Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

समालखा में रेलवे लाइन के पास युवक का शव मिला:मोटरसाइकिल भी बरामद, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई




पानीपत जिले के समालखा में नेस्ले फैक्ट्री के पास रेलवे लाइन के नीचे खड्डों में एक 26 साल के युवक का शव और उसकी मोटरसाइकिल बरामद हुई है। मृतक की पहचान तारा एंकलेव कॉलोनी निवासी गगन के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत शवगृह में रखवा दिया है। समालखा जीआरपी चौकी इंचार्ज एएसआई जसबीर ने बताया कि उन्हें नेस्ले फैक्ट्री के निकट रेलवे लाइन के पास एक शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर खून से लथपथ युवक का शव और एक मोटरसाइकिल मिली। प्रारंभिक जांच में यह ट्रेन हादसा नहीं लग रहा था, क्योंकि युवक के सिर में चोट के निशान थे। दोस्त से मिलने गया था मृतक गगन गगन जीटी रोड स्थित तारा एंकलेव कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था और करीब डेढ़ साल पहले उसकी शादी कृष्णा कॉलोनी में हुई थी। मृतक की पत्नी नेहा के अनुसार, गगन बृहस्पतिवार शाम को चुलकाना में किसी दोस्त से मिलने गया था। शुक्रवार सुबह जीआरपी पुलिस से उन्हें गगन की मौत की सूचना मिली। गगन अपने दो भाइयों में बड़ा था। उसके पिता हीरालाल हरियाणा पुलिस में एएसआई थे, जिनकी अंबाला शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। घटना की सूचना मिलने पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। पानीपत से जीआरपी थाना प्रभारी राजेश कुमार और एफएसएल टीम डॉ. नीलम के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और सबूत एकत्रित किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत अस्पताल भेजा है, जिसका शनिवार को पोस्टमार्टम होगा। मृतक की पत्नी नेहा ने पुलिस को दी शिकायत में हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल, जीआरपी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और दोषियों तक पहुंचने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Scroll to Top