Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

समत

Haryana

सोनीपत में परिवेदना समिति की मीटिंग 29 को:राज्यमंत्री गौरव गौतम सुनेंगे शिकायतें; मीटिंग के एजेंडे में 15 परिवाद शामिल

सोनीपत में जिला परिवेदना समिति की मीटिंग 29 अगस्त को रखी गई है। मीटिंग मंत्री गौरव गौतम लोगों की शिकायतों पर सुनवाई करेंगे। प्रशासन ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली हे। साथ ही विभागों से उनसे जुड़ी शिकायतों पर जवाब भी तलब किया गया है। मीटिंग में सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। सोनीपत के डीसी सुशील सारवान ने बताया कि जिला के आमजन की शिकायतों और समस्याओं के समाधान हेतु जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे लघु सचिवालय के तृतीय तल स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल आयोजित की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा सरकार के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्यमंत्री तथा जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष श्री गौरव गौतम करेंगे। बैठक के दौरान आमजन की समस्याएं सुनते हुए उनके त्वरित समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में कुल 15 परिवादों को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है, जिनका निपटारा राज्यमंत्री गौरव गौतम की अध्यक्षता में किया जाएगा।

Haryana

फतेहाबाद में इंस्टाग्राम पर हथियार समेत फोटो डालना पड़ा महंगा:पुलिस ने FIR दर्ज कर युवक पकड़ा; बेटे के नाम से बनाई आईडी

फतेहाबाद जिले में एक युवक को इंस्टाग्राम पर हथियारों की नुमाइश करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ पहले एफआईआर दर्ज की। इसके बाद उसे हिरासत में लिया गया है। युवक अपने बेटे के नाम पर आईडी बनाकर चला रहा था। युवक के खिलाफ धारा 25(1)(B)(a), 54-59 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई। अब उसको पकड़ा गया है। सीआईए प्रभारी वेदपाल ने बताया कि भूना में एसआई सोमप्रकाश को गश्त और चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि एक इंस्टाग्राम आईडी से विभिन्न हथियारों के साथ फोटो और रील्स पोस्ट की जा रही हैं। जांच में सामने आया कि यह आईडी गांव गोरखपुर निवासी सुरेंद्र कुमार द्वारा बनाई गई थी, जिसे उसने अपने बेटे के नाम से संचालित कर रखा था। पुलिस बोली-असुरक्षा का माहौल पैदा कर रहा पुलिस के अनुसार, आरोपी सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन कर समाज में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा करने का प्रयास कर रहा था। इसलिए उसको हिरासत में लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। अगर उसके साथ कोई और भी शामिल होगा, तो पुलिस उस पर भी कार्रवाई करेगी।

Haryana

टोहाना में 8 लाख के जेवर चुराने वाला गिरफ्तार:आरोपी पर पहले से दर्ज हैं 8 मामले; साथी समेत भेजा जेल, जेवरात बरामद

फतेहाबाद के टोहाना शहर पुलिस ने लगातार चोरी की वारदातों में सक्रिय एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के दिशा-निर्देशों में चलाए जा रहे “अपराध मुक्त फतेहाबाद” अभियान के तहत थाना शहर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मंगल उर्फ राजेश, निवासी बाबा बुटा शाह बस्ती, टोहाना को उसके साथी मोनू उर्फ मोनी (निवासी उसी बस्ती) के साथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों ने वार्ड नं. 13, बीएसएनएल एक्सचेंज टोहाना के पास स्थित एक घर से लाखों रुपए के सोने व चांदी के आभूषणों की चोरी की थी। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर लगभग 8 लाख रुपए मूल्य के जेवरात बरामद किए गए हैं। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मंगल उर्फ राजेश पर पहले से ही चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट सहित कुल 8 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी मंगल उर्फ राजेश के विरुद्ध दर्ज मामले…

Haryana

Fatehabad: नशे के कारोबार में शामिल महिला समेत पांच तस्करों की 1.40 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त, चलेगा बुल्डोजर

पुलिस ने नशे के कारोबार में शामिल पांच तस्करों की 1.40 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर दी है।

Scroll to Top