फरीदाबाद में अवैध खनन पर वन विभाग की कार्रवाई:ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किया, ड्राइवर पर 1.75 लाख रुपए जुर्माना लगाया
फरीदाबाद जिले के अरावली वन क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए वन विभाग की टीम ने सोमवार तड़के धौज इलाके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। इस दौरान मिट्टी चोरी कर ले जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके से मिट्टी से भरी ट्रॉली सहित ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। साथ ही ड्राइवर पर 1 लाख 75 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई जिला वन अधिकारी (DFO) सुरेंद्र सिंह डांगी के निर्देशन में की गई। रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (RFO) रमन बामल, फॉरेस्ट गार्ड लक्ष्मण और फॉरेस्टर किरण रावत की संयुक्त टीम ने इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया। टीम को सूचना मिली थी कि धौज इलाके में मिट्टी की अवैध खुदाई की जा रही है। इसी आधार पर वन विभाग ने घेराबंदी की और आरोपी को ट्रॉली भरते हुए पकड़ लिया। वन अधिकारी बोले- आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई वन विभाग ने बताया कि अरावली क्षेत्र में किसी भी प्रकार का खनन पूरी तरह प्रतिबंधित है। यहां से मिट्टी, पत्थर या अन्य खनिज पदार्थ निकालना कानूनन अपराध है। इसके बावजूद कुछ लोग चोरी-छिपे खनन कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं। यही वजह है कि विभाग लगातार छापेमारी कर ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है। वन अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी अवैध खनन करने वालों के खिलाफ इसी तरह की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध खनन दिखाई दे तो तुरंत सूचना वन विभाग या नजदीकी पुलिस थाने को दें। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने अरावली क्षेत्र में खनन गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है। विभाग की इस त्वरित कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया है कि पर्यावरण और वन संपदा की सुरक्षा को लेकर वन विभाग पूरी तरह गंभीर है और किसी भी कीमत पर अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
