Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

मानेसर की गोशाला में पशु अस्पताल का उद्घाटन:मंत्री राव नरबीर सिंह रहे शामिल, पार्षद के निजी कोष से निर्माण




हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शुक्रवार को मानेसर स्थित बाबा न्यारम दास गोशाला में पशु अस्पताल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने गौसेवा के लिए अपने निजी कोष से 11 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। मंत्री ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए गोशाला परिसर में पौधारोपण भी किया। यह पशु अस्पताल पार्षद मनोज यादव ने अपने निजी कोष से बनवाया है। अभी तक गोशाला में गौवंशों के इलाज के लिए पशुपालन विभाग के डॉक्टर सप्ताह में 2-3 बार आते थे। इस स्थायी अस्पताल के बनने से मानेसर क्षेत्र में घूमने वाले और अन्य गौशालाओं में रह रहे गौवंशों को समय पर बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। गोशाला समिति के कार्यों की सराहना राव नरबीर सिंह ने गोशाला समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समिति के सदस्य गौवंशों को आश्रय देने, उनके स्वास्थ्य की जांच करने और भोजन-पानी की व्यवस्था में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने आमजन से भी गोसेवा के लिए आगे आने और गोशाला में सुविधाओं को बेहतर बनाने के प्रयास करने की अपील की। गोशाला को बेहतर बनाने का प्रयास नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि नगर निगम भी गोशाला की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गोशाला की भूमि का टाइटल ‘गैर मुमकिन पहाड़’ होने के कारण निगम यहां स्थायी निर्माण नहीं कर सकता। हालांकि, निगम पीने के पानी, अस्थाई शेड और लोहे की ग्रिल लगाने जैसी व्यवस्थाओं में सहयोग करेगा। मंत्री राव नरबीर के आगे रखी मांगे इस दौरान गोशाला समिति के सदस्यों ने राव नरबीर के समक्ष गोशाला से संबंधित कुछ मांगें रखी। इन मांगों में गोशाला भूमि के साथ बने पालिटेक्निक कॅालेज के साथ भूमि विवाद, गोशाला में बिजली, पेंट, गांव नैनवाल से गोशाला तक पीने के पानी की लाइन डलवाने, गोवंशों के लिए एल आकार का शेड निर्माण आदि शामिल रहे। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने स्वीकार करते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्या हल करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में ये रहे शामिल भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत यादव, नगर निगम मानेसर के संयुक्त आयुक्त हितेंद्र कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन यादव, डिप्टी मेयर रीमा चौहान, पार्षद मनोज यादव, बाल किशन, दयाराम, ज्योति वर्मा, रुचि कौशिक, नामित पार्षद शेर सिंह चौहान, देवेंद्र शिकोहपुर, पूर्व सरपंच सुंदरलाल यादव, नरायण यादव, गांव नखड़ौला, नवादा, नाहरपुर, रामपुरा, पंचगांव, मोकलवास के गांवों के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Scroll to Top