![]()
यमुनानगर शहर में शाम करीब सात बजे अग्रसेन चौक के नजदीक चलती कार में अचानक से आग लग गई। ऐसे में ड्राइवर गाड़ी को तुरंत रोका और नीचे उतरा। इतने में ही गाड़ी धूं-धूंकर जलने लगी, जिस वजह से आसपास अफरा तफरी मच गई। आसपास के दुकानदारों अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे। सूचना मिलते ही डायर 112 की टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस दौरान सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। इस हादसे में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से जल गया है। गुरुग्राम जाने से पहले गाड़ी चैक करने लाया था जगाधरी बुडिया चौक निवासी अंकित गर्ग ने बताया कि उसे कल शनिवार को किसी काम से गुरुग्राम जाना था। इसलिए वह आज अपनी टाटा इंडिगो गाड़ी को चैक करने के लिए अग्रसेन चौक की तरफ लेकर आया था। जैसे ही वह चौक के नजदीक पेट्रोल पंप पर पहुंचा तो उसने देखा कि गाड़ी के एसी में से कुछ चिनगारी निकल रही थी और गाड़ी में एक दम से हीट बढ़ गई। गाड़ी थोड़ी और आगे चली तो उसके बोनट में से अचानक धुआं निकलने लगा। उसने तुरंत गाड़ी को वहीं खड़ा किया और उससे बाहर निकल गया। इतने में गाड़ी के इंजन में से लपटें उठने लगीं। आसपास के दुकानदारों ने अग्निशमन यंत्रों के साथ आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इससे गाड़ी की लपटें तो शांत हुई, लेकिन इंजन अंदर से फिर भी जलता रहा। आग के कारण जाम हुआ कार का बोनट लोहे की रॉड से गाड़ी के बोनट को खोलने का प्रयास भी किया, लेकिन वह जाम हो चुका था। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर आकर आग पर काबू पा लिया है। अंकित ने बताया कि उसकी गाड़ी की सर्विस भी टाइम पर हो रखी है और पहले कभी ऐसी समस्या नहीं आई। हादसे में उसे किसी प्रकार की चोट नहीं आई है।


