शिक्षिका हत्याकांड: नौ दिन…तीन बार पोस्टमार्टम, फिर भी न मिले इन सवालों के जवाब; पुलिस की थ्योरी से पलटा केस
भिवानी में शिक्षिका मनीषा की मौत का मामला पुलिस और सरकार के लिए सिरदर्द बना है तो प्रदेशवासियों के लिए एक अबूझ पहेली बनकर रह गया है। सूबे में पहली बार ऐसा देखा गया है कि 9 दिन पुराने गले सड़े शव का तीसरी बार पोस्टमार्टम हुआ है।









