भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने बुधवार को तोशाम के लोक निर्माण विश्राम गृह में जल भराव से प्रभावित गांवों के लोगों की समस्याएं सुनी। सांसद ने उपस्थित अधिकारियों को इस संबंध में सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने कहा कि अधिकारी बरसाती पानी की समस्या के स्थायी समाधान के लिए काम करें। ताकि भविष्य में लोगों को ऐसी समस्या का सामना न करना पड़े। सांसद ने कहा कि फिलहाल बरसाती पानी को निकालने के लिए सभी विकल्पों पर काम करें और अतिशीघ्र लोगों की समस्या का समाधान करें। सांसद ने प्रभावित गांवों में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए वहीं स्वास्थ्य विभाग को लगातार फॉगिंग एवं स्वास्थ्य चैकअप किए जाने के निर्देश दिए। सांसद ने जल भराव से जुड़े गांवों के लिए स्पेशल नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने के भी निर्देश दिए। सरपंच व मौजिज व्यक्तियों से मांगे सुझाव सांसद ने गांव के सरपंच व मौजिज व्यक्तियों से जल भराव की समस्या के स्थायी समाधान के सुझाव मांगते हुए उपस्थित अधिकारियों को उन सुझावों को अतिशीघ्र अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि पानी निकासी को लेकर पड़ोसी गांव एक-दूसरे का सहयोग करें ताकि स्थायी समाधान निकाला जा सके। पंचायतों द्वारा दिए गए सुझावों के प्रस्ताव मांगे और कहा कि सरपंच प्रस्ताव बनाकर भेजें। अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रस्तावों पर अतिशीघ्र काम करें। जलभराव से फसलों व मकानों आदि में हुए नुकसान का सर्वे निष्पक्ष होना चाहिए ताकि प्रभावित व्यक्ति की भरपाई हो सके। अधिकारियो को दिए दिशा-निर्देश सांसद धर्मबीर सिंह ने सागवान, दांग कलां व खुर्द, बीरण, ढाणी बीरण, रिवासा, ढाणी रिवासा, तोशाम, बापोड़ा, दिनोद, सागवान, किरावड़, भूरटाना, खानक, बागनवाला, छपार जोगियान, छपार रांगडान, पटौदी, आलमपुर सहित विभिन्न गांवों के जनप्रतिनिधियों के साथ जलभराव की जानकारी लेकर अधिकारियो को दिशा-निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि आने वाले समय में लिंक सड़कों को ऊंचा उठाकर एक तरह से बांध का रूप भी देना होगा ताकि पूरा क्षेत्र जलभराव से प्रभावित ना हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आने वाले समय में गांवों व खेतों में बने तालाबों की खुदाई करवाएं, ताकि भविष्य में तेज बारिश होने पर उनके पानी एकत्रित करके उसका जरूरत के अनुसार इस्तेमाल हो सके। ड्रेनों की क्षमता बढ़ाई जाए सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न गांवों से होकर गुजरने वाली ड्रेनों की क्षमता को बढाया जाए, ताकि वे ओवरफ्लो न हों। उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि पूर्व में उनके विभाग द्वारा शुरु की गई खेतों से पाइप लाइन से पानी निकासी की योजनाओं को पूरा किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि बरसात के मौसम के दौरान जर्जर हुई सड़कों का एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय भिजवाएं ताकि उनका नव निर्माण शीघ्र हो सके।