Manisha Death Case: शिक्षिका मौत मामले में सीएम सैनी ने दिया बयान, कहा- मनीषा ने दुकान से खरीदा था कीटनाशक
मनीषा मौत मामले में सीएम सैनी ने बड़ा बयान दिया है।
मनीषा मौत मामले में सीएम सैनी ने बड़ा बयान दिया है।
सिरसा जिले के डबवाली में आज यूथ मैराथन का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सुबह 6:00 बजे अनाज मंडी से मैराथन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस मैराथन में 63 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है। इसका उद्देश्य नशे के खिलाफ जन जागरूकता का संदेश देना है। सीएम का यह दूसरे दिन का दौरा है। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। स्थानीय नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे। शनिवार को सीएम सिरसा गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे और सिरसा की प्लानिंग और समस्याओं पर चर्चा की। इससे पहले सिरसा में यूथ मैराथन का आयोजन हुआ था। अगर नशा की बात करें तो हर माह आए दिन किसी न किसी की नशे के चलते मौत हो रही है। बीतें दिनों में तीन से चार मौत नशे की लत या ओवरडोज के कारण हो चुकी है। पिछली बार डबवाली इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल ने भी सीएम की इस मैराथन पर कटाक्ष करते हुए विवादित बयान दिया था। 5 किलोमीटर यह रहेगा शेड्यूल अनाज मंडी से लेफ्ट टर्न के साथ कबीर चौक से होते हुए रेलवे लाइन के साथ साथ होते हुए रेलवे अंडरपास से लेफ्ट होकर सीधे चौटाला रोड पर पहुंचेगी। इसके बाद प्रतिभागी लेफ्ट टर्न लेंगे और रोड के राइट साइड से सीधे बस स्टैंड की तरफ जाएंगे, बीच रास्ते कॉलोनी रोड कट से लेफ्ट होते हुए वापस चौटाला रोड पर आएंगे और बिश्नोई धर्मशाला के पास से राइट साइड होते हुए अनाज मंडी के पास स्थित फिनिश पॉइंट पर पहुंचेंगे। 10 किलोमीटर की यह रहेगा रोडमैप अनाज मंडी से लेफ्ट टर्न के साथ कबीर चौक से होते हुए रेलवे लाइन के साथ साथ होते हुए रेलवे अंडरपास से लेफ्ट होकर सीधे चौटाला रोड पर पहुंचेंगी, यहां से प्रतिभागी राइट साइड से होते हुए मदन मोहन स्कूल से होते हुए एचपीएस स्कूल ग्राउंड से पहले लेफ्ट टर्न करते हुए डबवाली बस स्टैंड की तरफ जाएंगे और कॉलोनी रोड मोड़ के पास लेफ्ट होते हुए बिश्नोई धर्मशाला से आगे राइट टर्न के बाद सीधे फिनिश पॉइंट पर पहुंचेंगे। 21.1 किलोमीटर हाफ मैराथन मंडी से लेफ्ट टर्न के साथ कबीर चौक से होते हुए रेलवे लाइन के साथ साथ होते हुए रेलवे अंडरपास से लेफ्ट होकर सीधे चौटाला रोड पर पहुंचेंगी, यहां से प्रतिभागी राइट साइड से होते हुए मदन मोहन स्कूल से होते हुए एचपीएस स्कूल ग्राउंड से पहले लेफ्ट टर्न करते हुए डबवाली बस स्टैंड की तरफ जाएंगे और कॉलोनी रोड मोड़ के पास लेफ्ट होते हुए बिश्नोई धर्मशाला से आगे सिविल अस्पताल और एसडीएम कार्यालय से होते हुए सीधी एचपीएस स्कूल ग्राउंड के पास से लेफ्ट टर्न होकर डबवाली बस स्टैंड जाने वाले उसी रास्ते से कॉलोनी रोड कट तक आएगी। उसके बाद फिर रोड पर टर्न के साथ बिश्नोई धर्मशाला के आगे से राइट टर्न के साथ फिनिश पॉइंट पर पहुंचेंगे। यूथ मैराथन रूट पर यह भी रहेगी व्यवस्था डबवाली यूथ मैराथन के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर व्यवस्था पुख्ता की जा रही है। प्रतिभागियों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए मैराथन रूट पर आवश्यकता अनुसार साइन बोर्ड लगाए जाएंगे, ताकि वे जिस स्पर्धा में दौड़ रहे हैं उसकी प्रॉपर जानकारी मिलती रहे। इसके अलावा रूट पर तैनात पुलिसकर्मी भी मैराथन रूट बारे गाइड करते रहेंगें। आयोजन स्थल से लेकर मैराथन रूट पर आवश्यकता अनुसार पेयजल, मेडिकल-एम्बुलेंस और रिफ्रेशमेंट की सुविधा उपलब्ध रहेगी। खेल विभाग के 10 से ज्यादा कोच प्रतिभागियों की सहायता के लिए रहेंगे। यह विजेता होंगे सम्मानित इस मैराथन में विजेताओं को कुल 6 लाख 29 हजार रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे। ओवरऑल श्रेणी में प्रथम स्थान पर 50 हजार, द्वितीय पर 37,500 और तृतीय स्थान पर 25,000 रुपये का इनाम है। 21.1 किलोमीटर की दौड़ में अंडर-18, 18-45, 45-60 और 60 प्लस आयु वर्ग में विजेताओं को क्रमशः 10 हजार, 7,500 और 5 हजार रुपये मिलेंगे। इन विजेताओं को मिलेगा इनाम 10 किलोमीटर दौड़ में ओवरऑल विजेता को 25 हजार, दूसरे स्थान को 15 हजार और तीसरे स्थान को 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। आयु वर्ग के अनुसार विजेताओं को 7,500, प्रथम रनर-अप को 5 हजार और द्वितीय रनर-अप को 3 हजार रुपये मिलेंगे। प्रतिभागियों की आयु की गणना 24 अगस्त 2025 के अनुसार होगी। रॉक स्टार एमडी देंगे प्रस्तुति कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी। एमडी देसी रॉक स्टार अपनी प्रस्तुति देंगे। केएल थिएटर की टीम ‘नशा एक अभिशाप’ नाटक का मंचन करेगी। नाटक के माध्यम से नशे से होने वाले नुकसान और स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया जाएगा।
आईएमटी खरखौदा में रविवार को आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी के आने का कार्यक्रम निरस्त हो गया। प्रशासन ने आयोजन की तैयारी पूरी कर ली थी।
हरियाणा के कांग्रेस MLA अशोक अरोड़ा ने विधानसभा की विशेषाधिकार समिति यानी प्रिविलेज कमेटी से अपनी शिकायत वापस ले ली है। अरोड़ा ने मामले में सीएम नायब सैनी पर अपने कार्यकर्ता की तरफदारी करने का आरोप लगाया है। अरोड़ा ने सीएम नायब सैनी पर गैर-जिम्मेदार बात करने का आरोप भी लगाया। दरअसल, 23 मई को नगर परिषद (नप) हाउस की मीटिंग में कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा और भाजपा पार्षद प्रतिनिधि के बीच हाथापाई हो गई थी। मीटिंग में बाहरी व्यक्ति, पार्षद प्रतिनिधि और मीडिया की एंट्री बैन थी। जैसे ही मीटिंग शुरू हुई तो कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने भाजपा पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र शर्मा निंदी के मीटिंग में बैठने का विरोध जताया था। सदन में सफाई दी- अरोड़ा कुरुक्षेत्र के थानेसर से MLA अशोक अरोड़ा ने कहा कि उनके साथ हुई हाथापाई की शिकायत प्रिविलेज कमेटी को दी थी। इस मामले में कमेटी अपनी जांच कर रही है, लेकिन इस बीच सीएम नायब सैनी अपनी सफाई दे रहे हैं। अब उन्होंने विधानसभा सदन से दूसरी बार अपने कार्यकर्ताओं की तरफदारी की। सीएम के बयान से आहत अरोड़ा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम सैनी ने सदन में कार्यकर्ताओं का पक्ष लेते हुए कह दिया कि वे (कार्यकर्ता) अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए बैठक में पहुंचे थे। सीएम के बयान उनको काफी धक्का लगा है। इससे पहले भी सीएम ये बयान दे चुके हैं। उनके बयान से आहत होकर उन्होंने शिकायत वापस ले ली।
विश्व उद्यमिता दिवस पर गुरुवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हिसार पहुंचे। इस दौरान सीएम सैनी ने स्टार्टअप को लेकर संबोधन किया।
हरियाणा में गांवों की पहचान और बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आया है। सोनीपत और करनाल में गांवों के बाहर लगाए जाने वाले “आइ लव माई विलेज” साइन बोर्ड और वाटर कूलर खरीद-स्थापना को लेकर अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच सीएम फ्लाइंग को सौंपी गई है। लेकिन जांच में सहयोग के लिए मांगी गई रिपोर्ट बीडीपीओ स्तर से अब तक उपलब्ध नहीं कराई गई है, जिससे शक और गहराता जा रहा है। गांवों में साइन बोर्ड और वाटर कूलर खरीद पर गड़बड़ी के आरोप लगने के बाद चंडीगढ़ मुख्यालय स्तर से मामले की जांच फ्लाइंग को सौंप दी गई। टीम ने सोनीपत के जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी (डीडीपीओ) को लेटर लिखकर खरीद प्रक्रिया से जुड़े नियम, बिल और अन्य दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियां मांगी हैं। बीडीपीओ ने नहीं भेजी रिपोर्ट डीडीपीओ ने 30 जुलाई को सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों (गन्नौर, मुरथल, राई, खरखौदा, सोनीपत, गोहाना, मुंडलाना और कथूरा) को लेटर लिखकर चार अगस्त तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने के आदेश दिए थे। लेकिन अब तक किसी भी बीडीपीओ ने रिपोर्ट नहीं भेजी। अधिकारी मान रहे हैं कि रिपोर्ट पर कुंडली मारकर बैठना घोटाले को दबाने की कोशिश है। जिले में जांच-पड़ताल करने पर आइ लव माई विलेज बोर्ड अधिकांश गांवों में नजर ही नहीं आते। गन्नौर ब्लॉक के गांव बेगा में एक बोर्ड दिखा, जबकि बजाना गांव में सीमेंटेड दीवार पर लिखा गया है। बाकी स्थानों पर यह काम सिर्फ कागजों में पूरा दिखाया गया और फर्जी बिल लगाकर भुगतान ले लिया गया होने के आरोप हैं। रिपोर्ट में मांगी गई जानकारी सीएम फ्लाइंग ने स्पष्ट किया है कि 2021 से 2025 तक कितने गांवों में बोर्ड लगाए गए, प्रति बोर्ड कितनी राशि खर्च हुई, कितने वाटर कूलर खरीदे गए और किस दर से लगाए गए—इसकी पूरी जानकारी चाहिए। इसके साथ ही खरीद की नियमावली और बिलों की सत्यापित प्रतियां भी मांगी गई हैं। डीडीपीओ कार्यवाहक ललिता वर्मा ने बताया कि बीडीपीओ से रिपोर्ट मांगी गई थी लेकिन अब तक नहीं मिली। दोबारा रिमाइंडर भेजा गया है और जल्द ही जानकारी नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
हथीन सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष गर्ग को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
भिवानी जिले में 19 साल की शिक्षिका मनीषा की हत्या के विरोध में हांसी में सोमवार शाम को कैंडल मार्च निकाला गया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने डॉक्टरों के खाली पदों पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। अब स्वास्थ्य विभाग जल्द से जल्द इन डॉक्टरों की नियुक्तियां करेगा।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे।