Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

रायबरेली में दलित युवक की मॉब लिंचिंग:यमुनानगर में NSUI का जोरदार प्रदर्शन, यूपी सरकार का पुतला फूंका, कार्रवाई की मांग




उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक दलित युवक की चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटना ने पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया है। इस मॉब लिंचिंग के विरोध में आज यमुनानगर में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने यूपी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने इस घटना को दलितों पर बढ़ते अत्याचार का प्रतीक बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। सबसे पहले एनएसयूआई के सदस्य अनाज मंडी में एकत्रित हुए। फिर यहां से रोष मार्च निकालते हुए लघु सचिवालय के आगे मुख्य सड़क पर यूपी सरकार के पुतले का दहन किया। दलितों पर बढ़ रहे अत्याचार: त्यागी प्रदर्शन के दौरान पूर्व प्रत्याशी रमन त्यागी ने कहा कि भाजपा सरकार में दलितों के ऊपर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं। रायबरेली में जो घटना हुई है वह निंदनीय है, जिसका जितना विरोध किया जाए कम है। इसके अलावा सीजेआई पर जूता फेंकने की कोशिश और राहुल गांधी का जान से मारने की धमकी। ये सब सरकार की नाकामी का अंजाम है। एनएसयूआई के जिला प्रधान आर्यन ने कहा कि भाजपा सरकार में अत्याचार चरम सीमा पर है। राहुल गांधी का नाम लेने पर यूपी में दलित व्यक्ति की मॉब लिंचिंग की गई। जिन्होंने यह काम किया वे योगी सरकार के आदमी थे। एक तरफ योगी कहते हैं कि गुंडागर्दी नहीं चलेगी और दूसरी तरफ उनके ही लोग इस प्रकार के काम कर रह हैं। यूपी सरकार करे कड़ी कार्रवाई कांग्रेस से एससी सेल के जिला अध्यक्ष रोशन लाल ने बताया कि दलितों के ऊपर भाजपा सरकार लगातार अत्याचार कर रही है। अब दलित समाज पूरी तरह से जागरूक हो चुका है। यदि यूपी सरकार दलित व्यक्ति की हत्या करने वालों पर कड़ी कार्रवाई नहीं करती है तो कांग्रेस पूरे प्रदेश व देश में प्रदर्शन करेगी।

Scroll to Top