Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

बहादुरगढ़ में UP निवासी फैक्ट्री वर्कर पर जानलेवा हमला:मोबाइल लूटा, विरोध करने पर चाकू मारकर पेट में ही छोड़ा, देवीलाल पार्क के पास वारदात




बहादुरगढ़ शहर में आपराधिक वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार देर रात मंथन ट्रांसपोर्ट में कार्यरत एक हेल्पर पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर मोबाइल फोन छीन लिया। गंभीर हालत में घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की पहचान UP के जिला हरदोई के गांव गौरिया निवासी नंदलाल का रहने वाला है और बहादुरगढ़ के लक्ष्मी नगर की गली नं. 3 में रहता है। नंदलाल मंथन ट्रांसपोर्ट में हेल्पर का काम करता है। उसने बताया कि 28 सितंबर की रात करीब 9 बजकर 15 मिनट पर वह ऑफिस से लौटते समय मेट्रो पिलर नंबर 901 के पास, सेक्टर-6 के गेट और देवीलाल पार्क के सामने खड़ा था। पहले बीड़ी मांग, मना करने पर चाकू मारा इसी दौरान पीछे से आए दो-तीन अज्ञात व्यक्तियों ने पहले उससे बीड़ी मांगी। जब उसने मना किया तो एक बदमाश ने पीछे से उसका गला पकड़ लिया, जबकि दूसरा उसकी जेब से वीवो मोबाइल निकालने लगा। नंदलाल ने विरोध किया तो बदमाश ने हाथ में लिया चाकू उसके पेट में घोंप दिया। चाकू को पेट में ही फंसा छोड़कर बदमाश उसका फोन छीनकर मौके से फरार हो गए। साथी कर्मचारियों ने घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया घायल नंदलाल किसी तरह ऑफिस तक पहुंचा। वहां मौजूद सहकर्मियों ने तुरंत उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है, लेकिन पेट में गहरे जख्म हैं।सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और पीड़ित का बयान दर्ज किया। नंदलाल ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Scroll to Top