Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

अमतसर

Haryana

आज से दैनिक भास्कर एप Top News सेक्शन में:पंजाब के लुधियाना, जालंधर, अमृतसर और चंडीगढ़ समेत 150 से ज्यादा शहरों की खबरें और वीडियो

आज से पंजाब, चंडीगढ़ और आसपास के लोगों के लिए अपने शहर की हर खबर से अपडेट रहना और भी आसान होगा। दैनिक भास्कर एप के टॉप न्यूज (Top News) सेक्शन में आज से आपको मिलेगी पंजाब-चंडीगढ़ की सबसे पहले, सबसे ज्यादा और सबसे सटीक खबरें वीडियो के साथ। अगर आप चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर या अमृतसर में रहते हैं, तो अब आपको अपने शहर की हर छोटी-बड़ी घटना की खबर रियल टाइम में लगातार मिलेगी। सिर्फ यही नहीं, भास्कर एप पर आप आसपास के 150 से भी ज्यादा छोटे–बड़े शहरों की खबरें और वीडियो भी देख सकते हैं। अब आप पंजाब-चंडीगढ़ के किसी भी कोने में हो रही हलचल से हमेशा अपडेट रहेंगे। किसी भी महत्वपूर्ण इवेंट या ब्रेकिंग न्यूज का नोटिफिकेशन आपको मिलेगा वो भी सबसे पहले। तो देखते रहें दैनिक भास्कर एप और हमेशा जुड़े रहें पंजाब और चंडीगढ़ की खबरों से।

Haryana

फतेहाबाद में सड़क से नीचे उतरी प्राइवेट बस:बाल-बाल बची 25 सवारियां, जयपुर से अमृतसर जा रहे थे; टूटी सड़क से हुआ हादसा

फतेहाबाद के हांसपुर रोड पर जयपुर से आई प्राइवेट स्लीपर बस सड़क से नीचे उतरकर पेड़ से टकरा गई। इससे बस क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, बस में सवार 25 सवारियां बाल-बाल बच गई। हादसा सड़क टूटने से हुए गड्‌ढों के कारण हुआ। बाद में आसपास के लोगों की मदद से सवारियों को बस से बाहर निकाल कर दूसरी बस से गंतव्य की ओर रवाना किया गया। बस जयपुर से अमृतसर जा रही थी। जानकारी के अनुसार, नीरज ट्रेवल्स की प्राइवेट एसी स्लीपर बस का ड्राइवर बिल्लू व कंडक्टर राजेश कुमार शुक्रवार शाम को जयपुर से सवारियों को लेकर अमृतसर के लिए रवाना हुए थे। वह सुबह करीब 3 बजे फतेहाबाद शहर पार करके हांसपुर रोड से हाेते हुए अमृतसर की ओर रवाना हुआ था। गांव बहबलपुर से करीब आधा किलोमीटर पहले सड़क में बने गड्‌ढों के कारण अंधेरे में बस अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित बस सड़क से नीचे उतर गई और धान के खेत में पेड़ से टकरा गई। इससे बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बस के अगले हिस्से में ड्राइवर बिल्लू व उसका सहयोगी राजेश कुमार थे जबकि सवारियां पीछे के हिस्से में लगी सीटों पर बैठी हुई थी। ड्राइवर, उसका सहयोगी व सवारियां सभी बाल-बाल बच गए। दूसरी बस से सवारियां अमृतसर भेजी ड्राइवर के सहयोगी राजेश कुमार ने बताया कि इस हादसे के बाद दूसरी बस से सवारियों को अमृतसर के लिए रवाना किया गया है। वहीं, बीमा कंपनी के कर्मचारियों के आने के इंतजार में वह यहां रुक गए हैं। इसके बाद बस को क्रेन मंगवा कर खेत से बाहर निकाल कर मरम्मत के लिए भेजा जाएगा। रोजाना चलती है बस कंडक्टर राजेश कुमार ने बताया कि उनकी फर्म की ओर से रोजाना जयपुर से अमृतसर चलती है। नाइट सर्विस ही रहती है। जयपुर से शाम के समय चलकर अगले दिन सुबह 8 बजे के आसपास अमृतसर पहुंचते हैं। फिर शाम को अमृतसर से जयपुर के लिए सवारियां लेकर आते हैं। कुछ समय पहले ही बनी थी सड़क गांव बहबलपुर निवासी रमेश कुमार, सुखदेव सिंह, महेंद्र सिंह आदि ने बताया कि यह सड़क कुछ समय पहले ही बनी थी। मगर इस नई सड़क पर अभी से ही गड्‌ढे पड़ गए हैं। इन गड्‌ढों के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। पिछले दिनों ही एक ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया था। सूचना

Scroll to Top