Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

करत

Haryana

फरीदाबाद में बिजली के खंभे में ट्रक ने मारी टक्कर:ट्रैक्टर के बोनट पर गिरा, चालक ने कूदकर बचाई जान, बैक करते समय हादसा

हरियाणा में फरीदाबाद के जीवन नगर पार्ट 2 में माल से भरे ट्रक ने बिजली के खंभे को टक्कर मार दी। जिसके चलते दो खंबे टूटकर नीचे गिर गए। इस दौरान एक खंबा ट्रैक्टर के ऊपर गिर गया। गनीमत रही की चालक ट्रैक्टर से नीचे कूद गया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रक ने बिजली के खंभे में मारी टक्कर स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार जीवन नगर पार्ट 2 में रात के करीब 9 बजे माल से भरा एक ट्रक पहुंचा था। ट्रक का चालक उसको बैक कर रहा था लेकिन इसी दौरान वह बिजली के एक खंबे से टकरा गया। टक्कर होने के बाद बिजली के दो खंबे टूटकर नीचे गिर गए। जिस समय ट्रक बिजली के खंभे से टकराया बिजली चालू थी। लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नही आई है। ट्रैक्टर चालक ने कूदकर बचाई जान बिजली के खंभे से ट्रक के टकराने के बाद एक खंबा वहां पर खड़े ट्रैक्टर चालक के ऊपर गिर गया। बिजली का खंभा ट्रैक्टर के बोनट के ऊपर जाकर गिरा । जिस समय बिजली का खंभा ट्रैक्टर के बोनट पर जाकर गिरा चालक रामअवतार ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था। खंभे को अपनी तरफ आता देख वहां वक्त रहते ट्रैक्टर से नीचे उतर गया। रामअवतार ने बताया कि खंभे ने उसको ट्रैक्टर के बोनट को और स्टेयरिंग को पूरी तरह से तोड़ दिया है। सूचना पाकर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली की लाइन को काट दिया। जिस कारण बिजली की सप्लाई बंद पड़ी हुई है। मौके पर पुलिसकर्मवीर ने बताया कि जल्द ही क्रेन की मदद से बिजली के खंभों को हटाया जाएगा।

Haryana

अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का खुलासा:18 आरोपी गिरफ्तार, फर्जी तकनीकी सहायता के नाम पर करते थे ठगी

झज्जर पुलिस ने विदेशी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तकनीकी सुविधा के नाम पर कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव बनकर विदेशी नागरिकों से ठगी करते थे। पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने बताया कि थाना साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि ओमेक्स शुभांगन बहादुरगढ़ में टावर नंबर 17 के सातवें फ्लोर पर फ्लैट नंबर 701 में मयंक उर्फ एरिक और सन्नी निवासी दिल्ली अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बिना किसी अनुमति के फर्जी कॉल सेंटर चलाकर अमेरिका के नागरिकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। shark pbx डीलर के माध्यम से ठगी करते थे सूचना के आधार पर साइबर थाना झज्जर प्रबंधक निरीक्षक सोमबीर की अगवाई में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर फ्लैट का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलने पर पुलिस टीम ने अंदर जाकर देखा कि दो लड़के हाल में सोफे पर बैठकर अपने कानों में एयरफोन लगाकर shark pbx डीलर के माध्यम से अंग्रेजी भाषा में लोगों से बात कर रहे थे। फ्लैट के अलग-अलग कमरों में लड़के लैपटॉप के माध्यम से अपने कानों में हैडफोन लगाकर shark pbx के माध्यम से अंग्रेजी में बातचीत करते हुए विदेशी नागरिकों के साथ साइबर ठगी कर रहे थे। पुलिस ने मौके से 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये पकड़े गए आरोपी नैफी अरसलान पुत्र महराजुद्दीन, निवासी मकान नं0 C5, लाजपत नगर साउथ दिल्ली ऐसे करते थे साइबर ठगी: पांच आरोपी 5 दिन के रिमांड पर पुलिस ने आरोपियों को अदालत झज्जर में पेश किया, जहां से नैफी अरसलान, फहाद खान, राजूकनवाल, मयंक और पलंकित शर्मा को पूछताछ के लिए पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, वहीं अन्य 13 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। CP ने की आमजन से अपील पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि ऐसी ठगी से बचने के लिए आप सीधे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और गलत ग्राहक सेवा नंबरों से बचें। अगर आपके साथ इस प्रकार का फ्रॉड हो जाता है तो बेझिझक साइबर क्राइम थाना या नजदीकी पुलिस थाना में जाकर या नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर डायल कर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करा सकते हैं।

Haryana

पलवल में सड़क हादसों में 2 की मौत:एक को सड़क पार करते वक्त कुचला, दूसरे को टहलते हुए गाड़ी ने मारी टक्कर

हरियाणा के पलवल जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हौ गई। पहली दुर्घटना सिहौल-पेलक रोड पर हुई। सिहौल गांव निवासी ब्रह्मवीर को एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। घटना 14 सितंबर को हुई। ब्रह्मवीर सड़क पर घूम रहा था। टक्कर के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। दूसरी दुर्घटना नेशनल हाईवे-19 पर आल्हापुर चौक के पास हुई। मथुरा जिले के नौगांव निवासी राजवीर हाईवे को पैदल पार कर रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। ड्राइवर मौके से भाग निकला। दोनों वाहनों के ड्राइवरों के खिलाफ केस दर्ज दोनों घायलों को जिला नागरिक अस्पताल पलवल ले जाया गया। चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन ड्राइवरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। संबंधित थानों की पुलिस ने दोनों मामलों में मृतकों के परिजनों की शिकायतों पर मुकदमे दर्ज कर दोनों शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि दुर्घटनाओं को अंजाम देने वाले वाहन और उनके ड्राइवरों की तलाश की जा रही है, जल्द ही पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Haryana

नूंह से 8 साइबर ठग अरेस्ट, फर्जी सिम-UPI अकाउंट बरामद:फेसबुक और वॉट्सऐप पर दोस्ती की, फिर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वसूली करते

नूंह साइबर थाना पुलिस की टीम ने दो नए मुकदमों में छापेमारी कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं दो आरोपी पुराने मुकदमों में दबोचे गए। इस तरह पुलिस ने कुल आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। इनमें तीन सगे भाई भी शामिल हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 12 सितम्बर को एक साइबर क्राइम टीम शिकरावा नहर पुल पर गश्त कर रही थी ,उसी दौरान सूचना मिली कि कुछ युवक खाली पड़ी दुकानों के पीछे बैठकर फर्जी सिम और ठगी वाले मोबाइल से साइबर फ्रॉड कर रहे हैं। सूचना पर छापा मारकर तीन आरोपियों को मौके से पकड़ा गया। आरोपियों से मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड, यूपीआई अकाउंट बरामद पकड़े गए इन आरोपियों की पहचान निजामुद्दीन, जमालुद्दीन निवासी गांव बिसरु थाना बिछौर नूंह, साहिद निवासी बडखल थाना सुरजकुंड जिला फरीदाबाद, हाल निवासी गांव नई थाना बिछौर नूंह के रूप में हुई। इन आरोपियों से मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड, यूपीआई अकाउंट और ठगी से जुड़े डिजिटल साक्ष्य बरामद किए गए। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लोगों को फर्जी वॉट्सऐप व फेसबुक अकाउंट से जाल में फंसाकर उनकी आपत्तिजनक वीडियो तैयार करते और वायरल करने की धमकी देकर रुपए ऐंठते थे। फर्जी बैंक अकाउंट और मोबाइल सिम का उपयोग कर करते थे ठगी पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दूसरा मामला फर्जी अकाउंट से रुपए ट्रांसफर कराने से जुड़ा है, जिसमें साइबर क्राइम पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया। जांच में पाया गया कि ये आरोपी भी फर्जी बैंक अकाउंट और मोबाइल सिम के जरिए ऑनलाइन ठगी कर रहे थे। बरामद मोबाइल की जांच में कई फेक अकाउंट और संदिग्ध चैट मिलीं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्रवाई में दो ऐसे साइबर अपराधी भी दबोचे गए हैं, जो पहले से दर्ज मुकदमों में वांछित थे। इन सभी को पकड़कर कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बाकी आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और पुलिस को गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश है।

Haryana

सोनीपत में मारुति डीलरशिप में 1.25 करोड़ का गबन:दो अकाउंट कर्मचारियों पर FIR; नकद लेकर फर्जी बुकिंग और रिसिप्ट से करते रहे हेराफेरी

सोनीपत के जगमोहन ऑटोमोटिव्स प्राइवेट लिमिटेड, मारुति सुजुकी के अधिकृत डीलर में करोड़ों के कारोबार से जुड़ा बड़ा वित्तीय गबन सामने आया है। कंपनी के सीईओ सुरेंद्र लाकड़ा ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद दो अकाउंट कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया। सालाना ऑडिट में खुलासा हुआ कि कर्मचारियों ने 1.25 करोड़ रुपए की सुनियोजित गबन की। ऑडिट में पाया गया कि अकाउंट सॉफ्टवेयर में कई संदिग्ध लेन-देन हुए, जिनकी गहन जांच सीए फर्म ने की। जांच जारी है और कंपनी ने अन्य संभावित अनियमितताओं का पता लगाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। कर्मचारी ग्राहकों से नकद भुगतान लेते थे पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि आरोपी कर्मचारी ग्राहकों से नकद भुगतान लेते थे, लेकिन उसे कंपनी के बैंक खाते में जमा नहीं करते थे। इसके बजाय, वे बैंक टर्मिनल आईडी के माध्यम से पैसे अन्य ग्राहकों के खातों में ट्रांसफर कर देते थे। इस हेराफेरी को छुपाने के लिए, वे पुराने ग्राहकों की रद्द की गई बुकिंग से जुड़े खातों से रकम निकालकर बैंक टर्मिनल आईडी में डाल देते थे। रद्द बुकिंग और फर्जी रिसिप्ट का खेल इस गड़बड़ी के चलते जिन ग्राहकों ने बुकिंग रद्द कर दी थी, उनके खातों में अब भी कंपनी की लेनदारी दिखाई दे रही है। जांच में सामने आया कि कुल 18 अलग-अलग मामलों में ग्राहकों से लाखों रुपए नकद लिए गए, लेकिन उन्हें बैंक में जमा नहीं किया गया। इनमें 7.5 लाख, 7.7 लाख, 6.4 लाख और 6.7 लाख जैसी बड़ी रकम शामिल हैं। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि कुछ ग्राहक फाइलों में फर्जी कैश रिसिप्ट भी मिली हैं, जो इस धोखाधड़ी का सबूत हैं। पुलिस में मामला दर्ज कंपनी के सीईओ की शिकायत पर पुलिस ने दोनों अकाउंट कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे घोटाले से जुड़े तथ्यों की जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं इसमें और लोग तो शामिल नहीं हैं।

Haryana

भिवानी में रेलवे कर्मचारी ट्रेन की चपेट में आया:अस्पताल में भर्ती, ट्रैक पर काम करते समय हुआ हादसा

भिवानी में आज यानी गुरुवार को एक रेलवे कर्मचारी ट्रेन की चपेट में आ गया। भटिंडा से जयपुर जा रही ट्रेन से टकराने से कर्मचारी घायल हो गया। हादसा आज सुबह 11 बजे लोहारू उपमंडल के परवेजपुर गांव में हुआ। कर्मचारी की पहचान रेलवे विभाग में कार्यरत 50 वर्षीय सुरेंद्र सिंह के तौर पर हुई है। सुरेंद्र सिंह ड्यूटी के दौरान ट्रैक पर काम कर रहे थे। वे जैसे ही ट्रैक से उतरने लगे, अचानक आती हुई ट्रेन से टकरा गए। घटना की सूचना पर जीआरपी लोहारू चौकी इंचार्ज राजकुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अन्य रेलवे कर्मचारियों ने घायल की मदद की। रेलवे विभाग की गाड़ी से घायल को लोहारू के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भिवानी के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया। इस हादसे से रेलवे विभाग और कर्मचारियों में चिंता का माहौल है। पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Haryana

फरीदाबाद में निगम कमीश्नर ने मार्किट में उठाया कूड़ा:बोले-सभी 2 घंटे करे सफाई का काम, दूसरे अधिकारी सफाई करते नजर आए

हरियाणा के फरीदाबाद में नगर निगम कमीश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने सैनिक कालोनी पहुंचकर कचरा उठाकर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान उनके साथ मौके पर पहुंचे दूसरे अधिकारियों ने भी सफाई में भाग लिया। कमीश्नर के साथ मौके पर स्थानीय दुकानदारों ने भी मार्किट से कचरा उठाया। नगर निगम कमीश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि स्वच्छता केवल नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। इस मौके पर सामाजिक संस्थाओं और स्वयंसेवकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने मिलकर कचरा उठाया, सड़क किनारे जमा गंदगी हटाई और इलाके को साफ-सुथरा बनाने का संकल्प लिया। स्थानीय लोगों ने निगम आयुक्त की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि जब अधिकारी खुद मैदान में उतरेंगे तो आमजन भी प्रेरित होंगे। निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने लोगों से अपील की कि वे कचरा इधर-उधर न फेंकें, बल्कि उसे निर्धारित स्थान पर डालें, जिससे सफाई व्यवस्था बनाए रखने में आसानी हो। उन्होंने कहा कि नगर निगम सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन इसमें नागरिकों का सहयोग सबसे अहम है। उन्होंने सुझाव दिया कि हर व्यक्ति सप्ताह में एक दिन और कम से कम दो घंटे सफाई के लिए जरूर निकाले। इसे श्रमदान के साथ-साथ एक्सरसाइज की तरह अपनाएं। अगर लोग कचरा एक जगह इकट्ठा करके निगम की टीम को देंगे तो सड़क पर गंदगी फैलने से रोकी जा सकती है। खड़गटा ने कहा कि जब समाज और प्रशासन साथ मिलकर काम करेंगे तो फरीदाबाद स्वच्छता की नई मिसाल कायम करेगा।

Haryana

कुरुक्षेत्र में रोडवेज बस नेशनल हाईवे पर पलटी:ओवरटेक करते हुए बेकाबू; अंबाला के परिवार समेत 10 लोग जख्मी; जींद से जाना था पंचकूला

कुरुक्षेत्र में रविवार रात को हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-152 पर यात्रियों से भरी रोडवेज की बस बेकाबू होकर सड़क से नीचे उतर कर पलट गई। घटना के वक्त बस में करीब 30 यात्री सवार थे। हादसे में एक ही परिवार के 5 मेंबर समेत 10 लोगों को चोटें आई हैं। परिवार रिश्तेदारी में गणेश उत्सव से लौट रहा था। जानकारी के मुताबिक, पंचकूला डिपो की HR68B-8860 नंबर की बस जींद गई थी। शाम को जींद से पंचकूला लौट रही थी। जैसे ही बस रात करीब साढ़े 8 बजे NH-152 पर ठोल गांव के पास पहुंची तो इनोवा को ओवरटेक करते हुए बेकाबू होकर अचानक सड़क से नीचे उतर कर पलट गई। हादसे में घायल लोगों का अंबाला के सरकारी अस्पताल में इलाज किया गया। गणेश उत्सव से लौट रहा था परिवार बरवाला की ममता ने बताया कि वो कैथल में अपने रिश्तेदार के घर गणेश उत्सव के कार्यक्रम में गए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस अपने घर आ रहे थे। रास्ते में बस ड्राइवर ने ठोल से पहले बस रोकी थी और पांच मिनट बाद लौटा था। एक परिवार समेत 10 लोग घायल इस हादसे में बरवाला निवासी जोगिंद्रो (60), ममता (35), हिमांशु (13), लालडू (पंजाब) की गुलजारो देवी (50), पंचकूला के नरेश (48) , कुरुक्षेत्र निवासी 44 वर्षीय मनोज खुराना, 10 वर्षीय ​शिवांश समेत 10 लोग जख्मी हो गए। सभी को चोटें आने के बाद प्राथमिक उपचार देकर भेज दिया गया। बस पलटते ही मची चीख-पुकार बस के पलटते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई। कुछ लोग बस के शीशे तोड़कर बाहर आए तो कुछ को आसपास के लोगों ने निकाला। उधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सवारियों को दूसरी बस में बैठाकर अंबाला की तरफ भेज दिया। ओवरटेक करते हुए हादसा हुआ इनोवा को ओवरटेक करते हुए अचानक बस का पहिया खेतों में उतरने के बाद बस बेकाबू होकर पलट गई। उधर, थाना इस्माइलाबाद के SHO राजेश कुमार ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। किसी को ज्यादा चोटें नहीं आई थी। उनको दूसरी बस में अंबाला भेज दिया था।

Haryana

पाकिस्तान के लिए जासूसी मामला: आरोपी देवेंद्र ISI के चार एजेंटों से करता था बात, 136 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

पाकिस्तान के लिए जासूसी मामले में गिरफ्तार गुहला-चीका के मस्तगढ़ गांव निवासी देवेंद्र सिंह की पुलिस ने कोर्ट में 136 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है।

Scroll to Top