Haryana

A Young Man Was Beaten To Death In Fatehabad – Amar Ujala Hindi News Live – Haryana:युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया मारपीट का आरोप, कहा

गांव मुसाखेड़ा निवासी युवक आकाशदीप की रविवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि गांव रूपावली के कई युवकों ने पहले घासूवा रोड पर आकाशदीप के साथ मारपीट की, जिसके बाद उसे रूपावली गांव ले जाकर दोबारा उसे बुरी तरह से पीटा गया। घायल आकाशदिप को राहगीरों की मदद से रतिया के सरकारी हस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां उसे डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गुस्साए परिजन व ग्रामीण बड़ी संख्या में जाखल थाने पहुंचे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। परिजनों का कहना है कि यह कोई आपसी झगड़ा नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाने में दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस संभावित आरोपियों की तलाश में जुट गई है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यदि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। जानकारी देते हुए टोहाना डीएसपी उमेद सिंह ने बताया की परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।