सोनीपत में परिवेदना समिति की मीटिंग 29 को:राज्यमंत्री गौरव गौतम सुनेंगे शिकायतें; मीटिंग के एजेंडे में 15 परिवाद शामिल
सोनीपत में जिला परिवेदना समिति की मीटिंग 29 अगस्त को रखी गई है। मीटिंग मंत्री गौरव गौतम लोगों की शिकायतों पर सुनवाई करेंगे। प्रशासन ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली हे। साथ ही विभागों से उनसे जुड़ी शिकायतों पर जवाब भी तलब किया गया है। मीटिंग में सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। सोनीपत के डीसी सुशील सारवान ने बताया कि जिला के आमजन की शिकायतों और समस्याओं के समाधान हेतु जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे लघु सचिवालय के तृतीय तल स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल आयोजित की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा सरकार के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्यमंत्री तथा जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष श्री गौरव गौतम करेंगे। बैठक के दौरान आमजन की समस्याएं सुनते हुए उनके त्वरित समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में कुल 15 परिवादों को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है, जिनका निपटारा राज्यमंत्री गौरव गौतम की अध्यक्षता में किया जाएगा।




