हरियाणा की जेलों में हाई-टेक निगरानी: हर अपराधी की होगी यूनिक पहचान, आसानी से ट्रैक होंगे अपराधी
हरियाणा की 20 जेलों में मेजरमेंट कलेक्शन यूनिट (एमसीयू) और फिंगर एनरोल्ड डिवाइस (एफईडी) लगाए जाएंगे। इससे अपराधियों की यूनिक पहचान तैयार होगी।
हरियाणा की 20 जेलों में मेजरमेंट कलेक्शन यूनिट (एमसीयू) और फिंगर एनरोल्ड डिवाइस (एफईडी) लगाए जाएंगे। इससे अपराधियों की यूनिक पहचान तैयार होगी।
हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से जयपुर के लिए विमान सेवा शुरू होने वाली है।
फरीदाबाद में प्रशासन ने 64 नए सक्रिय आधार सेंटर की सूची जारी कर दी है। प्रशासन जल्द ही नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में आधार सेंटर खोलने की तैयारी कर रही है। ऐसा करने से लोगों को घर की नजदीक ही सुविधा मिल पाएगी। डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ,शहर में लोगों को आधार से जुड़ी समस्याओं को दूर करने करने के लिए नए आधार केन्द्र स्थापित किए गए है। जिसके बाद शहर में 64 सक्रिय आधार सेंटर हो गए है। इन सेंटर पर सरकारी फीस के हिसाब से आधार से जुड़ी समस्याओं को दूर किया जाएगा और नए आधार बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आगे कुछ समय में निगम के हर वार्ड में आधार सेन्टर स्थापित किए जाएगा। ताकि लोग अपने वार्ड में ही आधार सेवा का लाभ ले सके। इसके अलावा, 0-5 वर्ष के बच्चों के नामांकन हेतु आधार सेवा वर्तमान में 20 अस्पतालों में उपलब्ध है। प्रशासन का लक्ष्य है कि यह सुविधा शीघ्र ही फरीदाबाद जिले के लगभग सभी अस्पतालों में उपलब्ध हो ताकि नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकें। डीसी ने कहा कि अगर कोई भी इन आधार सेंटर पर तय की गई फीस से ज्यादा पैसे मांगता है तो वह उसकी शिकायत संबधित विभागीय अधिकारी को दे। प्रशासन के द्वारा ज्यादा फीस मांगने वाले पर कार्यवाही की जाएगी।
झज्जर में आज पुलिस के जवानों के बीच एक वॉलीबॉल मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फ्रेंडली मैच में ACP लेवल के अधिकारियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। वहीं प्रतियोगिता का आगाज कर डीसीपी जसलीन कौर ने उद्घाटन किया। वहीं डीसीपी जसलीन कौर ने प्रतियोगिता के समय वहीं पर मौजूद रही। वहीं भविष्य में जॉन स्तर पर पुलिस की टीमें तैयार कराई जाएंगी। आज शनिवार को झज्जर पुलिस लाईन में पुलिस के जवानों का वॉलीबॉल मैच के दौरान जसलीन कौर ने सभी वालीबाल टीमों के खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। डीसीपी जसलीन कौर ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य पुलिस के जवानों को शारीरिक तौर पर चुस्त दुरुस्त बनाना और उनमें टीम भावना को बढ़ावा देना है। ग्रामीण खिलाड़ियों के साथ होंगी प्रतियोगिताएं उन्होंने कहा कि जल्द ही जिले में पुलिस की जॉन वाइज टीमें भी बनाई जाएगी। जिन टीमों की प्रतियोगिता ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के खिलाड़ियों के साथ भी करवाई जाएगी ताकि युवाओं को खेल के महत्व और नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जा सके। ऐसी प्रतियोगिताएं होने से पुलिस और आमजन के बीच भी तालमेल बढ़ेगा। ACP रैंक के अधिकारियों ने खेला मैच इस दौरान पुलिस उपायुक्त जसलीन कौर की मुख्य उपस्थिति में, खेल जगत से संबंध रखने वाले एसीपी अखिल कुमार, एसीपी दिनेश कुमार, एसीपी अनिरुद्ध चौहान, एसीपी सुरेंद्र सिंह, पुलिस लाइन प्रबंध निरीक्षक विजेंद्र कुमार, केएमपी थाना प्रबंधक विकास कुमार, स्पेशल स्टाफ झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
कैथल जिले के कलायत में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए एसडीएम अजय हुड्डा ने रात में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने मोबाइल टॉर्च की रोशनी में गांव बालू की जलमग्न गलियों का निरीक्षण किया।इस दौरान कई अधिकारियों की लापरवाही सामने आई। नगर पालिका के कुछ अधिकारी अपनी ड्यूटी से गायब पाए गए। शाम ढलते ही कई अधिकारी अपने स्टेशन छोड़कर घर चले गए। गैरहाजिर अधिकारियों की रिपोर्ट मांगी स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पालिका के कुछ अधिकारी स्टेशन का रखरखाव नहीं कर रहे हैं। एसडीएम हुड्डा ने शाम से सुबह तक सोशल मीडिया के माध्यम से स्थिति की जानकारी सांझा की। उन्होंने गैरहाजिर अधिकारियों की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही उपमंडल मुख्यालय, नगरपालिका और अन्य कार्यालयों में गैरमौजूद रहने वाले अधिकारियों की जानकारी भी एकत्र की जा रही है। हेल्प डेस्क की बहाली की मांग उठी एसडीएम के निर्देश पर कलायत नगर पालिका में हेल्प डेस्क की बहाली की मांग उठी है। रुक-रुक कर हो रही बारिश से क्षेत्र में जलभराव की समस्या बनी हुई है। प्रशासन ने स्थानीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी नागरिक को परेशानी न हो। 55 जोन में बांटे ग्रामीण क्षेत्र कलायत में संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। एसडीएम अजय हुड्डा ने डीसी प्रीति के निर्देश पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष का टेलीफोन नंबर 01746-260041 जारी किया है।प्रशासन ने कलायत उपमंडल के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित और असुरक्षित स्थानों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है। ग्रामीण क्षेत्र को 55 जोन में बांटा गया है। प्रत्येक गांव में जल भराव वाले क्षेत्रों की पहचान की गई है। साथ ही लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने की योजना भी बनाई गई है।
ज्योति मल्होत्रा की अधूरी जांच के आधार पर मांगी डिफॉल्ट बेल सिविल जज सुनील कुमार की अदालत ने खारिज कर दी है।
हरियाणा के उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) ने स्टाफ सिक्योरिटी-कंज्यूमर सिक्योरिटी डिपॉजिट पर ब्याज भुगतान वित्तीय वर्ष (FY) 2025-26 संबंधी आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के तहत सिक्योरिटी डिपॉजिट करने पर पर 6.50% वार्षिक ब्याज दिया जाएगा। ब्याज राशि का समायोजन उपभोक्ता के पहले बिलिंग साइकल में किया जाएगा। यदि समय पर एडजस्टमेंट नहीं होता, तो निगम को 18% ब्याज दर से भुगतान करना होगा। ये आदेश चीफ इंजीनियर (कॉमर्शियल) की ओर से जारी किया गया है। सिक्योरिटी डिपॉजिट, कंज्यूमर के सिक्योरिटी डिपॉजिट अकाउंट में रखी गई राशि है। यह राशि पिछले वित्तीय वर्ष में दर्ज औसत मासिक बिल राशि के दोगुने के बराबर होती है। अन्य व्यवसायों के विपरीत, बिजली व्यवसाय में, उपभोक्ता को पहले बिजली की खपत करने और बाद में बिल जारी करने की सुविधा होती है। हरियाणा का बिजली विभाग अनिल विज के पास है। यहां देखिए ऑर्डर…
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज से तीन दिन दिल्ली और गुरुग्राम दौरे पर रहेंगे। दौरे के पहले दिन यानी आज सीएम सैनी GST काउंसिल की 56वीं बैठक में शामिल होंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री वित्तीय वर्ष 2020-21 को जीएसटी एमनेस्टी योजना में शामिल करने की सिफारिश करेंगे। सीएम के इस फैसले से राज्य के छोटे व्यवसायों के लिए अनुपालन का बोझ कम होने के आसार हैं। इसके अलावा टैक्स स्लैब को लेकर भी हरियाणा की ओर से सीएम नायब सैनी कई बिंदुओं पर चर्चा करेंगे। GST एमनेस्टी योजना क्या है ? जीएसटी एमनेस्टी योजना, जिसे अंतिम बार 2023 में बढ़ाया गया था, ने व्यवसायों को केंद्रीय माल और सेवा कर (CGST) अधिनियम की धारा 73 के तहत लंबित जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की अनुमति दी, जिसमें विलंब शुल्क कम था और अभियोजन से छूट थी। CM भी दे चुके आश्वासन हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार वित्तीय वर्ष (FY) 2020-21 को माल और सेवा कर (GST) एमनेस्टी योजना के तहत शामिल करने की सिफारिश कर सकती है। यह आश्वासन भाजपा चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) सेल द्वारा एक औपचारिक प्रतिनिधित्व के बाद दिया गया था, राज्य अध्यक्ष सीए नितिन बंसल ने ETCFO को बताया। यह आश्वासन इस महीने की शुरुआत में हुई एक बैठक के दौरान आया था, जहां CA सेल ने छोटे व्यवसायों पर बोझ को कम करने और स्वैच्छिक GST अनुपालन में सुधार के उद्देश्य से प्रमुख अनुपालन संबंधी माँगें प्रस्तुत की थीं।
पिछले एक सप्ताह से हो रही रिकॉर्ड तोड़ बारिश सोमवार को भी जारी रही।
हरियाणा के हिसार बारिश के कारण हालात बिगड़ रहे हैं। मानसून सीजन में 67% अधिक बारिश हुई है। सबसे ज्यादा असर ग्रामीण इलाकों में देखने को मिल रहा है। हिसार में 7 ड्रेनेज टूट चुकी हैं वहीं 180 गांव जलमग्न हो गए हैं। ड्रेन और माइनर के टूटने से हजारों एकड़ फसल जलमग्न है। जिले के 80 गांव की 62 हजार से ज्यादा एकड़ फसल का डाटा क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपलोड किया गया है। वहीं 33केवी सब 2 स्टेशन अब भी पानी में डूबे हुए हैं। इसके कारण 25 गांवों में बिजली गुल है। आर्यनगर-बरवाला सीएचसी दूसरी जगह शिफ्ट कर दी गई। वहीं प्रशासन जलभराव व जर्जर हालत वाले 30 स्कूलों को बंद कर सकता है। इस पर डीसी फैसला ले सकते हैं। मंत्री रणबीर गंगवा के ससुराल आर्यनगर का सबसे बुरा हाल है। यहां अस्पतालों से लेकर स्कूल तक सब पानी में डूब गए हैं। शिक्षा विभाग ने आर्य नगर के प्राइमरी स्कूल को पानी भरने के कारण बंद कर दिया है। इसी प्रकार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में पानी भर गया। इसके चलते उसमें पढ़ने वाली छात्राओं को गवर्नमेंट माडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी की कक्षाएं ईवनिंग शिफ्ट में लगाएंगे। अनसेफ कमरों में पढ़ रहे बच्चे जिले में 118 सरकारी स्कूल ऐसे हैं, जिनके 300 से अधिक कमरे कंडम घोषित हैं। जबकि 250 से अधिक कमरे अनसेफ हैं। अब तो मानसून पीक पर होने के कारण अनसेफ कमरों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों पर खतरा बढ़ता जा रहा है। हाल ही में जिले के 118 सरकारी स्कूलों की अपडेट रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई है। जिन पर शिक्षा निदेशालय अभी तक कोई फैसला नहीं ले सका है। अगर समय रहते प्रशासन छुट्टी को फैसला नहीं लेता तो बड़ा हादसा हो सकता है। 40 घंटे से भाटला-सिंधड़-चैनत-डाटा व घिराय में बत्ती गुल मानसून से बिजली सप्लाई के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बीते 40 घंटे से भाटला-सिंधड़-चैनत-डाटा व घिराय गांवों में बत्ती गुल है। जबकि 15 गांव ऐसे हैं, जिनमें 10 घंटे से अंधेरा छाया हुआ है। जिनमें सिसाय, खांडा, नाड़ा, जीताखेड़ी, चंदन नगर, मंगाली, धमाना, दुबेटा, स्याहड़वा, भान्नू औद्योगिकी, कोहली, चिकनवास, सीसवाल इत्यादि सटे गांव शामिल हैं। इसके अलावा आर्य नगर, धीरणवास, लुदास, चौधरी औद्योगिक क्षेत्र, चौधरीवास, रावतखेड़ा, टोकस, पातन, चिडौद, हिंदवान, रावलवास, शाहपुर, मात्रश्याम एवं न्यौली सहित गांवों में अघोषित बिजली कट लग रहे हैं।