Haryana Crime: चार नशा तस्करों पर कार्रवाई, पुलिस ने 1.46 करोड़ की अवैध संपत्ति की जब्त
पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध संपत्ति को जब्त किया है।
पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध संपत्ति को जब्त किया है।
गुरुग्राम में आज यानी बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई है। सोहना नगर परिषद के नोडल अधिकारी आरएस बाठ ने बुधवार शाम अनाज मंडी के पास स्थित दो दुकानों के सामने बने अवैध चबूतरों को जेसीबी से तुड़वाया। नोडल अधिकारी आर.एस. बाठ बुधवार देर शाम नगर परिषद के अधिकारियों के साथ नगर के प्रमुख बाजारों का निरीक्षण करने निकले। इस दौरान उन्होंने दुकानों के सामने की साफ-सफाई व्यवस्था, पॉलिथीन के उपयोग, तथा सार्वजनिक स्थानों पर फैली गंदगी को लेकर दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “शहर आपका है, और इसे स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखना आपकी जिम्मेदारी है। पॉलिथीन का उपयोग पर्यावरण के लिए घातक है, अतः इसका प्रयोग तत्काल बंद करें।” बाठ ने यह भी चेतावनी दी कि यदि किसी भी दुकान या प्रतिष्ठान द्वारा अतिक्रमण किया गया पाया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर की सुंदरता और आमजन की सुविधा के लिए अतिक्रमण को किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा। अवैध चबूतरों को तुड़वाया निरीक्षण के पश्चात, देर रात उन्होंने जेसीबी मशीन बुलवाकर अनाज मंडी के पास स्थित सिंगला स्वीट्स और बृजवासी पान भंडार के सामने बने अवैध चबूतरों को तुड़वाया। यह कार्रवाई नगर परिषद की ओर से एक कड़ा संदेश है कि अब अतिक्रमण किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अभियान से न केवल स्थानीय दुकानदारों में हलचल मच गई है, बल्कि आम नागरिकों को भी नगर की स्वच्छता एवं सुव्यवस्था के प्रति सचेत रहने का संदेश गया है। नगर परिषद द्वारा यह अभियान आगामी दिनों में अन्य बाजार क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा, ताकि पूरा शहर अतिक्रमण मुक्त और स्वच्छ बनाया जा सके।
यमुनानगर में जठलाना थाना पुलिस और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने गांव खजुरी में मेसर्स राणा ट्रेडर्स के गोदाम पर देर रात रेड कर कृषि योग्य यूरिया खाद की अवैध तस्करी का भंडाफोड़ किया। जिससे तस्करों की सांसें फूल गई। अचानक से पहुंची टीम को देख तस्करों इधर-उधर भाग ने लगे। पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। रेड के दौरान ट्रक से 525 बैग और गोदाम से 105 बैग यूरिया (कुल 630 बैग, 45 किलो प्रत्येक) जब्त किया गया। यह खाद बिना बिल के औद्योगिक उपयोग के लिए उतारी जा रही थी। बिल या अन्य दस्तावेज नहीं किए पेश गुण नियंत्रण निरीक्षक बाल मुकंद की शिकायत पर थाना जठलाना में मेसर्स राणा ट्रेडर्स और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। बाल मुकंद ने शिकायत में बताया कि उन्हें गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि थी कि राणा ट्रेडर्स गांव खजुरी पर बिना बिल का खाद औद्योगिक प्रयोग के लिए उतारा जा रहा है। उन्होंने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर रेड की तो पाया कि एक ट्रक में से कृभको कंपनी द्वारा निर्मित कृषि योग्य यूरिया खाद उपरोक्त फर्म के गोदाम मे उतारा जा रहा था। मौके पर राणा ट्रेडर्स के मालिक सत्येंद्र से उक्त यूरिया खाद के बारे पूछा गया तो वह कोई बिल या अन्य दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाया। क्रेटा कार चालक ने बताया कैथल के व्यक्ति ने भिजवाया इसके बाद यह यूरिया खाद लेकर आने वाले व्यक्ति शुभम निवासी ग्रीन विहार कॉलोनी जगाधरी जो कि काले रंग की क्रेटा कार को ट्रक के आगे-आगे लगाकर मौके पर लेकर आया था ने पूछताछ में बताया कि यह खाद सुखबीर निवासी चीका जिला कैथल ने भिजवाया है। इस दौरान मौके पर मौजूद ट्रक के ड्राइवर जानी निवासी गांव मांडीकला जिला जींद ने बताया कि वह यह खाद नरवाना से बिशना वाला भटठा के अंदर से दुसरी गाडी 14 टायर वाले ट्राले से पलटी करके लाया है। बाल मुकंद ने बताया कि मौके पर कृषि योग्य युरिया खाद की गिनती करने पर पाया की 105 बैग राणा ट्रेडर्स के गोदाम मे उतर चुके थे बाकी 525 बैग ट्रक में उपलब्ध थे। खाद के दो नमूने लिए मौके पर यूरिया के कुल 630 बैग जठलाना पुलिस को सुपुर्द कर दिए गए और मौके से कृषि योग्य यूरिया खाद के दो नमूने भी लिए गए। वहीं मामले में पुलिस ने मेसर्स राणा ट्रेडर्स के मालिक सत्येंद्र, शुभम, ड्राइवर जानी, और सुखबीर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है, और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कृषि विभाग और पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई से अवैध खाद व्यापार पर नकेल कसने में मदद मिलेगी।
डेरा सच्चा सौदा में नाबालिग बच्ची की कथित अवैध हिरासत को लेकर पिता हाईकोर्ट पहुंचा।
अवैध पीवीसी कबाड़ के गोदाम में शनिवार की सुबह आठ बजे भीषण आग लग गई। गोदाम में रबड़ और प्लास्टिक का कबाड़ होने के कारण एक घंटे में आग ने विकराल रूप ले लिया।