रोहतक में 3 आईएएस देर रात फील्ड में उतरे:जलभराव की स्थिति का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश, निकासी का करें प्रबंध
रोहतक में देर रात को 3 आईएएस अधिकारी बरसात के बीच ही अधिकारियों को साथ लेकर फील्ड में नजर आए। डीसी सचिन गुप्ता के साथ एडीसी नरेंद्र कुमार व निगम कमिश्नर डॉ. आनंद कुमार ने शहर की कॉलोनियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए। देर रात फील्ड में उतरे डीसी सचिन गुप्ता ने उन क्षेत्रों का निरीक्षण किया, जहां पानी ठहरने की संभावना अधिक थी। डीसी ने गऊकरण रोड, जींद रोड, जींद चौक, गोहाना रोड, सैनी रोड व सोनीपत रोड सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया। जहां भी पानी ठहरा हुआ दिखाई दिया, वहां से पानी निकालने का उचित प्रबंध करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। नालों की करवाई जाए साफ सफाई देर रात नगर निगम व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर फील्ड में उतरे डीसी सचिन गुप्ता ने स्पष्ट कहा कि कहीं भी पानी ठहरना नहीं चाहिए। नालों की अच्छे से साफ सफाई करवाई जाए, ताकि पानी कुछ ही देर में निकल जाए। वहीं, सीवरेज की सफाई भी करवाने के निर्देश दिए। जल निकासी की तेज की जाए प्रक्रिया डीसी सचिन गुप्ता ने कहा कि शहर में जलभराव की स्थिति पैदा ना हो, इसके लिए तत्काल प्रभाव से पंपिंग सेट चलाए जाए। जल निकासी की प्रक्रिया को तेज किया जाए, ताकि जिन क्षेत्रों में पानी भरने की संभावना है, वहां के लोगों को राहत मिल सके। नगर निगम की पूरी टीम कर रही काम निगम कमिश्नर डॉ. आनंद कुमार ने बताया कि निगम की पूरी टीम लगातार काम कर रही है। बरसात के चलते किसी को परेशानी ना हो, इसके लिए टीम नालों की सफाई का काम भी कर रही है। जहां सीवर ब्लॉक है, उन्हें भी साफ किया जा रहा है। जलभराव वाले क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया गया है।









