Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

जर

Haryana

Haryana Flood: 5 जिलों में माइनर, ड्रेनें-तटबंध टूटे…यहां घग्गर ओवरफ्लो, 2748 गांव डूबे, यमुना में कटाव जारी

बारिश और नदियों के उफान में कमी आने के बावजूद हरियाणा के आठ जिलों को जलभराव से कोई राहत नहीं मिल पाई है।

Haryana

प्रदेश में झमाझम बारिश: मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, लोगों की बढ़ी परेशानी, अभी नहीं मिलने वाली राहत

हरियाणा के लोगों को अभी बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने ऑरेंट अलर्ट जारी किया है।

Haryana

जम्मू रेलखंड पर ट्रेन संचालन 5वें दिन भी ठप:51 ट्रेनें रद्द, कई को अंबाला से चलाया जाएगा, पुलों की मरम्मत युद्धस्तर पर जारी

जम्मू रेलखंड पर हाल ही में हुई तकनीकी समस्याओं के कारण लगातार ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, जबकि कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट या शॉर्ट ऑरिजिनेट किया जा रहा है। पांचवे दिन भी जम्मू की तरफ ट्रेन संचालन शुरू नहीं हो पाया है। हालांकि रेलवे द्वारा बीच रास्ते के रेल पुलों की मरम्मत युद्धस्तर पर की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही ये पुल दुरुस्त हो जाएंगे और ट्रेनों का संचालन फिर से सुचारु रूप से शुरू किया जा सकेगा। अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार झा ने बताया कि सोमवार को जम्मू की ओर जाने वाली 54 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस का संचालन अंबाला से ट्रेन नंबर 12237 वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और 12238 जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा का संचालन अंबाला से किया जाएगा। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 13152 जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस का संचालन भी अंबाला कैंट स्टेशन से किया जाएगा। 51 ट्रेनें पूर्ण तौर पर रहेंगी रद्द ट्रेन नंबर 03310 जम्मूतवी- धनबाद एक्सप्रेस का संचालन सोमवार को भी नहीं किया जाएगा। इसी प्रकार 11078 जम्मूतवी – पूना झेलम एक्सप्रेस, 12208 जम्मूतवी-काठगोदाम गरीबरथ एक्सप्रेस, 12332 जम्मूतवी- हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस, 12356 जम्मूतवी- पटना अर्चना एक्सप्रेस, 12414 जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस, 12426 जम्मूतवी- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12752 जम्मूतवी-नांदेड़ हमसफर एक्सप्रेस, 14606 जम्मूतवी- ऋषिकेश एक्सप्रेस, 14662 शालीमार मालिनी एक्सप्रेस, 14804 जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस, 18310 जम्मूतवी- संभलपुर एक्सप्रेस, 19224, 22402, 22432, 74906, 74910, 12446, 12478, 12920, 14610, 19804, 20434, 22440, 22462, 22478, 26406, 74909, 74907, 22439, 22477, 20433, 26405, 22461, 16031, 12471, 15655, 12445, 12919, 14609, 19415, 14803, 12413, 18101, 11077, 12425 और ट्रेन नंबर 12265 दिल्ली-सराय रोहिल-जम्मूतवी दूरंतो एक्सप्रेस को रद रखा जाएगा।

Haryana

नारनौल में मंत्री गंगवा ने कहा भाजपा में जीरो टॉलरेंस:नहीं है किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार, पकड़े जाने पर होती सख्त कार्रवाई

हरियाणा के नारनौल में जनस्वास्थ्य एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री रणवीर सिंह गंगवा ने कहा कि भाजपा की सरकार जीरो टॉलरेंस की सरकार है। इसमें कहीं पर कोई भ्रष्टाचार नहीं है। यदि कोई भ्रष्टाचार की शिकायत आती है तो उस पर कड़ा संज्ञान लिया जाता है। वे आज यहां दक्ष प्रजापति समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने जन स्वास्थ्य विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार के सवाल पर कहा कि भाजपा सरकार में कहीं पर भी भ्रष्टाचार नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सरकार सख्त एक्शन लेती है। सेक्टर एक में जलभराव तथा सीवरेज जाम होने की समस्याओं के बारे में पूछने पर मंत्री ने कहा कि सेक्टर का काम एचएसवीपी देखता है। फिर भी कहीं कुछ गड़बड़ है तो उसको ठीक कराया जाएगा। हरियाणा सरकार राज्य में ढांचागत विकास को लगातार गति दे रही है। प्रदेश में सरकार ने इस वर्ष 6 हजार किलोमीटर से अधिक सड़कों की विशेष मरम्मत करने की मंजूरी दी है। बारिश रुकते ही इस पर कार्य शुरू हो जाएगा। हरियाणा सरकार ने पिछड़े समाज के युवाओं को शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं और खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। सरकार ने बिना खर्ची बिना-पर्ची नौकरी दी है इससे युवाओं में भरोसा जगा है। मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों जिन्होंने 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, नीट, पीएचडी सहित आर्मी, पुलिस एवं सिविल सेवा जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है, उन्हें स्मृति चिन्ह, बैग एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भगत सिंह सरपंच बसई ने की। गंगवा ने कहा कि प्रजापति समाज का योगदान इतिहास से लेकर वर्तमान तक अत्यंत महत्त्वपूर्ण रहा है। आज का यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि समाज शिक्षा, संगठन और प्रगति के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है। ये रहे मौजूद इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, बीजेपी के जिला अध्यक्ष यतेन्द्र राव, जिला प्रमुख राकेश कुमार, चेयरपर्सन कमलेश सैनी, रिटायर्ड आईएएस आर.एस. वर्मा, जिला प्रधान प्रजापति समाज जोगेन्द्र सिंह राजोरा, सांता कुमार आर्य, उमेद सिंह, सुनील वर्मा, नौरंग लाल, मास्टर ईश्वर सहित अनेक लोग थे।

Haryana

जींद में वकील-टाइपिस्टों को मिलेगी बैठने की जगह:तहसीलदार कार्यालय के पीछे की जमीन की चिह्नित, एसडीएम ने जारी किया लैटर

हरियाणा के जींद जिले में उचाना तहसील कार्यालय के पीछे की जमीन वकीलों, टाइपिस्टों, वसीका नवीस, स्टांप वेंटरों को उपलब्ध करवाई जाएगी। इसे लेकर एसडीएम द्वारा पत्र जारी किया गया है। एसडीएम उचाना द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि तहसील परिसर के पीछे खाली जगह पर सभी वकीलों, टाइपिस्टों, स्टाम्प वेंडरों वसीका नवीसों को खोखे – छप्पर रखने की अनुमति उपमंडल अधिकारी द्वारा दी जाएगी। इसे लेकर प्रारंभ में अनुमति प्राप्त करने के लिए एसडीएम उचाना के नाम एक प्रार्थना पत्र 30 सितंबर तक दिया जाना है। 2500 रुपए प्रति वर्ष की राशि निर्धारित एसडीएम उचाना से स्वीकृति लेने पर सरकारी हैड में पांच हजार रुपए की राशि जमा करवानी है। इसके बाद प्रतिवर्ष अगस्त महीने में 2500 रुपए देने होंगे। यदि वार्षिक राशि 2500 रुपए समय पर नहीं दिए गए तो 10 प्रतिशत की दर से ब्याज लगेगा। यदि प्रतिवर्ष यह राशि भरने में तीन महीने की देरी की गई, तो उसकी एसडीएम परिसर में बैठने की अनुमति रद्द कर दी जाएगी। उपमंडल परिसर में जो पहले से ही वकील, टाइपिस्ट, वसीका नवीस व स्टाम्प वेंडर बैठे हुए हैं, उनको प्राथमिकता दी जाएगी। बाद में जगह बचती है तो बाकी को स्वीकृति देने बारे विचार किया जाएगा। फिलहाल एसडीएम ऑफिस के बाहर बैठ रहे वकील बता दें कि फिलहाल वकील, टाइपिस्ट, स्टांप वेंडर एसडीएम ऑफिस के सामने दूसरे गेट के दोनों तरफ बैठ रहे हैं। इस गेट को बंद किया गया है। फिलहाल एक गेट से ही एंट्री हो रही थी। तहसील के पीछे जगह मिलने के बाद वहां पर सभी खोखे-छप्पर शिफ्ट हो जाएंगे और जगह खुल जाएगी। इससे आम जन को भी फायदा होगा।

Haryana

Haryana D.El.Ed Exam 2025: 25 सितंबर से 21 अक्तूबर तक होगी हरियाणा डीएलएड परीक्षा, जारी हुई डेटशीट; यहां देखें

BSEH Harayana DElEd 2025: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने डीएलएड 202 परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षा सितंबर से अक्तूबर के बीच आयोजित की जाएगी।

Haryana

बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा: हरियाणा में यमुना खतरे के निशान से ऊपर, येलो अलर्ट जारी; दिल्ली पर भी असर

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हरियाणा के मैदानी इलाकों में मंगलवार को भी हल्की से भारी बारिश का दौर जारी रहा।

Haryana

हरियाणा में झमाझम बारिश: 31 अगस्त तक सक्रिय रहेगा पश्चिमी विक्षोभ, मानसून टर्फ राजस्थान पर बनी; अलर्ट जारी

प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार प्रदेश में 31 अगस्त तक बारिश होने के आसार हैं।

Haryana

Rain In Haryana: 16 जिलों में जमकर बरसे मेघ, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, अभी नहीं मिलेगी राहत

हरियाणा में दो दिनों से बारिश का दौर जारी है। रविवार दोपहर को शुरू हुई बारिश का क्रम रुक-रुक कर सोमवार सुबह तक जारी रहा।

Haryana

कैथल डीसी का शिकायतों को लेकर सख्त रुख:बैठक में नहीं पहुंचे 6 अधिकारी, कारण बताओ नोटिस जारी

कैथल जिला डीसी प्रीति ने जन शिकायतों के निपटारे को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में सीएम विंडो, जनसंवाद और समाधान शिविर की शिकायतों की समीक्षा की।डीसी ने सभी विभागों को 12 जुलाई को आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों का 31 अगस्त तक समाधान करने के निर्देश दिए। प्राथमिकता के आधार पर निपटारा उन्होंने कहा कि शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाए। शिकायतों के निवारण में देरी और बैठक में अनुपस्थिति को लेकर कई अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए। इनमें बिजली विभाग के गुहला कार्यकारी अभियंता, डीआरओ, हुडा विभाग के ईओ, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता, डीएसएफसी और मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता शामिल हैं। एटीआर अपलोड करने के निर्देश वहीं डीसी ने अधिकारियों को जन शिकायतों के पोर्टल की स्वयं निगरानी करने और शिकायतों की उच्च गुणवत्ता वाली एटीआर अपलोड करने के निर्देश दिए। विशेष रूप से पंचायत और राजस्व विभाग को अधिक मेहनत करने को कहा गया। बैठक में ये अधिकारी रहे शामिल सीटीएम को खंड अनुसार दिन तय कर शिकायतों का समाधान करवाने के निर्देश दिए गए। साथ ही समाचार पत्रों में प्रकाशित समस्याओं का भी समाधान सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में जिला परिषद सीईओ सुरेश कुमार, एमडी शुगर मिल कृष्ण कुमार, एसडीएम अजय सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Scroll to Top