउस में भी रखा गया था। गले में चुन्नी डालकर जबरन खींचता हुआ ले गया पति इसके बाद वह युवती को लेकर अपने भाई के घर रहने लगा। बुधवार को उसकी भतीजी की तबीयत खराब हो गई, जिसे लेकर वह सिविल अस्पताल में आए हुए थे। उसकी भतीजी को एडमिट कर लिया गया। इस दौरान अस्पताल में उसकी भाभी व उसकी लीव-इन पार्टनर जनरल वार्ड में मौजूद थीं। वह कुछ सामान लेने के लिए बाहर गया हुआ था। शाम करीब साढे सात बजे अंबाला से युवती का पति अपने भाई व एक अन्य दोस्त के साथ यमुनानगर आया और सीधा सिविल अस्पताल में पहुंचा। यहां आकर वह युवती को साथ चलने के लिए दबाव बनाने लगा। युवती द्वारा मना करने पर वह उसे जबरन गले में चुन्नी डालकर खींचता हुआ अपने साथ ले गया। भाभी ने उसे रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप वह युवती को बगैर उसकी मर्जी के जबरन अपनी बाइक पर बैठाकर वहां से लेकर फरार हो गया। कुछ ही देर में जब वह वार्ड में आया तो सारे घटनाक्रम का पता चले। उसने तुरंत डायल 112 पर कॉल की। कुछ ही देर में पुलिस वहां आ गई। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसकी लीव-इन पार्टनर को उसके पति जोकि उसे जबरन उठाकर ले गया है से जान का खतरा है। पुनीत का आरोप है कि डायल 112 टीम ने उसकी सहायता करने की बजाय उसे थाने में जाकर कंपलेंट करने काे कहा। वह उनके कहने पर थाने में चला भी गया, लेकिन थाने में उसकी कंपलेंट लेने से मना कर दिया गया। पुनीत का कहना है कि यदि पुलिस ने जल्द कोई एक्शन नहीं लिया तो उसकी लिव-इन पार्टनर के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। सूचना मिलते ही तुरंत पहुंचे मौके पर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 से पुलिसकर्मी ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना दी गई थी कि दो युवक एक युवती को अस्पताल से जबरन उठाकर ले गए हैं। सूचना पाते ही वह तुरंत मौके पर पहुंचे हैं। युवक को शिकायत देने के लिए रामपुरा पुलिस चौकी भेजा गया है। आगे की कार्रवाई वहीं से होगी।

Haryana

Gurugram: मणप्पुरम गोल्ड ब्रांच में डकैती करने वाले तीन गिरफ्तार, 323 पैकेटों में 8.5 किलो सोना ले गए थे बदमाश

गुरुग्राम की शीतला कॉलोनी स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में शनिवार की शाम हथियार के बल पर 8.56 लाख रुपये नकदी और 8.540 किलो सोना लूटने मामले में पुलिस ने तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं।

Haryana

ब्लैकमेलिंग से परेशान यमुनानगर के युवक का VIDEO:बोला- जबरन धर्म-परिवर्तन और निकाह करवाया; यूपी के परिवार पर आरोप; 42 लाख ले चुके

यमुनानगर में घर से लापता युवक का मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह सुसाइड करने की बात कहते हुए यूपी की महिला पर ब्लैकमेलिंग करने और जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगा रहा है। युवक ने महिला और उसके रिश्तेदारों पर उसका जबरन निकाह करवाने का आरोप भी लगाया है। थाना प्रतापनगर एरिया में रहने वाले अंकुश वालिया ने वीडियो में यूपी के जिला सहारनपुर के कस्बा बेहट की रहने वाली एक महिला पर उससे 12 फरवरी 2025 को जबरन निकाह करने का आरोप लगाया। वायरल वीडियो में अंकुश ने कहा कि वह इस समय हरिद्वार में है और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर जान दे रहा है। अंकुश का वीडियो करीब 11 मिनट का है। महिला ने मजबूर किया अंकुश ने कहा कि, तंजीम सैय्यद तेरे जैसी औरत ने मुझे मरने पर मजबूर कर दिया। ये महिला 1 जनवरी 2024 को महिला उसकी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर आई। उसे घर बुलाने के बाद नशा देकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद ब्लैकमेलिंग शुरू हुई। फरवरी 2024 में 2 लाख, अप्रैल में 30 लाख और जुलाई-अगस्त में 5 लाख रुपए उससे ऐंठे गए। बेटे से बोला- तेरा बाप पागल नहीं अंकुश ने रोते हुए अपने बेटे राधे से कहा कि बेटा, तुम्हारा पापा इतना पागल नहीं था। 4 दिन पहले फिर महिला ने 10 लाख की मांग की। अप्रैल माह में तंजीम ने उसके खिलाफ प्रतापनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई और बाद में उससे 5 लाख रुपए वसूल किए। धर्म परिवर्तन करने का बना रहे दबाव अंकुश का आरोप है कि महिला का परिवार उस पर धर्म परिवर्तन करके मुसलमान बनने का दबाव बना रहा है। अगर वे मुसलमान बन जाएगा तो उसकी पत्नी को उसके साथ भेज देंगे, लेकिन उनकी डिमांड पूरी करनी पड़ेगी। अंकुश ने उसकी मौत का जिम्मेदार तंजीम, मुरशद, महिला का पिता, अहसन, बाकिर, उसकी बहन इरम और जीजा हैं। हालांकि प्रतापनगर थाने के SHO नर सिंह ने इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिलने की बात कही है।

Haryana

फतेहाबाद में मजदूर की हत्या: गर्दन पर कस्सी से किए वार, बेटा भाग ले गया था विवाहिता; मिल रही थीं धमकियां

फतेहाबाद के गांव ढाणी गिल्लाखेड़ा में बिहार निवासी मजदूर की गले पर वार करके हत्या कर दी गई।

Haryana

यात्री ध्यान दें: हरियाणा में कल बसों के लिए खाने पड़ सकते हैं धक्के; घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर

हरियाणा में गुरुवार को बसों का टोटा रहेगा। ऐसें में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Haryana

फूट-फूटकर रोया पंप ऑपरेटर: डीसी साहब! सिस्टम ने मुझे मार दिया, 32 माह से बिना वेतन ड्यूटी ले रहा है विभाग

रोहतक में जिला परिवेदना समिति की बैठक में सोमवार को जन स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी फूट-फूटकर रोया, बोला-डीसी साहब! सरकारी सिस्टम ने मुझे मार दिया।

Scroll to Top