Haryana

Bus Going From Gogamedi To Delhi Overturned Near Sampla In Rohtak Due To Cow Suddenly Appearing In Front Of It – Amar Ujala Hindi News Live

रोहतक के सांपला के नजदीक शुक्रवार तड़के चार बजे अचानक सामने गोवंश आने से राजस्थान के गुगामेड़ी से दिल्ली जा रहे श्रद्धालुओं की बस पलट गई। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि छह घायल हैं। सांपला पुलिस हादसे की जांच कर रही है।  Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं पुलिस के मुताबिक सुबह चार बजे सूचना मिली कि दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके के 20 श्रद्धालु राजस्थान स्थित गुगामेड़ी गए थे। शुक्रवार तड़के वापस लौटते समय निजी टेंपों ट्रैवलर की मिनी सांपला के करीब रोहद टोल से पहले पहुंची तो सड़क के बीचोंबीच गोवंश बैठा हुआ था। गोवंश को बचाते समय चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क पर पलट गई। राहगीरों ने तत्काल लोगों को बाहर निकाला। सुल्तानपुरी निवासी अरुण की मौके पर ही मौत हो गई। घायल अशोक रानी (65),  कृष्ण (45), ज्योति (24), दिव्या (17), आरव (11) व नीरा (7) को पीजीआई में दाखिल कराया गया है।