पंचकूला में जजपा की एससी प्रकोष्ठ की बैठक:प्रदेश प्रभारी और अध्यक्ष ने की शिरकत, कार्यकर्ताओं को जोड़ने का आह्वान
पंचकूला के सेक्टर 21 में जजपा की एससी प्रकोष्ठ की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जजपा जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने की। इसमें पार्टी की एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी रमेश खटक और अध्यक्ष सुरिंद्र भागीराम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। पूर्व विधायक रमेश खटक ने कहा कि चौधरी देवी लाल की विचारधारा पर चलने वाली जजपा, दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में गरीबों और एससी समाज का विकास कर सकती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एससी समाज के विभिन्न समुदायों में जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ने का आह्वान किया। देवीलाल की उपलब्धियों का जिक्र एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुरिंदर भागीराम ने चौधरी देवीलाल की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि देवीलाल ने समाज के दो दर्जन से ज्यादा गरीब और पिछड़े लोगों को विधायक या लोकसभा सदस्य बनाया। सुरिंदर भागीराम स्वयं पांच बार विधायक रहे स्व. चौधरी भागीराम के बेटे हैं। जनता के हितों की लड़ाई लड़ी उन्होंने कहा कि डॉक्टर अजय सिंह चौटाला और दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में जजपा देवीलाल की विचारधारा पर चलते हुए प्रदेश की गरीब जनता के हितों की लड़ाई लड़ रही है। जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने बताया कि पार्टी पूरे प्रदेश में आम आदमी को साथ जोड़कर युवाओं और किसानों के हित में आवाज उठा रही है। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों के बावजूद पंचकूला में पार्टी जनहित एवं आम जनता के मुद्दे उठाकर उनका हल निकालने के मामले में शीर्ष पर चल रही है। बैठक में ये रहे शामिल बैठक में किरण पूनिया प्रदेश प्रभारी महिला प्रकोष्ठ, पंचकूला हलका प्रधान सोहन लाल गुर्जर, कालका हलका प्रधान मयंक लांबा, एससी वर्ग के वरिष्ठ कार्यकर्ता गुरुदेव चरनिया, जयकरण सरोहा, सुरेंद्र चड्डा, आजाद दिलेर, राजेन्द्र भुकल, पार्षद राजेश निषाद, केसी भारद्वाज, सतबीर धनखड़ हीरामन वर्मा, गुरदेव सिंह, दीपक चौधरी, महाबीर चिकारा, पंकज पवार, मिल्कियत मिट्ठू आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।






