![]()
झज्जर में तीन दिन पहले हुए हादसे में कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। वहीं आज पुलिस द्वारा मामला दर्ज होने के बाद मकान में घुसे ट्राले को निकलवाने के लिए पहुंची है। मामला शनिवार देर रात का है जब करीब 11 बजे एक ट्राला दुकानों को टक्कर मारते हुए वह एक घर में जा घुसा था। जिसके कारण घर पूरी तरह आगे से टूट चुका है। गनीमत रही कि घर में उस दौरान परिवार के सभी सदस्य अंदर के कमरों में थे जिसके कारण उनकी जान बच गई थी। मामले में जांच अधिकारी जोगेंद्र ने बताया कि ग्वालीसन गांव में ओवरलोड ट्राला देर रात ग्वालीसन गांव एक कार को टक्कर मारकर भागने का प्रयास कर रहा ट्राला ड्राइवर के आगे गाड़ी आने से संतुलन बिगड़ने के बाद वह दो दुकानों को टक्कर मारते हुए घर में घुस गया था। ट्राला घर में घुसने पर हुआ था तेज धमाका वहीं मकान मालिक प्रेम धनखड़ ने बताया कि रात में जैसे ही ट्राला अंदर घुसा तो तेज धमाका हुआ। जिसके कारण परिवार के सभी सदस्य एक दम से सहम गए और देखते ही देखते घर धूल से भर गया था। गनीमत यह रही कि दुकान के पीछे वाले कमरे में सो रहा बुजुर्ग भीम सिंह बाल-बाल बच गया। जैसे ही ट्राला दुकान के अंदर घुसा तो ट्राला रुक गया कमरे के अंदर नहीं घुस पाया। जिस चारपाई पर घर का बुजुर्ग सोया था उसे तेज झटका लगा और वह जमीन पर जा गिरा थ। पूरे घर में फैल गई थी धूल टक्कर लगते ही दुकान व पूरे घर में धूल फैल गई। आनन-फानन में घर के लोग अंदर से जागकर बाहर पहुंचे तो देख हैरान थे कि दो दुकानों को तोड़ता हुआ ट्राला अंदर घुसा हुआ था। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी। वहीं पुलिस जांच अधिकारी का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया और कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। घर से ट्राला निकालने के प्रयास में जुटी पुलिस इस घटना में ट्राला ड्राइवर को थोड़ी चोटें आई थी जिसे बाद में छुट्टी दे दी गई थी। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है और आज ट्राला को घर से निकाला जा रहा है। वहीं मकान मालिक का कहना है कि वे डर के साये में घर में हैं और कोई रहने की भी जगह नहीं है। वहीं घर के अंदर भी नहीं जा सकते हैं।


