Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

और

Haryana

पंचकूला में जजपा की एससी प्रकोष्ठ की बैठक:प्रदेश प्रभारी और अध्यक्ष ने की शिरकत, कार्यकर्ताओं को जोड़ने का आह्वान

पंचकूला के सेक्टर 21 में जजपा की एससी प्रकोष्ठ की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जजपा जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने की। इसमें पार्टी की एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी रमेश खटक और अध्यक्ष सुरिंद्र भागीराम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। पूर्व विधायक रमेश खटक ने कहा कि चौधरी देवी लाल की विचारधारा पर चलने वाली जजपा, दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में गरीबों और एससी समाज का विकास कर सकती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एससी समाज के विभिन्न समुदायों में जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ने का आह्वान किया। देवीलाल की उपलब्धियों का जिक्र एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुरिंदर भागीराम ने चौधरी देवीलाल की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि देवीलाल ने समाज के दो दर्जन से ज्यादा गरीब और पिछड़े लोगों को विधायक या लोकसभा सदस्य बनाया। सुरिंदर भागीराम स्वयं पांच बार विधायक रहे स्व. चौधरी भागीराम के बेटे हैं। जनता के हितों की लड़ाई लड़ी उन्होंने कहा कि डॉक्टर अजय सिंह चौटाला और दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में जजपा देवीलाल की विचारधारा पर चलते हुए प्रदेश की गरीब जनता के हितों की लड़ाई लड़ रही है। जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने बताया कि पार्टी पूरे प्रदेश में आम आदमी को साथ जोड़कर युवाओं और किसानों के हित में आवाज उठा रही है। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों के बावजूद पंचकूला में पार्टी जनहित एवं आम जनता के मुद्दे उठाकर उनका हल निकालने के मामले में शीर्ष पर चल रही है। बैठक में ये रहे शामिल बैठक में किरण पूनिया प्रदेश प्रभारी महिला प्रकोष्ठ, पंचकूला हलका प्रधान सोहन लाल गुर्जर, कालका हलका प्रधान मयंक लांबा, एससी वर्ग के वरिष्ठ कार्यकर्ता गुरुदेव चरनिया, जयकरण सरोहा, सुरेंद्र चड्डा, आजाद दिलेर, राजेन्द्र भुकल, पार्षद राजेश निषाद, केसी भारद्वाज, सतबीर धनखड़ हीरामन वर्मा, गुरदेव सिंह, दीपक चौधरी, महाबीर चिकारा, पंकज पवार, मिल्कियत मिट्ठू आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।

Haryana

ब्लैकमेलिंग से परेशान यमुनानगर के युवक का VIDEO:बोला- जबरन धर्म-परिवर्तन और निकाह करवाया; यूपी के परिवार पर आरोप; 42 लाख ले चुके

यमुनानगर में घर से लापता युवक का मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह सुसाइड करने की बात कहते हुए यूपी की महिला पर ब्लैकमेलिंग करने और जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगा रहा है। युवक ने महिला और उसके रिश्तेदारों पर उसका जबरन निकाह करवाने का आरोप भी लगाया है। थाना प्रतापनगर एरिया में रहने वाले अंकुश वालिया ने वीडियो में यूपी के जिला सहारनपुर के कस्बा बेहट की रहने वाली एक महिला पर उससे 12 फरवरी 2025 को जबरन निकाह करने का आरोप लगाया। वायरल वीडियो में अंकुश ने कहा कि वह इस समय हरिद्वार में है और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर जान दे रहा है। अंकुश का वीडियो करीब 11 मिनट का है। महिला ने मजबूर किया अंकुश ने कहा कि, तंजीम सैय्यद तेरे जैसी औरत ने मुझे मरने पर मजबूर कर दिया। ये महिला 1 जनवरी 2024 को महिला उसकी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर आई। उसे घर बुलाने के बाद नशा देकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद ब्लैकमेलिंग शुरू हुई। फरवरी 2024 में 2 लाख, अप्रैल में 30 लाख और जुलाई-अगस्त में 5 लाख रुपए उससे ऐंठे गए। बेटे से बोला- तेरा बाप पागल नहीं अंकुश ने रोते हुए अपने बेटे राधे से कहा कि बेटा, तुम्हारा पापा इतना पागल नहीं था। 4 दिन पहले फिर महिला ने 10 लाख की मांग की। अप्रैल माह में तंजीम ने उसके खिलाफ प्रतापनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई और बाद में उससे 5 लाख रुपए वसूल किए। धर्म परिवर्तन करने का बना रहे दबाव अंकुश का आरोप है कि महिला का परिवार उस पर धर्म परिवर्तन करके मुसलमान बनने का दबाव बना रहा है। अगर वे मुसलमान बन जाएगा तो उसकी पत्नी को उसके साथ भेज देंगे, लेकिन उनकी डिमांड पूरी करनी पड़ेगी। अंकुश ने उसकी मौत का जिम्मेदार तंजीम, मुरशद, महिला का पिता, अहसन, बाकिर, उसकी बहन इरम और जीजा हैं। हालांकि प्रतापनगर थाने के SHO नर सिंह ने इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिलने की बात कही है।

Haryana

Haryana Politics: बंसीलाल परिवार में फिर छिड़ी चाची-भतीजे की जंग, किरण चौधरी और अनिरुद्ध चौधरी आमने-सामने

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल के परिवार में चाची किरण चौधरी और भतीजे अनिरुद्ध चौधरी के बीच एक बार फिर तीखी नोकझोंक सामने आई है।

Haryana

Anil Vij: खुद को धर्मनिरपेक्ष कहने वाली पार्टी ने करवाए थे भारत के दो टुकड़े, हिंदुओं और मुसलमानों को बांटा

भारत और पाकिस्तान के विभाजन के लिए मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराया है।

Haryana

हिसार टोल प्लाजा हादसा: स्कैनर, सेंसर और चिप सिस्टम जलकर राख, 10 दिन तक फ्री रहेगा सफर; 1.70 करोड़ का नुकसान

हिसार-सिरसा नेशनल हाइवे नंबर 9 पर स्थित लांधड़ी-चिकनवास टोल प्लाजा पर सोमवार शाम एक ट्राले की टक्कर से लगी आग ने टोल के पूरे सिस्टम को नष्ट कर दिया।

Scroll to Top