Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

बहादुरगढ़ में 6 सेक्टरों को जोड़ने वाली सड़क बनेगी:200 फुटा मास्टर रोड पर 3.51 करोड़ की राशि होगी खर्च, सरकार ने दी प्रशासकीय स्वीकृति




बहादुरगढ़ में 6 सेक्टरों को जोड़ने वाली 200 फुटा मास्टर रोड का पुन निर्माण किया जाएगा। पांच साल से जर्जर इस सड़क को चकाचक करने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण(HSVP) की ओर से 3.51 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। HSVP मुख्यालय की ओर से इसकी स्वीकृति दे दी गई है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी करके इस सड़क को बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। एनसीआर क्षेत्र में हरियाणा के सबसे महत्वपूर्ण शहरों में शुमार बहादुरगढ़ की मास्टर रोड जल्द ही नई शक्ल में दिखाई देगी। दिल्ली-हरियाणा अंतरराज्यीय सीमा पर राष्ट्रीय राजमार्ग-9 से जुड़ा यह शहर न केवल औद्योगिक पहचान रखता है, बल्कि यहां HSVP द्वारा कई आवासीय सेक्टर विकसित किए गए हैं। इनमें सेक्टर 2, 6, 7, 9, 9ए, 10, 11, 12 और 13 प्रमुख हैं, जहां आंतरिक सड़कों, सेक्टर डिवाइडिंग रोड और अन्य आधारभूत सुविधाओं का निर्माण किया गया है। वर्ष 2019 में बनाई गई थी सड़क हो चुकी जर्जर शहर के सेक्टर-5/15, 4/4ए और 3ए/3बी को जोड़ने वाली सेक्टर डिवाइडिंग रोड वर्ष 2019 में बनाई गई थी। लेकिन समय के साथ इस मास्टर रोड की हालत काफी खराब हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। इससे न केवल आवागमन में बाधा बन रही हैं बल्कि सड़क सुरक्षा के लिहाज से भी खतरा पैदा कर रही हैं। यही कारण है कि इस सड़क की मरम्मत की मांग लंबे समय से की जा रही थी। कई प्राइवेट कालोनियां हैं इस रोड पर इस मास्टर रोड पर ओमेक्स, केएलजे, आरपीएस, फोर्टेशिया समेत कई प्राइवेट कालोनियां पड़ती हैं। यहां पर हजारों लोग रहते हैं। यहां के निवासियों और स्थानीय संगठनों की शिकायतें लगातार जिला प्रशासन और सड़क सुरक्षा समितियों की बैठकों में उठाई जाती रही हैं। खराब सड़क की वजह से सेक्टरवासियों को दिक्कतें उठानी पड़ रही थीं। अब सरकार ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए मास्टर रोड की विशेष मरम्मत के लिए 3.51 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दे दी है। सड़क बनने से आवागमन होगा सुगम HSVP के SDO कृष्ण मालिक ने जानकारी दी कि यह सड़क छह सेक्टरों को आपस में जोड़ेगी और इसके बनने से आवागमन सुगम हो जाएगा। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी और उसके बाद काम आरंभ कर दिया जाएगा। सड़क की गुणवत्ता को लेकर इस बार विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि भविष्य में इसकी हालत जल्दी न बिगड़े।

Scroll to Top