Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

Haryana

दलदल में दबे अरमान: रबी बिजाई की टूट रहीं उम्मीदें, भिवानी की चार हजार एकड़ से अभी तक नहीं निकला बारिश का पानी

खेतों से तीन माह बाद भी बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से किसानों के अरमान और ट्रैक्टर दलदल में धंस रहे हैं।

Haryana

नूंह में मासूम के साथ हैवानियत:खून से लथपथ मिली 5 साल की बच्ची,पुलिस हॉस्पिटल लेकर पहुंची,भट्टे पर काम करता है परिवार

हरियाणा के नूंह जिले के बिछौर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सिंगार के पास एक ईंट भट्टे पर अपने परिवार के साथ रह रही 5 साल की मासूम बच्ची को एक युवक बहला फुसला कर अपने साथ ले गया। जहां कथित तौर पर उसके साथ हैवानियत करने का मामला सामने आया है। जब परिवार के लोगों को बच्ची के चिल्लाने की आवाज आई तो वह मौके पर पहुंचे। जहां आरोपी बच्ची को खून से लथपथ मौके पर छोड़कर भाग गया। बताया जा रहा है कि युवती को लेकर जाने वाला युवक भी ईंट भट्टे पर काम करता है। भट्टे पर काम करता है परिवार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिंगार गांव के भट्ठे पर एक परिवार करीब 4 साल से काम करता है। शुक्रवार की शाम उनकी 5 साल की बेटी झुग्गी के बाहर खेल रही थी। उसी दौरान इरफान नाम का एक युवक उसे दुकान पर ले गया और दुकानदार से चीज दिलाकर उसे सुनसान जगह ले गया। लड़की जब घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोग उसे इधर-उधर ढूंढने लगे। लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद भट्टे पर रहने वाले सभी मजदूर बच्ची की खोज में निकल गए। तलाशी के दौरान करीब साढ़े 6 बजे एक खेत से बच्ची की चिल्लाने की आवाज लोगों को सुनाई दी। पैर बंधे हुए थे , खून से लथपथ मिली बच्ची प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब वह वहां पहुंचे तो इरफान वहां से भाग गया। मासूम के पैर बंधे हुए थे। वह खून से लथपथ थी । शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। बच्ची पूरी तरह से घबराई हुई थी। इसके बाद परिवार के लोगों ने डायल 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार से बात की और आनन फानन में उसे पुन्हाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालांकि अभी तक परिवार के लोगों ने पुलिस को लेकर शिकायत नहीं दी है। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उक्त युवक द्वारा बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है। क्योंकि जगह-जगह मासूम के शरीर पर खून लगा हुआ था।

Haryana

किसान संगठनों की चेतावनी- शुगर मिल 10 तक शुरू करें:नहीं तो 12 नवंबर से आंदोलन, देरी से चलने से किसानों को होता नुकसान

पलवल में संयुक्त किसान मोर्चा और क्षेत्र के गन्ना उत्पादक किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पलवल शुगर मिल को 10 नवंबर तक शुरू करने की मांग को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) को ज्ञापन सौंपा है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि मिल समय पर नहीं चली तो वे आंदोलन करेंगे। किसान नेता मास्टर महेंद्र सिंह चौहान, धर्मचंद घुघेरा, उदय सिंह, रुप राम तेवतिया और ताराचंद ने बताया कि वे शुगर मिल को समय पर चलाने की मांग को लेकर सितंबर और अक्टूबर माह में दो बार मिल के प्रबंध निदेशक से मिल चुके हैं, लेकिन मिल को अभी तक शुरू नहीं किया गया है। इससे किसानों में भारी रोष है। हर साल मिल चलवाने के लिए करना पड़ता है प्रदर्शन किसान नेताओं ने यह भी कहा कि पिछले चार वर्षों से पलवल शुगर मिल को समय पर चलाने के लिए किसानों को हर साल प्रदर्शन करना पड़ता है। मिल प्रशासन हर बार विभिन्न अड़चनें बताकर मिल को देरी से चलाता है, जबकि किसान इसे अक्टूबर के अंत या नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू करवाना चाहते हैं। मिल देरी से चली तो गेहूं की बुआई नहीं कर पाएंगे किसान किसानों ने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में किसान पट्टे या ठेके पर खेती करते हैं। इनकी आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर है। इस बार भारी बारिश और जलभराव के कारण हजारों एकड़ फसल नष्ट हो गई है। कई किसान गन्ने की कटाई के बाद जनवरी में गेहूं की बुवाई करते हैं। मिल देरी से चली तो गन्ने की कटाई में देरी होगी, जिससे वे गेहूं की बुवाई नहीं कर पाएंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों से राय लेने के बाद यह फैसला लिया है कि यदि 10 नवंबर तक शुगर मिल शुरू नहीं की गई, तो 12 नवंबर से पलवल शुगर मिल पर संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में पलवल क्षेत्र के गन्ना उत्पादक किसान अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।

Haryana

राहुल के दावों का सच: मृत से लेकर इन महिलाओं के नाम भी मतदाता सूची में; घर नंबर 150 में 66 वोटर, रहता कोई नहीं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोट चोरी के आरोप के बाद राई विधानसभा सीट चर्चा में है। पड़ताल में मतदाता सूची में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं।

Haryana

Bahadurgarh: होटल की छत से गिरकर जापानी नागरिक की मौत, मारुति कंपनी में इंजीनियर पद पर कार्यरत था मृतक

बहादुरगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में एक जापानी नागरिक की होटल की छत से गिरकर मौत का मामला सामने आया है।

Haryana

हरियाणा-सीनियर-बास्केटबॉल चैंपियनशिप 15 से 17 नवंबर तक भिवानी में:अंबाला टीम चयन के लिए ट्रायल कल राजीव गांधी खेल परिसर में

भिवानी में आगामी 15 से 17 नवंबर तक आयोजित होने जा रही हरियाणा राज्य सीनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप को लेकर खेल प्रेमियों में उत्साह देखा जा रहा है। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हरियाणा के विभिन्न जिलों की टीमें भाग लेंगी, जिनमें अंबाला की टीम भी हिस्सा लेगी। हरियाणा राज्य बास्केटबॉल एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट संदीप सचदेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह टूर्नामेंट सीनियर श्रेणी के खिलाड़ियों के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राज्य के लगभग सभी जिलों से चुनिंदा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य राज्य में बास्केटबॉल खेल को बढ़ावा देना और युवा खिलाड़ियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर देना है। उन्होंने बताया कि अंबाला टीम के चयन के लिए ट्रायल का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को शाम 5:00 बजे किया जाएगा। ट्रायल का स्थान राजीव गांधी खेल परिसर, सेक्टर 10, अंबाला शहर रहेगा। चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और खिलाड़ियों की योग्यता, फिटनेस व प्रदर्शन के आधार पर टीम का गठन किया जाएगा। एडवोकेट सचदेवा ने बताया कि जो भी खिलाड़ी अंबाला का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं, उन्हें समय पर स्थल पर उपस्थित रहना होगा। चयनित खिलाड़ियों को भिवानी में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि अंबाला में बास्केटबॉल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और यह प्रतियोगिता उन्हें अपने कौशल को दिखाने का एक सुनहरा मौका देगी। उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा राज्य बास्केटबॉल एसोसिएशन खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए लगातार प्रयासरत है। ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन कर सकें। अंबाला के स्थानीय खिलाड़ियों और कोचों में भी इस प्रतियोगिता को लेकर खासा उत्साह है। कई युवा खिलाड़ी पिछले कई हफ्तों से अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं ताकि चयन ट्रायल में वे बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें।

Haryana

Bahadurgarh: इस्माइला रेलवे स्टेशन पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस परिजनों की तलाश में जुटी

जीआरपी पुलिस ने इस्माइला रेलवे स्टेशन पर नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Haryana

हिसार में SI की हत्या: हुड़दंग का विरोध करने पर 8 -10 लोगों ने डंडों से पीटा, ईंट से हमला कर मौत के घाट उतारा

हिसार के बारह क्वार्टर एरिया में गली में हुड़दंग का विरोध करने पर 8 से 10 लोगों ने हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर की ईंट और डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

Haryana

हरियाणा में उत्तरी हवाओं का असर: दिन व रात का तापमान लुढ़कने से ठंड बढ़ी, आने वाले सप्ताह तक मौसम शुष्क व साफ

पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के साथ ही हवाओं की दिशा बदलकर उत्तरी हो गई है।

Haryana

फर्जी सरकारी कार्यालय मामला, नीली-बत्ती गाड़ी से बढ़ा शक:सिरसा पुलिस को मुहर-ई-मेल मिली, पोस्टर में लिखा-कन्यादान-क्लेम मिलेगा, रोजगार उपलब्ध होगा

सिरसा में समाधान ग्रामीण वेलफेयर एंड इम्प्लायमेंट सर्विस लिमिटेड (भारत सरकार) का फर्जी कार्यालय पाए जाने के मामले में पुलिस आवेदकों की तलाश में जुटी है। कार्यालय से पुलिस को कुछ मुहरें भी मिली है। अभी तक कार्यालय का हेड बताने हिसार का राममेहर व अन्य सहयोगी भी सामने नहीं आया है। इस कार्यालय पर शक ऐसे हुआ कि नीली बत्ती लगी सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी अक्सर कार्यालय के नीचे खड़ी रहती थी। इसकी सूचना पुलिस के पास जा पहुंची। जांच में वो गाड़ी, रोहतक के युवक की मिली। तभी शक हो गया। जब पुलिस ने कार्यालय में जांच की तो विभाग से अनुमति के कोई दस्तावेज नहीं मिले और न ही हेड व सहयोगी मौजूद मिला। इसकी सूचना सहयोगी को दी गई, पर वह नहीं आया। ऐसे में पुलिस ने कार्यालय पर अनुमति न पाए जाने पर उसके गेट पर ताला लगाकर बंद करवा दिया। तब से कार्यालय बंद है। पुलिस पता लगाएगी कि यह कार्यालय कब से चल रहा था और कितने लोगों से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के फार्म भरवाने के नाम पर पैसे लिए गए हैं। सूत्रों की मानें तो इस कार्यालय की मेल आईडी भी बनाई हुई थी। उसी मेल के जरिए लोगों को मैसेज भेजे जाते थे और फीमेल स्टाफ को भी इसी मेल के जरिए कागजी प्रक्रिया के तहत रखे हुए थे, ताकि किसी को शक न हो। समाज कल्याण विभाग की टीम ने भी समाधान कार्यालय का दौरा किया है। शुक्रवार को यह टीम अपनी रिपोर्ट कार्यालय में पेश करेगी। इसे पुलिस ने फर्जीवाड़ा मानते हुए राममेहर के खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस ने धारा 318(2), 205 BNS के तहत केस दर्ज कर लिया। यूं पूरा मामला जानिएं पुलिस जांच में यह सामने आया है कि बोलेरो गाड़ी रोहतक के किसी युवक के नाम पंजीकरण है। जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो बताया कि उससे यह गाड़ी लीज-किराए पर ली हुई है। उसे नहीं पता कि क्या करवाया है। कार्यालय में कुछ मुहर भी पाई गई है और राममेहर ने मेल भी बनाई गई थी। कुछ पोस्टर भी छपवाए हुए है। जिसमें स्कीम व जानकारियां ऐसी थी कि आसानी से किसी को पता न चल सकें।पोस्टर में लिखा है कि मुख्यालय द्वारा संचालित, जिनके पास दो या इससे कम एकड़ जमीन है प जिसकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है। किसी भी जाति से संबंधित हो। मुख्यालय द्वारा सक्रीय सदस्यता शुल्क (आजीवन) 1100 रुपए फीस निर्धारित है। जो मुख्यालय का सदस्य होगा, वह विभिन्न स्कीमों का लाभ ले सकेगा। पोस्टर में ये स्कीम और जानकारियां दी, जिससे पता चल पाना मुश्किल मुख्यालय द्वारा प्रत्येक गांव में करीब 200 फार्म ही पंजीकरण है। ग्रामीण एरिया में लड़की की शादी में 21 हजार रुपए कन्यादान राशि निर्धारित है। यह राशि तीन लड़कियों को मिलेगी। मुख्यालय से पंजीकृत हर व्यक्ति को दुर्घटनाग्रस्त होने पर 50 हजार व मृत्यु पर एक लाख रुपए क्लेम मिलेगा। लाभार्थी को अंशदान के रूप में 30 रुपए महीना देना होगा। बेरोजगार युवक-युवतियों को पंजीकरण करवाना होगा, जिनको रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। मुख्यालय का उद्देश्य युवाओं को जागरूक व शिक्षित करना है।

Scroll to Top