करनाल में मंदिर के पास दो दुकानदारों में झगड़ा:महिला और उसके पार्टनर से मारपीट,दुकान लगाने को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने दो को हिरासत में लिया
करनाल में खाटू श्याम मंदिर के नजदीक दुकान लगाने को लेकर सोमवार देर शाम को दो पक्षों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। महिला अपने बिजनेस पार्टनर के साथ पूजा सामग्री की दुकान लगाए बैठी थी। तभी दूसरे दुकानदारों के साथ विवाद हो गया। आरोप है कि विरोधी पक्ष ने पहले गाली-गलौज की, फिर कुछ देर बाद कई लोगों को बुलाकर महिला और उसके साथी से मारपीट की। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। महिला बोली-मैंने किसी से बहस नहीं की, फिर भी हमला कर दिया पुरानी अनाज मंडी के पास गऊशाला चौक की मिस्टी कुमारी ने बताया कि बाबा खाटू श्याम का जन्मदिन था। वह मंदिर के दूसरी तरफ पूजा सामग्री और प्रसाद की दुकान लगाकर बैठी थी। तभी एक दुकानदार रवि ने बाकी दुकानदारों को उकसाकर कहा कि जब यह पहले से बैठी है तो तुम भी अपनी दुकान इसी के पास लगाओ। मिस्टी का कहना है कि उसने विवाद बढ़ने से रोका और वहां से चली गई। बाद में उसने रवि की पत्नी को फोन किया तो कुछ देर बाद दोनों पति-पत्नी उसकी दुकान पर आ गए और हाथापाई शुरू कर दी। 5-6 लोगों को बुलाकर दोबारा हमला, बाल पकड़कर घसीटा मिस्टी ने बताया कि इन दोनों ने झगड़े के कुछ मिनट बाद 5-6 लोगों को और बुलाया। इसके बाद सबने मिलकर मारपीट की, दुकान तोड़ दी और उसके बाल पकड़कर घसीटते रहे। इस दौरान उसके बिजनेस पार्टनर के साथ भी मारपीट की गई। आरोप है कि हमला करने वालों से उनकी कोई रंजिश नहीं थी, विवाद सिर्फ दुकान लगाने की जगह को लेकर हुआ। मेडिकल करवाया, पुलिस ने किया मामला दर्ज सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और घायल महिला व उसके साथी को अस्पताल ले जाकर मेडिकल करवाया। जांच अधिकारी लाभ सिंह ने बताया कि शिकायत मिल गई है। एक-दो लोगों को पकड़ा गया है और पूछताछ की जा रही है। महिला के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।









