Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

कर

Haryana

रोहतक में 3 आईएएस देर रात फील्ड में उतरे:जलभराव की स्थिति का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश, निकासी का करें प्रबंध

रोहतक में देर रात को 3 आईएएस अधिकारी बरसात के बीच ही अधिकारियों को साथ लेकर फील्ड में नजर आए। डीसी सचिन गुप्ता के साथ एडीसी नरेंद्र कुमार व निगम कमिश्नर डॉ. आनंद कुमार ने शहर की कॉलोनियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए। देर रात फील्ड में उतरे डीसी सचिन गुप्ता ने उन क्षेत्रों का निरीक्षण किया, जहां पानी ठहरने की संभावना अधिक थी। डीसी ने गऊकरण रोड, जींद रोड, जींद चौक, गोहाना रोड, सैनी रोड व सोनीपत रोड सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया। जहां भी पानी ठहरा हुआ दिखाई दिया, वहां से पानी निकालने का उचित प्रबंध करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। नालों की करवाई जाए साफ सफाई देर रात नगर निगम व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर फील्ड में उतरे डीसी सचिन गुप्ता ने स्पष्ट कहा कि कहीं भी पानी ठहरना नहीं चाहिए। नालों की अच्छे से साफ सफाई करवाई जाए, ताकि पानी कुछ ही देर में निकल जाए। वहीं, सीवरेज की सफाई भी करवाने के निर्देश दिए। जल निकासी की तेज की जाए प्रक्रिया डीसी सचिन गुप्ता ने कहा कि शहर में जलभराव की स्थिति पैदा ना हो, इसके लिए तत्काल प्रभाव से पंपिंग सेट चलाए जाए। जल निकासी की प्रक्रिया को तेज किया जाए, ताकि जिन क्षेत्रों में पानी भरने की संभावना है, वहां के लोगों को राहत मिल सके। नगर निगम की पूरी टीम कर रही काम निगम कमिश्नर डॉ. आनंद कुमार ने बताया कि निगम की पूरी टीम लगातार काम कर रही है। बरसात के चलते किसी को परेशानी ना हो, इसके लिए टीम नालों की सफाई का काम भी कर रही है। जहां सीवर ब्लॉक है, उन्हें भी साफ किया जा रहा है। जलभराव वाले क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया गया है।

Haryana

Haryana: वर्ल्ड चैंपियन संदीप आर्य पर शोध करेंगे पोलैंड के वैज्ञानिक,  37 घंटे सूर्य नमस्कार कर बनाया रिकॉर्ड

वर्ल्ड चैंपियन संदीप आर्य 37 घंटे लगातार सूर्य नमस्कार कर 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर सुर्खियों में हैं। अब पौलेंड के वैज्ञानिक उन पर रिसर्च करेंगे।

Haryana

हरियाणा में किसानों को राहत: 12 जिलों के लिए खुला ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

हरियाणा में किसानों के हित में फैसला लेते हुए सरकार ने 12 जिलों के किसानों के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया है।

Haryana

यमुनानगर में खाद विक्रेता के वाहन कब्जाए:छोड़ने की एवज में 25 लाख मांगे, धोखाधड़ी कर फर्म का लाइसेंस अपने नाम कराया

यमुनानगर में एक खाद विक्रेता के वाहनों को उसके ही जानकार ने कब्जे में लेकर 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। आरोपी द्वारा 25 लाख न देने पर उसे बदमाशों की धमकी भी दी गई है। पुलिस ने खाद विक्रेता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना सदर पुलिस को दी शिकायत में गांव भटली निवासी सुमित कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी ‘एसके फ्रूट एंड वेजिटेबल सोसायटी’ नामक फर्म थी, जिसे उसने 2024 में स्वास्थ्य खराब होने के कारण बंद करने का निर्णय लिया। इस दौरान उनके परिचित, गांव दुसानी निवासी धर्मेंद्र ने फर्म का काम संभालने की पेशकश की। धोखे से फर्म का लाइसेंस भी अपने नाम कराया सुमित ने भरोसा करते हुए धर्मेंद्र को गोदाम किराए पर दे दिया। सुमित का आरोप है कि धर्मेंद्र ने धोखे से फर्म का लाइसेंस कृषि विभाग से अपने नाम करवा लिया। सुमित ने बताया कि उसके पास कई वाहन हैं, लेकिन उन्हें घर में खड़ा करने के लिए जगह की कमी थी। ऐसे में उसने धर्मेंद्र से बात की। धर्मेंद्र ने अपने गांव दुसानी में वाहन खड़ा करने की पेशकश की, जिसके बाद सुमित ने अपनी स्विफ्ट कार, स्कूटी और ट्रैक्टर धर्मेंद्र के हवाले कर दिया। लेकिन जब उसने अपने वाहन वापस मांगे, तो धर्मेंद्र ने साफ इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, उसने बदमाशों की धमकी देकर डराया और वाहन वापस करने के लिए 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी। परेशान शिकायतकर्ता सुमित ने इसकी शिकायत थाना सदर यमुनानगर पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी धर्मेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है।

Haryana

मोहाली में टैक्सी ड्राइवर गाड़ी समेत गायब:परिवार से बोला- चंडीगढ़ सवारी छोड़ने जा रहा हूं, कार कुराली में दिखी, एक बेटे का पिता

मोहाली के नयागांव निवासी एक व्यक्ति शुक्रवार देर शाम से लापता है। वह पेशे से टैक्सी चालक है। अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। लापता चालक की पहचान अनिल (32) के रूप में हुई है। वह शादीशुदा है और उसका एक बेटा है। परिवार के अनुसार, अनिल ने शुक्रवार रात करीब 10 बजे आखिरी बार घर पर फोन किया था। उस समय उसने बताया था कि वह खरड़ इलाके से सवारी लेकर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन जा रहा है। उसने यह भी कहा था कि यह उसकी दिन की आखिरी बुकिंग है और इसके बाद वह सीधे घर आकर खाना खाएगा। लेकिन इसके बाद से परिवार से उसका कोई संपर्क नहीं हुआ। उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। रेलवे स्टेशन की जगह कार रोपड़ की तरफ गई जब अनिल का कोई पता नहीं चला तो परिवार ने अपने स्तर पर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि रात करीब 11:45 बजे उसकी कार कुराली टोल प्लाजा से गुजरी। कार के नंबर से इसकी पहचान हुई। परिवार ने टोल प्लाजा का सीसीटीवी फुटेज देखा, जिसमें कार को एक अज्ञात व्यक्ति चला रहा है और उसके बगल वाली सीट पर दूसरा शख्स बैठा है। कार चालक ने काले कपड़े से अपना मुंह ढका हुआ था। अनहोनी की आशंका परिवार को आशंका है कि अनिल के साथ कोई अनहोनी हुई है। जानकारी के अनुसार, कुराली के बाद उसकी कार रात 12:03 बजे रोपड़ की ओर जाने वाले रास्ते पर पड़ने वाले एक अन्य टोल प्लाजा से गुजरी। इसके बाद यह कार रात करीब 1:02 बजे बहराम टोल प्लाजा पर देखी गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुराली से बहराम टोल प्लाजा तक पहुँचने में सामान्यतः 40 से 45 मिनट का समय लगता है, लेकिन अनिल की कार को लगभग 1 घंटा लगा। ऐसे में परिवार को आशंका है कि रास्ते में करीब 15 मिनट गाड़ी रोककर अनिल के साथ कोई वारदात हुई होगी।

Haryana

करनाल में विवाहिता के साथ जुल्म:दहेज में कार व पैसों की डिमांड, ना लाने पर की मारपीट, 2021 में हुई थी शादी

करनाल की एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट, आभूषण हड़पने और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत पर थाना सेक्टर 32-33 करनाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में पति, ससुर, चाचा ससुर, देवर, फूफा ससुर और बुआ सास समेत छह लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने केस की जांच महिला मुंसि कुसुम को सौंपी है। शिकायतकर्ता विवाहता ने बताया कि उसका विवाह 15 अक्तूबर 2021 को करनाल स्थित गोल्डन मोमेंट्स पैलेस में हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था। विवाह में उसके माता-पिता ने लगभग 30 से 35 लाख रुपये खर्च किए, जो उन्होंने रिश्तेदारों और दोस्तों से उधार लेकर जुटाए थे। विवाह में आभूषण, उपहार और घरेलू सामान भी दिए गए थे, जो बाद में ससुराल वालों के पास ही रह गया। क्रेटा कार और पैसों की लगातार डिमांड विवाह के तुरंत बाद ही पति और ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया। उन्होंने गिफ्ट की क्वालिटी को लेकर ताने दिए और खुलकर कहा कि उन्हें दहेज में क्रेटा कार की उम्मीद थी। कार और पैसों की मांग पूरी न होने पर शिकायतकर्ता को बार-बार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। पति ने बनाया दूरी, देवर ने की छेड़छाड़ पीड़िता का आरोप है कि उसका पति हमेशा उपेक्षा और रूखे व्यवहार से पेश आया। शारीरिक संबंध भी उसकी सहमति के बिना बनाए जाते थे। दूसरी ओर देवर ने कई बार अश्लील टिप्पणियां कीं, निजी सामान उठाया और छेड़छाड़ की। विरोध करने पर पति ने भी कोई सहयोग नहीं किया बल्कि धमकी दी कि बात बाहर निकली तो घर से निकाल दिया जाएगा। पारिवारिक झगड़े में बुआ सास ने थप्पड़ मारा 3 जुलाई 2022 को पारिवारिक बैठक में बुआ सास ने शिकायतकर्ता को सबके सामने थप्पड़ मारा। पति ने भी इसमें कोई आपत्ति नहीं जताई। इस घटना के बाद महिला ने महिला प्रकोष्ठ में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई, लेकिन हालात नहीं बदले। त्योहारों पर अपमान और आर्थिक दबाव विवाहिता की शिकातय के मुताबिक ससुराल पक्ष ने हमेशा त्योहारों और खास मौकों पर पैसे और कार की मांग की। मांग पूरी न होने पर अपशब्द कहे गए और त्योहार खराब किए गए। बीमारी के समय भी पति ने इलाज तक नहीं कराया। यहां तक कि विवाह पंजीकरण और आधार कार्ड अपडेट के लिए महिला के दस्तावेज भी फाड़ दिए गए। आभूषण बैंक लॉकर से निकाल लिए गए शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि 24 जून 2024 को पति ने बैंक लॉकर से उसके आभूषण निकाल लिए। इसके बाद ससुराल वालों ने साफ कह दिया कि अब यह इस्त्रीधन उनकी संपत्ति है और कभी वापस नहीं किया जाएगा। धमकी दी कि झूठे मामलों में फंसा देंगे महिला का कहना है कि उसने जब महिला प्रकोष्ठ और मध्यस्थता केंद्र में गुहार लगाई तो ससुराल पक्ष ने धमकी दी कि यदि कार्रवाई की तो न सिर्फ इस्त्रीधन नहीं मिलेगा बल्कि पूरे परिवार को झूठे मामलों में फंसा देंगे या जान से मार देंगे। एफआईआर में ये धाराएं लगाई गईं महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति ओमप्रकाश समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच महिला अधिकारी कुसुम को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Haryana

कैथल में युवक का एक हत्यारा गिरफ्तार:रंजिश में 19 लोगों ने किया हमला, गंडासी से वार कर ली जान

कैथल जिले के गांव बढ़सीकरी में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना कलायत प्रबंधक इंस्पेक्टर रामनिवास और एएसआई बलवान सिंह की टीम ने बढ़सीकरी कलां के मनीष को हिरासत में लिया है। सरपंच ने दी थी मौत की सूचना जानकारी के अनुसार मृतक के पिता सतपाल सिंह ने बताया कि उनका बेटा प्रवीन बुधवार सुबह साढ़े 8 बजे खंडालवा के शिव मंदिर गया था। रात डेढ़ बजे गांव के युवक सोनू, दीपक और सतीश ने आकर बताया कि प्रवीन को चोटें लगी हैं। अगली सुबह बढ़सीकरी के सरपंच से प्रवीन की मौत की खबर मिली। गंडासी, कुल्हाड़ी और डंडों से हमला जांच में पता चला कि रात 11:30 से 12 बजे के बीच प्रवीन अपने साथियों के साथ बढ़सीकरी कला में था। वहां गुरजीत, प्रदीप, मनीष समेत 19 लोगों ने गंडासी, कुल्हाड़ी और डंडों से हमला कर दिया। गुरमेज ने प्रवीन के सिर में और सलिंद्र ने हाथ पर गंडासी मारी। पुराने झगड़े की रंजिश में हमला हमला तीन दिन पहले हुए एक झगड़े की रंजिश का नतीजा था। 18 जुलाई को गुरजीत उर्फ जीता और अन्य ने गांव के संजय पर हमला किया था। 23 जुलाई को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद संजय घर आया। उसी शाम प्रवीन उससे मिलने गया। दोनों ने अन्य साथियों के साथ शराब पी और फिर हमलावरों के मोहल्ले में जाकर गालियां दीं। पुलिस ने मामले में पहले ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल अब मनीष की गिरफ्तारी के साथ जांच आगे बढ़ रही है, जो गुरजीत उर्फ जीता, प्रदीप व अन्य भी अपने हाथों में लाठी डंडे व गंडासी लिए आ गए तथा उन पर हमला कर दिया। बाकी सभी फरार हो गए, परंतु उस हमले में प्रवीन को ज्यादा चोटें लगी तथा वह गली में गोबर मैंद पर गिर गया। सुबह प्रवीन मृत अवस्था में मिला। आरोपी मनीष भी उक्त वारदात में शामिल था। आरोपी का व्यापक पूछताछ के लिए कोर्ट से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

Haryana

फरीदाबाद में ड्रेन में गिरी तेज रफ्तार कार:पानी में डूबने से कार चालक सहित तीन की मौत, मुड़ते समय कंट्रोल खोया

हरियाणा के फरीदाबाद मे वीरवार की रात को एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। सेक्टर 22 में संजय कालोनी स्थित मछली मार्किट के पास गौंंछी ड्रेन में एक कार अनियंत्रित होकर गई। कार में तीन लोग सवार थे । सभी की उम्र 40 के करीब बताई जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। कंट्रोल से बाहर होकर ड्रेन में गिरी मुजेसर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा देर रात को हुआ है। देर रात को HR 87 L-8901 नंबर की एक एक TATA TIAGO कार मछली मार्केट से संजय कॉलोनी की ओर जा रही थी। जब कार पुलिया से मुड़ी तो रफ्तार में होने के कारण कार चालक ने अपना संतुलन खो दिया और कार सीधे ड्रेन में जाकर गिर गई। ड्रेन के पानी में डूबने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर तीनों की मौत कार के नाले में गिरने के बाद आस-पास के लोगों की भारी भीड़ वहां पर जमा हो गई। लोगों ने अपने स्तर पर कार को पानी से बहार निकालने की कोशिश की लेकिन निकाल नही पाए। इसी दौरान लोगों ने कॉल के माध्यम से पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से तीनों शवों को बहार निकाल लिया। तीनों शवों को पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से अस्पताल की मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। कार अमित झा के नाम पर पुलिस ने जब कार का नंबर चेक किया तो वह अमित झा नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड मिली। आरसी के अनुसार पता मकान नंबर 4949, गली नंबर छह, नगला अटल चाचा चौक, संजय एन्क्लेव, सेक्टर-22 दर्ज है। पुलिस का कहना है कि तीनों आस-पास के इलाके के ही हो सकते है। दो की नही हुई शिनाख्त पुलिस के अनुसार तीन मृतकों में से केवल अभी तक एक की शिनाख्त हो पाई है। जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनमें से एक नाम पवन मोर्या बताया जा रहा है। बाकि दो शवों की अभी कोई पहचान नही हो पाई है। मुजेसर थाना इंचार्ज समेर सिंह का कहना है कि शवों को पहचान के लिए बीके में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Scroll to Top