Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

करनल

Haryana

करनाल में पुलिस की कैफे पर रेड:केबिन में छिपे मिले युवक-युवतियां, 200 रुपए प्रति घंटा लिया किराया; संचालक फरार

करनाल में आज यानी मंगलवार को पुलिस ने एक कैफे पर अचानक रेड की। मुगल कनाल इलाके में सिविल लाइन पुलिस को इंस्टा कैफे में युवक और युवतियां संदिग्ध हालत में मिले। कैफे के अंदर बने छोटे-छोटे केबिन में पर्दे और सोफे लगाए गए थे। इन केबिन का इस्तेमाल संदिग्ध गतिविधियों के लिए किया जा रहा था और इसके बदले 200 रुपए प्रति घंटे की वसूली की जाती थी। पुलिस अब युवक और युवतियों के बारे में वेरिफिकेशन कर रही है। उसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कैफे के अंदर बना रखा था प्राइवेट स्पेस पुलिस की कार्रवाई के दौरान सामने आया कि कैफे के अंदर संकरी गलियों में छोटे-छोटे केबिन बनाए गए थे। यहां बैठने के लिए पर्दों से ढके सोफे रखे हुए थे। इतनी तंग जगह थी कि कोई बाहरी व्यक्ति आसानी से अंदर दाखिल नहीं हो सकता था। खास बात यह भी रही कि इन कैफों में कॉफी या कोई किचन की सुविधा नहीं थी। सिर्फ पानी की बोतलें एक फ्रीज में रखी हुई मिलीं। यानी इन कैफों का असली मकसद सिर्फ संदिग्ध गतिविधियों के लिए स्पेस उपलब्ध कराना था। लगातार मिल रही थीं शिकायतें मुगल कनाल पर बने स्पा सेंटरों और कैफों में युवक-युवतियों के संदिग्ध रूप से समय बिताने की शिकायत पुलिस को लंबे समय से मिल रही थीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन जगहों पर गलत काम खुलेआम होते हैं, जिससे माहौल खराब हो रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सोमवार को इंस्टा कैफे पर रेड की। रेड के समय युवक और युवतियां पकड़े गए, जिनमें से युवतियां मुंह छिपाते हुए बाहर निकलीं। सिविल लाइन थाना प्रभारी रामलाल ने बताया कि छापेमारी के दौरान तीन लड़कियां और दो लड़के संदिग्ध हालत में मिले, जिन्हें वेरिफाई किया जा रहा है। वहीं, कैफे का संचालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कैफे का रजिस्टर कब्जे में ले लिया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यहां कौन-कौन आता था और किसने कैबिन बुक कराए। दुकान मालिकों को दी चेतावनी एसएचओ रामलाल ने साफ कहा कि जो भी दुकानदार ऐसे कैफे संचालकों को अपनी दुकान किराए पर देगा, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि इन कैफों के जरिए गलत कामों को बढ़ावा मिलता है। स्थानीय निवासियों ने भी प्रशासन से मांग की है कि मुगल कनाल पर बने इस तरह के सभी कैफे और स्पा सेंटरों को बंद किया जाए।

Haryana

करनाल में पंजाब पुलिस की दबिश का मामला:रात को 4 से 5 गाड़ियों पहुंची गांव में, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट DSP विक्रमजीत बराड़ ने किए CCTV कैमरे चेक

हरियाणा व पंजाब में AAP एमएलए हरमीत सिंह पठानमाजरा की तलाश में पंजाब की सीआईए पुलिस जुटी हुए है। मंगलवार की देर रात पंजाब पुलिस के डीएसपी लेवल तक के अधिकारी डबरी गांव में पहुंचे। उनके साथ एनकाउंटर स्पेशलिस्ट DSP विक्रमजीत बराड़ भी नजर आए। पंजाब पुलिस की 5 गाड़ियों में सवार टीमों ने देर रात करीब 11 बजे करनाल जिले गांव डबरी में पहुंची। यहां पहुंचने ही टीम ने गांव के सरपंच को बुलाकर गांव में पंचायत द्वारा लगाए गए CCTV कैमरों को खंगाला। पूर्व सरपंच लाडी के घर के पास कैमरे चेक करने बाद टीम ने गांव के अन्य स्थानों के भी सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया है। ताकि कोई इनपुट मिल जाए, क्योंकि न तो अभी तक एमएलए का सुराग लगा है और न ही उनके रिश्तेदार जो कि उनके रिश्ते में साडू लगते है गांव के पूर्व सरपंच गुरनाम लाडी का कुछ पता चल पाया है। उनका मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। इसके अलावा करनाल के कैमरों को भी खंगाला गया है। सरपंच बोले जानकारी नहीं डबरी गांव के मौजूदा सरपंच सुरेश कुमार ने बताया कि देर रात को टीम ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला था। मैं पुलिस के साथ अंदर नहीं था, इसलिए मुझे नहीं पता कि क्या क्या फुटेज चेक की गई है। अब बड़े बडे अधिकारी पंजाब से आए हुए है। अब पूर्व सरपंच कहां गए है और एमएलए कहां गए है इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है। पुलिस आई हुई है पुलिस अपना काम कर रही है। पंजाब पुलिस ने सदर थाना में दी शिकायत ​​​​​​​मंगलवार शाम को पंजाब के एमएलए हरमीत सिंह व पूर्व सरपंच के खिलाफ पंजाब की सीआईए पुलिस ने करनाल के सदर थाना में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और पुलिस पार्टी पर फायरिंग व पथराव की शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत में बताया कि हम मंगलवार अल सुबह करीब 5 बजे एमएलए हरमीत सिंह को पकड़ने के लिए करनाल के डबरी गांव में पूर्व सरपंच गुरनाम सिंह लाडी के घर पर रेड की गई थी। जिसके बाद उसको गिरफ्तार किया गया, लेकिन जब उसको पटियाला लेकर जाने लगे तो ग्रामीणों ने उनके ऊपर पथराव किए व हवाई फायर किए। जिसके बाद MLA मौके से फरार हो गया। पंजाब पुलिस की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजन बोले टीम लंगर चख कर अपने साथ लेकर गई MLA को ​​​​​​​ग्रामीणों व पूर्व सरपंच गुरनाम लाडी पत्नी ने बताया कि कोई भी पथराव नहीं किया गया। यहां सुबह पंजाब पुलिस की टीम दीवार फांदकर उनके घर में घुसी। हमने उनसे आराम से बात की। इस दौरान उन्होंने लंगर भी चखा। उसके बाद वो MLA को अपने साथ लेकर गए, पुलिस वालों ने ही विधायक को अपनी गाड़ी में उनके साथ आने कहा यहां पर किसी ने भी उनका विरोध नहीं किया, न ही किसी ने पत्थराव किया और न ही कोई हवाई फायर किए गए।

Haryana

करनाल में HSIIDC का कर्मचारी संदिग्ध हालात में लापता:पानीपत में ड्यूटी, रात को कर्ण लेक पर मिली गाड़ी व मोबाइल, नहर में की जा रही तलाश

करनाल के गढी बीरबल का रहने वाला युवक संदिग्ध हालातों में लापता है। जो पानीपत में एचएसआईआईडीसी विभाग में कर्मचारी था। रात करीब 11 बजे उसकी कार कर्ण लेक की पार्किंग में खड़ी हुई मिली है। उसका पर्स और मोबाइल गाड़ी के अंदर ही मिला है। परिजनों के मुताबिक, वह कल सुबह यानी सोमवार को ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था लेकिन वहां पर नहीं पहुंचा। पूरा परिवार युवक की तलाश में जुटा हुआ है और मामले की शिकायत पुलिस को की है। अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। वहीं पुलिस व गोताखोर युवक की नहर में तलाश कर रही है। कर्ण लेक पार्किंग में खड़ी मिली कार युवक की पहचान 26 वर्षीय मनीष के रूप में हुई है, जो पानीपत में एचएसआईआईडीसी विभाग में में सरकारी कर्मचारी था। सोमवार सुबह वह अपने घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था, लेकिन ड्यूटी पर नहीं पहुंचा और न ही उसने किसी का कॉल उठाया। जिसके बाद परिजनों की चिंता बढ़ी और तलाश शुरू की। तलाश के बीच देर रात करीब 11 बजे मनीष की कार करनाल के कर्ण लेक की पार्किंग में खड़ी हुई मिली। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की जांच की तो उसमें मनीष का मोबाइल फोन और पर्स अंदर ही लॉक मिले। इससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई। सुबह 8:55 पर निकाला था घर से परिजनों के अनुसार, मनीष के पास आखिरी कॉल सोमवार सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर आई थी। यह कॉल उसके ऑफिस से आई थी। कॉलर ने पूछा कि आप ड्यूटी पर आ रहे हैं या नहीं, जिस पर मनीष ने जवाब दिया कि वह रास्ते में है और ड्यूटी पर पहुंच रहा है। इसके बाद उसने किसी का कॉल रिसीव नहीं किया। मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा युवक जांच अधिकारी विक्रमजीत ने बताया कि परिजनों ने मनीष के लापता होने की शिकायत दी है। कार कर्ण लेक की पार्किंग में बरामद हुई है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि मनीष पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। इसी कारण उसके लापता होने की आशंका और गहरी हो रही है। कार मिलने के बाद पुलिस ने एहतियातन गोताखोरों को भी बुलाया है ताकि कर्ण लेक में उसकी तलाश की जा सके। पुलिस के साथ-साथ परिजन और स्थानीय लोग भी युवक की खोजबीन में लगे हैं। अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।

Haryana

करनाल में भाकियू की मासिक बैठक में ऐलान:पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को मिलेगी मदद, चंडीगढ़ में लगेगा विशेष कैंप

भारतीय किसान यूनियन ने पंजाब में आई भयंकर बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद का बीड़ा उठाया है। सोमवार को करनाल के किसान भवन में हुई मासिक बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान सुरेंद्र सिंह घुम्मन ने की। किसानों ने फैसला लिया कि एक सप्ताह के भीतर राशन और जरूरी सामग्री की पहली खेप भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के माध्यम से पंजाब भेजी जाएगी। इसके लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है और तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रतनमान विशेष तौर पर मौजूद रहे। बैठक के दौरान किसानों ने सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और चेतावनी दी कि अगर सरकार ने अपनी नीतियों पर पुनर्विचार नहीं किया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। कैंप से जुटेगी राहत सामग्री, मदद की अपील प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि चंडीगढ़ स्थित किसान भवन में राहत सामग्री एकत्रित करने के लिए विशेष कैंप लगाया गया है। इसकी निगरानी स्वयं राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत कर रहे हैं। उन्होंने किसानों से अपील की, कि वे दिल खोलकर पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद करें, ताकि मुश्किल घड़ी में वहां के लोगों को सहारा मिल सके। 11 सितंबर को बैंक के खिलाफ होगा प्रदर्शन बैठक के दौरान किसान मदन रावल (गांव कोहंड) को यूको बैंक द्वारा परेशान किए जाने का मामला भी उठाया गया। किसानों ने निर्णय लिया कि मामले को लेकर आगामी 11 सितंबर को करनाल में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही बैंक का पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया जाएगा और इसके बाद डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। स्मार्ट मीटर योजना का होगा गांव-गांव विरोध बैठक में बिजली विभाग द्वारा प्रदेशभर में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों के खिलाफ भी रणनीति बनाई गई। प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने कहा कि स्मार्ट मीटर योजना पूरी तरह किसान और उपभोक्ता विरोधी है, इसलिए इसका जोरदार विरोध किया जाएगा। भाकियू कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को जागरूक करेंगे। इसका फैसला गत दिवस नरवाना में हुई संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा की बैठक में लिया गया है।

Haryana

करनाल में 12 किलों गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:सूचना पर एनसीबी ने बनाई रणनीति, पानीपत में बेचने की थी तैयारी

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की करनाल यूनिट ने “ऑपरेशन आक्रमण” के तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसा। करनाल यूनिट ने 12.7 किलोग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गांजा की मार्किट वेल्यू करीब 6 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी, जहां से पुलिस आरोपी का रिमांड ले सकती है, ताकि मामले में लिप्त अन्य तक भी पहुंचा जा सके। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूचना पाकर पानीपत पहुंची टीम मिली गुप्त सूचना के आधार पर पानीपत जिले के थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र के गांव काबड़ी पहुंची। सूचना थी कि रणधीर सिंह उर्फ सोनू अपने घर में भारी मात्रा में गांजा लाकर परचून में नशेड़ियों को बेच रहा है। टीम में एसआई बलिन्द्र सिंह, एसआई प्रेम कुमार, एसआई वीरेंद्र सिंह, EASI कुलदीप और हेड कॉन्स्टेबल मिंटू शामिल थे। मुखबिर ने मौके पर की पुष्टि उनके पास जांच इक्यूपमेंट जैसे लैपटॉप, प्रिंटर, पावर कन्वर्टर, डिजिटल तराजू और वीडियोग्राफी के साधन मौजूद थे। 8:30 बजे टीम गांव काबड़ी पहुंची। मुखबिर ने मौके पर ही पुष्टि की, कि रणधीर उर्फ सोनू भारी मात्रा में गांजा लेकर आया है और बेच रहा है। सूचना को गंभीर और विश्वसनीय मानते हुए तुरंत छापा मारने का निर्णय लिया गया, क्योंकि देरी होने पर आरोपी नशीला पदार्थ बेच सकता था या कहीं और सप्लाई कर सकता था। आरोपी के घर की ली तलाशी सुबह करीब 9:15 बजे टीम आरोपी के घर पहुंची। दरवाजा खुलवाने पर युवक ने खुद को रणधीर सिंह उर्फ सोनू बताया। करीब 10:30 बजे ETO अमित कुमार को मौके पर बुलाया। उसके बाद ETO ने मौके पर मौजूद अधिकारियों की व्यक्तिगत तलाशी ली, ताकि कोई अवैध वस्तु उनके पास न हो। तलाशी में वर्दी में पहने हुए पर्स, मोबाइल व अन्य निजी सामान के अलावा कुछ नहीं मिला। आरोपी रणधीर की व्यक्तिगत तलाशी ली गई, लेकिन उसमें कुछ संदिग्ध बरामद नहीं हुआ। तलाशी के दौरान मिला गांजा इसके बाद आरोपी के घर की तलाशी शुरू की गई। तलाशी के दौरान आरोपी ने खुद ही एक सफेद प्लास्टिक का कट्टा निकालकर पेश किया। कट्टा खोलकर देखने पर उसमें गांजा मिला। अनुभव के आधार पर पुलिस ने पुष्टि की कि यह नशीला पदार्थ गांजा है। कट्टे का वजन डिजिटल तराजू पर किया गया, तो यह 12 किलो 716 ग्राम निकला। बरामद गांजे को उसी कट्टे में पैक करके सफेद धागे से बांधकर सील किया और आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। ऑपरेशन आक्रमण की सफलता सब इंस्पेक्टर बलिंद्र सिंह ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई HSNCB के महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशा-निर्देश, करनाल पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व और एनसीबी डीएसपी के मार्गदर्शन में हुई। पुलिस का कहना है कि यदि समय रहते छापा नहीं मारा जाता, तो आरोपी गांजा सप्लाई कर देता या उसे नष्ट कर देता। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। अब आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि वह कहां से गांजा लाया था और कहां पर बेचने वाला था।

Haryana

करनाल यमुना उफान पर प्रशासन अलर्ट:​​​​​​​हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया 3.11 लाख क्यूसेक पानी, यमुना से सटे गांवों तक पहुंच सकता है पानी, शेरगढ़ टापू का पुल डूबा

पहाड़ों में लगातार हो रही बरसात ने यमुना में पानी के स्तर को बढ़ा दिया है। आज हथिनीकुंड बैराज से 3.11 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिसके बाद करनाल प्रशासन ने इंद्री हल्के में यमुना से सटे इलाकों में अलर्ट जारी किया है। कुछ ही घंटों में पानी इंद्री इलाके में पहुंच जाएगा, जिससे पानी आसपास के गांवों घुस सकता है। पानी का लेवल बढ़ने के बाद धनौरा एस्केप नाले में यमुना का पानी घुस गया। जिससे पानी पुल के उपर से क्रॉस कर गया।कई कई फुट तक पानी है। शेरगढ़ टापू के नाले पर बना यह पूल यूपी को हरियाणा से जोड़ता है और हजारों वाहनों का आवागमन यहां से होता है, पुल पर पानी आने से वाहनों के आवागमन पर ब्रेक लग जाते है। हालात यह हो जाते है कि लोगों को अपनी कार, बाइक और साइकिल को पुल से क्रॉस करवाने के लिए ट्रैक्टर-ट्राली जैसे वाहनों का सहारा लेना पड़ता है और उसके लिए उन्हें 50 से 150 रुपए तक किराया चुकाना पड़ता है। हालांकि इंद्री के एमएलए इस समस्या को विधानसभा में भी उठा चुके है, लेकिन उसके बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। मौसम में आई गिरावट रविवार की आधी रात से ही करनाल जिला के अलग-अलग इलाकों में बरसात हो रही है। सितंबर के पहले दिन मौसम विभाग ने जिले के लिए खास अपडेट जारी किया है। सोमवार को करनाल में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। विभाग के मुताबिक आसमान में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 28 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा है। बारिश दर्ज नहीं हुई, लेकिन नमी का स्तर बेहद ऊंचा रहा। मौसम विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि फिलहाल किसी तरह की चेतावनी या अलर्ट जारी नहीं किया गया है। यानी भारी बारिश का खतरा नहीं है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह बदलाव मानसून की सक्रियता का नतीजा है। किसानों और आम लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम के अनुरूप अपनी योजना बनाएं और बरसात के दौरान सावधानी बरतें। प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर इंद्री एसडीएम अशोक मुंजाल ने बताया कि यमुना से सटे इलाकों में अलर्ट जारी किया हुआ है। साथ ही प्रशासनिक अधिकारी मौके का भी मुआयना कर रहे है। प्रशासन हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। मैने विधानसभा में उठाई है पुल की मांग इंद्री के एमएलए रामकुमार कश्यप का कहना है कि मैने शेरगढ़ टापू की पुलिया की समस्या को विधानसभा में भी उठाई थी। जिसको लेकर प्रपोजल भी भेजा हुआ है, जल्द ही इस पर संज्ञान लिया जाएगा, ताकि वर्षो पुरानी समस्या का समाधान हो सके। इसके अतिरिक्त हथनीकुंड बैराज से पानी छोड़ा गया है, जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए गए है।

Haryana

करनाल में 21 राज्यों के 70 मेयर जुटेंगे:2-3 सितंबर को परिषद की बैठक; शहरी विकास और नई कार्यकारिणी पर होगी चर्चा

हरियाणा पहली बार मेयर परिषद की मेजबानी करने जा रहा है। करनाल के एक पांच सितारा होटल में 2 और 3 सितंबर को परिषद की 53वीं वार्षिक आम सभा होगी। देशभर से 21 राज्यों के 70 से अधिक मेयर करनाल पहुंचेंगे। यहां शहरी विकास योजनाओं पर विचार-विमर्श होगा और नगरीय शासन में मेयरों की भूमिका को मजबूत बनाने पर चर्चा की जाएगी। इस प्रतिष्ठित सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय विद्युत, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल करेंगे। दो दिन की बैठक में कई बड़े मुद्दों पर चर्चा यह सम्मेलन दो दिन चलेगा। पहले दिन परिषद की नई कार्यकारिणी का चुनाव होगा। इसके अलावा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 73 और 74 में संशोधनों को लागू करने की मांग भी प्रमुख मुद्दा होगी। करनाल की मेयर और सम्मेलन की संयोजक रेनू बाला गुप्ता ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि अगर मेयरों को मजबूत किया गया तो आम जनता की समस्याओं का समाधान भी प्रभावी तरीके से हो सकेगा। करनाल की उपलब्धियों पर भी होगी चर्चा सम्मेलन के दौरान सभी मेयर अपने-अपने शहरों की उपलब्धियां साझा करेंगे। करनाल नगर निगम अपनी कार्यशैली और डिजिटल पोर्टल जैसी सुविधाओं को पेश करेगा। खासतौर पर स्वच्छ सर्वेक्षण में मिली देशभर में तीसरी रैंकिंग पर भी प्रकाश डाला जाएगा। रेनू बाला ने कहा कि हम उन कदमों को साझा करेंगे, जिनकी बदौलत करनाल को यह उपलब्धि हासिल हुई। हरियाणा की संस्कृति और धरोहर दिखाएंगे नीतिगत चर्चाओं के साथ-साथ मेयरों को हरियाणा की सांस्कृतिक और शैक्षिक धरोहर से भी अवगत कराया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर, ज्योतिसर, भद्रकाली मंदिर और गीता ज्ञान स्थल की यात्रा करेगा। वहीं करनाल में एनडीआरआई, इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और अन्य विकास स्थलों का भी दौरा होगा। इससे मेयरों को प्रदेश की परंपराओं और विकास पहलों की जानकारी मिलेगी। समापन समारोह में कई दिग्गज नेता करेंगे शिरकत सम्मेलन के दूसरे दिन यानी 3 सितंबर को हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण और प्रदेश के स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा करनाल विधायक जगमोहन आनंद, इंद्री विधायक राम कुमार कश्यप, असंध विधायक योगेंद्र राणा और नीलोखेड़ी विधायक भगवान दास कबीरपंथी भी अपने विचार रखेंगे। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन हरियाणा के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि पहली बार मेयर परिषद यहां आयोजित हो रही है। इससे न केवल शहरी विकास और मेयरों की ताकत पर राष्ट्रीय स्तर पर विमर्श होगा बल्कि करनाल और हरियाणा की पहचान भी पूरे देश में और मजबूत होगी।

Haryana

करनाल में विवाहिता के साथ जुल्म:दहेज में कार व पैसों की डिमांड, ना लाने पर की मारपीट, 2021 में हुई थी शादी

करनाल की एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट, आभूषण हड़पने और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत पर थाना सेक्टर 32-33 करनाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में पति, ससुर, चाचा ससुर, देवर, फूफा ससुर और बुआ सास समेत छह लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने केस की जांच महिला मुंसि कुसुम को सौंपी है। शिकायतकर्ता विवाहता ने बताया कि उसका विवाह 15 अक्तूबर 2021 को करनाल स्थित गोल्डन मोमेंट्स पैलेस में हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था। विवाह में उसके माता-पिता ने लगभग 30 से 35 लाख रुपये खर्च किए, जो उन्होंने रिश्तेदारों और दोस्तों से उधार लेकर जुटाए थे। विवाह में आभूषण, उपहार और घरेलू सामान भी दिए गए थे, जो बाद में ससुराल वालों के पास ही रह गया। क्रेटा कार और पैसों की लगातार डिमांड विवाह के तुरंत बाद ही पति और ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया। उन्होंने गिफ्ट की क्वालिटी को लेकर ताने दिए और खुलकर कहा कि उन्हें दहेज में क्रेटा कार की उम्मीद थी। कार और पैसों की मांग पूरी न होने पर शिकायतकर्ता को बार-बार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। पति ने बनाया दूरी, देवर ने की छेड़छाड़ पीड़िता का आरोप है कि उसका पति हमेशा उपेक्षा और रूखे व्यवहार से पेश आया। शारीरिक संबंध भी उसकी सहमति के बिना बनाए जाते थे। दूसरी ओर देवर ने कई बार अश्लील टिप्पणियां कीं, निजी सामान उठाया और छेड़छाड़ की। विरोध करने पर पति ने भी कोई सहयोग नहीं किया बल्कि धमकी दी कि बात बाहर निकली तो घर से निकाल दिया जाएगा। पारिवारिक झगड़े में बुआ सास ने थप्पड़ मारा 3 जुलाई 2022 को पारिवारिक बैठक में बुआ सास ने शिकायतकर्ता को सबके सामने थप्पड़ मारा। पति ने भी इसमें कोई आपत्ति नहीं जताई। इस घटना के बाद महिला ने महिला प्रकोष्ठ में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई, लेकिन हालात नहीं बदले। त्योहारों पर अपमान और आर्थिक दबाव विवाहिता की शिकातय के मुताबिक ससुराल पक्ष ने हमेशा त्योहारों और खास मौकों पर पैसे और कार की मांग की। मांग पूरी न होने पर अपशब्द कहे गए और त्योहार खराब किए गए। बीमारी के समय भी पति ने इलाज तक नहीं कराया। यहां तक कि विवाह पंजीकरण और आधार कार्ड अपडेट के लिए महिला के दस्तावेज भी फाड़ दिए गए। आभूषण बैंक लॉकर से निकाल लिए गए शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि 24 जून 2024 को पति ने बैंक लॉकर से उसके आभूषण निकाल लिए। इसके बाद ससुराल वालों ने साफ कह दिया कि अब यह इस्त्रीधन उनकी संपत्ति है और कभी वापस नहीं किया जाएगा। धमकी दी कि झूठे मामलों में फंसा देंगे महिला का कहना है कि उसने जब महिला प्रकोष्ठ और मध्यस्थता केंद्र में गुहार लगाई तो ससुराल पक्ष ने धमकी दी कि यदि कार्रवाई की तो न सिर्फ इस्त्रीधन नहीं मिलेगा बल्कि पूरे परिवार को झूठे मामलों में फंसा देंगे या जान से मार देंगे। एफआईआर में ये धाराएं लगाई गईं महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति ओमप्रकाश समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच महिला अधिकारी कुसुम को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Scroll to Top