Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

बहादुरगढ़ में फर्जी वीजा के नाम पर ठगी:मलेशिया भेजने के एवज में लाखों हड़पे, दुबई में हुई थी पीड़ित से मुलाकात




झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के गांव भापड़ौदा निवासी एक व्यक्ति से मलेशिया भेजने के नाम पर ठगी की गई है। पीड़ित राधेश्याम विदेश में रहकर कंप्यूटर आपरेटर का काम करता है। ठगों ने 1.70 लाख रुपए लेकर उसका वीजा बनवाया जो जांच में फर्जी निकला। अब पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। राधेश्याम ने बताया कि वह वर्ष 2023 में दुबई गया हुआ था। इसी दौरान उसकी मुलाकात कैथल के गांव रोहेडिया निवासी अरविंद सैनी से हुई। वर्ष 2024 में वे वापस आ गए। एक दिन अरविंद की काल आया कि मेरे गांव का श्याम विदेश में भेजने का काम करता है। राधेश्याम ने बताया कि मैंने अरविंद की बात मानते हुए उसे व श्याम को 1.70 लाख रुपये दे दिए। आरोपियों ने मलेशिया भेजने का भरोसा दिलाकर उसका हवाई टिकट भी कटवा दिया। वीजा भी बनवा दिया। जांच में वीजा फर्जी पाया गया। ऐसे में पीडित ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई व पैसे वापस दिलाने की मांग की है। पीड़ित ने इसकी शिकायत बहादुरगढ़ के डीसीपी को लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर आसौदा थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार ऐसे गिरोह ग्रामीणों को उलझन में डालकर धन हड़प रहे हैं। पुलिस ने आमजन से सतर्क रहने व किसी भी संदिग्ध लेनदेन से बचने की सलाह दी है।

Scroll to Top