Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

माता रानी के गीतों पर बीजेपी MLA ने किया डांस:फरीदाबाद NIT 5 में नवरात्रों को लेकर हुआ जागरण, 6 मिनट तक नाचे




फरीदाबाद की बड़खल सीट से बीजेपी विधायक धनेश अदलखा एनआईटी 5 में आयोजित माता के जागरण में माता के गीतों पर जमकर डांस करते हुए हुए नजर आए। विधायक के नाचने का वीडियो भी अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले भी नगर निगम की मेयर प्रवीण जोशी के द्वारा श्री खाटूश्याम बाबा के संकीर्तन आयोजित किया गया था । जिसमें विधायक ने खाटूश्याम के गीतों पर डांस किया था। जागरण में जमकर किया डांस विधायक धनेश अद्लखा के डांस का ये वीडियो 26 सिंतबर की शाम का है। जहां पर वो एनआईटी 5 में आयोजित माता रानी के जागरण में पहुंचे थे। नवरात्रों को लेकर इस जागरण का आयोजन किया गया था। जागरण में माता रानी के गीतों पर विधायक अपने आपको डांस करने से रोक नही पाए। इस दौरान उन्होंने लगातार करीब 6 मिनट तक डांस किया। विधायक से डांस करने के दौरान उनके साथी भी नाचते हुए नजर आए। खाटूश्याम बाबा के संकीर्तन में भी किया डांस 7 महीने पहले श्री खाटूश्याम बाबा के संकीर्तन में गीतों पर विधायक धनेश अदलखा डांस करते हुए नजर आए थे। उस समय नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर बनी प्रवीण जोशी ने श्री खाटूश्याम बाबा के संकीर्तन का आयोजन किया था। संकीर्तन में विधायक को उसके समर्थकों ने कंधों पर बैठाकर डांस कराया था। शहर में विधायक के डांस की उस समय खूब चर्चा हुई थी। त्रिखा की जगह अदलखा को मिला था टिकट धनेश अदलखा फरीदाबाद की बड़खल विधानसभा से भाजपा के विधायक हैं। साल 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में उनको पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा की टिकट काटकर विधानसभा चुनाव टिकट दिया गया। धनेश अदलखा ने पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप के बेटे और कांग्रेस के उम्मीदवार विजय प्रताप को हराया था। करीब पिछले 25 सालों से वह हरियाणा की राजनीति से जुड़े हुए है। हरियाणा राज्य फार्मेसी के चेयरमैन रहे धनेश अदलखा पूर्व में हरियाणा राज्य फार्मेसी के चेयरमैन रह चुके है। धनेश अदलखा पर उनके कार्यकाल के दौरान काउंसिल में भष्ट्राचार के आरोप लगे थे। हांलाकि बाद में पूर्व सीएम मनोहर लाल की तरफ से उनको क्लीन चिट मिल गई थी।

Scroll to Top