![]()
झज्जर जिले के बहादुरगढ़ नगर परिषद ने शहर को नई पहचान दिलाने और लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। शहर में पहली बार साइंटिफिक ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जाएगा। इसके तहत नगर परिषद की ओर से शहर के 30 से ज्यादा नालों की मरम्मत, पुनर्निर्माण और नए नालों का निर्माण किया जाएगा, ताकि बारिश के मौसम में कहीं भी जलभराव न हो। नगर परिषद ने हायर किया कंसलटेंट इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए नगर परिषद ने कंसलटेंट हायर कर लिया है, जो सर्वे करके अगले तीन माह में पूरी डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करेगा। नगर परिषद ने केवल ड्रेनेज सिस्टम पर ही नहीं, बल्कि शहर के सौंदर्यीकरण और आधुनिकीकरण की दिशा में भी काम शुरू कर दिया है। सात मुख्य सड़कों को मॉडर्न रोड्स दिव्य नगर योजना’ के तहत करोड़ों रुपए की लागत से शहर की सात मुख्य सड़कों को मॉडर्न रोड्स के रूप में विकसित किया जाएगा। इन सड़कों पर साइकिल ट्रैक, पैदल चलने के लिए फुटपाथ, मॉडर्न स्ट्रीट लाइट सिस्टम और अन्य आधुनिक सुविधाएं होंगी। इन मार्गों में रेलवे रोड, मेन बाजार रोड, नजफगढ़ रोड, मेला ग्राउंड रोड, सेक्टर-9 व 9ए का डिवाइडिंग रोड और वेस्ट जुआं ड्रेन रोड शामिल हैं। चौक-चौराहों का भी सौंदर्यीकरण होगा शहर के पांच प्रमुख चौक-चौराहों का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। नगर परिषद ने बहादुरगढ़ में पहली बार ओपन एयर थिएटर, आधुनिक लाइब्रेरी और ऑडिटोरियम बनाने की भी योजना बनाई है। शहर के 70 से ज्यादा पार्कों में से चुनिंदा पार्कों को अल्ट्रा मॉडर्न पार्क में बदला जाएगा, जहां बच्चों, बुजुर्गों और दिव्यांग लोगों के लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सरकार से बजट की मांग, जल्द काम शुरू नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अरुण नांदल ने बताया कि कंसलटेंट जल्द ही सर्वे पूरा कर देगा और उसके बाद सरकार से बजट की मांग कर काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि आने वाले पांच से छह माह में बहादुरगढ़ की तस्वीर बदलती दिखाई देगी। इस योजना से न केवल शहर को जलभराव से राहत मिलेगी, बल्कि बहादुरगढ़ की पहचान एक दिव्य और आधुनिक नगर के रूप में बनेगी।


