Bihar Liquor Scam Ed Raids In States Haryana Arunachal Jharkhand And Karnataka Search Hindi News Updates – Amar Ujala Hindi News Live
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को बिहार में अवैध शराब तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की। ईडी ने बिहार समेत चार राज्यों में कुल सात जगहों पर छापे मारे। अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई अवैध शराब कारोबार से जुड़े मुख्य आरोपी सुनील भारद्वाज से संबंधित ठिकानों पर की गई। सूत्रों के अनुसार, ईडी ने बिहार के मुजफ्फरपुर, हरियाणा के गुरुग्राम, अरुणाचल प्रदेश के नाहरलगुन और नामसाई के अलावा झारखंड की राजधानी रांची में कम से कम सात जगहों पर छापे मारे। इस दौरान कई दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और संदिग्ध लेनदेन के रिकॉर्ड जब्त किए हैं। ईडी ने कहा कि ताजा कार्रवाई में मिली नई जानकारियां इस नेटवर्क के और ठिकानों व लेनदेन के खुलासे में मदद करेंगी। ये भी पढ़ें: Stray Dogs Case: लावारिस कुत्ते मामले में विरोधी फैसले आए, आज बड़ी पीठ में सुनवाई; CJI ने इन तीन जजों को चुना नेटवर्क का मुख्य सरगना है सुनील भारद्वाज ईडी ने बताया कि सुनील भारद्वाज इस नेटवर्क का मुख्य सरगना है और उसके जरिए बड़े पैमाने पर अवैध शराब की आपूर्ति और मनी लॉन्ड्रिंग का जाल फैला हुआ है। इससे पहले ईडी ने इस केस से जुड़ी 9.31 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की थी। ईडी की यह कार्रवाई बिहार में लागू शराबबंदी कानून के बावजूद चल रहे बड़े अवैध शराब कारोबार और उससे जुड़े पैसों के हेरफेर पर लगाम लगाने की कोशिश का हिस्सा है। ये भी पढ़ें: अध्ययन: शिक्षण संस्थानों पर दो लाख से अधिक साइबर हमले, चार लाख डाटा में सेंधमारी की कोशिश कर्नाटक : कांग्रेस विधायक सतीश के 15 ठिकानों पर ईडी के छापे एक अन्य मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के कांग्रेस विधायक सतीश कृष्णा सैल और अन्य लोगों से जुड़े 15 ठिकानों पर छापे मारे। एजेंसी ने लौह अयस्क के अवैध निर्यात से जुड़े मनी लॉन्ड्रिग मामले में यह कार्रवाई की। सतीश पर लौह अयस्क के अवैध खनन और इसके निर्यात का आरोप है। वन विभाग ने लौह अयस्क की खेप बेलकेरी बंदरगाह पर जब्त की थी।
