Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

पंजाब के पूर्व-मंत्री के घर ग्रेनेड फिकवाने वाले की साजिश:कुरुक्षेत्र पुलिस स्टेशन में करना था ब्लास्ट; दोनों केस में FIR, आरोपियों से करवाई निशानदेही




हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हैंड ग्रेनेड के साथ पकड़े गए आरोपी गुरविंद्र और संदीप काे CIA-2 की टीम गुरुवार को पंजाब लेकर गई। यहां टीम ने आरोपियों से ग्रेनेड वाली जगह की निशानदेही करवाई। साथ ही टीम उस बाइक की तलाश कर रही है, जिस पर आरोपी ग्रेनेड लेने के लिए गए थे। उधर, सूत्रों से पता चला कि इस गैंग के सरगना ने पंजाब के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर 7 अप्रैल की रात को ग्रेनेड से हमला करवाया था। इस मामले में NIA ने यूपी के अमरोहा के सैदूल अमीन व कुरुक्षेत्र के अभिजोत जांगड़ा समेत गिरोह के फरार चल रहे सरगना कुलबीर सिद्धू के खिलाफ केस दर्ज किया था। कुलबीर सिद्धू ने बनाया प्लान सूत्रों के मुताबिक, यमुनानगर के कुलबीर सिद्धू ने ही इंग्लैंड में कुरुक्षेत्र के पुलिस स्टेशन को उड़ाने का प्लान बनाया था। इस प्लान को कामयाब बनाने के लिए उसने अपने दूसरे साथी साहिल से मदद मांगी थी, जो कि अमेरिका में बैठा हुआ है। इस केस में उसके तीसरे साथी मनीष उर्फ काका राणा का नाम भी सामने आ रहा है। सिद्धू-साहिल पर भी केस कुरुक्षेत्र पुलिस ने ग्रेनेड के साथ पकड़े गए आरोपी गुरविंदर व संदीप के साथ कुलबीर सिद्धू और साहिल को भी आरोपी बनाया है। हालांकि दोनों फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी पर इनाम भी है। माना यही जा रहा है कि भाजपा नेता के घर पर गिराया गया ग्रेनेड और कुरुक्षेत्र में पकड़ा गया ग्रेनेड दोनों चायना मेड थे। दोनों को एक साथ पाकिस्तान से तस्करी के जरिए मंगवाया गया था। हालांकि जांच के बाद यह सब क्लियर होगा। दोस्त की बाइक पर लेने गए ग्रेनेड वारदात के लिए गुरविंदर और संदीप ने अलग-अलग बाइक का इस्तेमाल किया। लुधियाना-जालंधर के बीच से ग्रेनेड लाने के लिए आरोपियों ने अपने दोस्त की बाइक का इस्तेमाल किया। आरोपी पटियाला से बाइक लेकर गए थे। पुलिस उस बाइक की तलाश भी कर रही है। इसलिए पुलिस उनको बाइक की निशानदेही के लिए पटियाला भी लेकर गई थी। कुरुक्षेत्र अपनी बाइक पर आए ग्रेनेड लाने के बाद आरोपियों ने अपने दोस्त की बाइक उसे वापस कर दी थी। अब गुरविंदर अपनी बाइक (PB11DK 2672) पर संदीप के साथ कुरुक्षेत्र वारदात करने के लिए आ रहा था, लेकिन बीच रास्ते में CIA-2 की टीम ने उनको दबोच लिया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बाइक को भी कब्जे में ले लिया। ये बाइक गुरविंदर की मां के नाम पर है। तलाशी में मिला हेड ग्रेनेड CIA-2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि तलाशी लेने पर उनके कब्जे से हैंड ग्रेनेड और 5 गोलियां बरामद हुई थी। बम निरोधक दस्ते ने खेत में ग्रेनेड को डिफ्यूज कर दिया था। इनके पास विदेश से फोन आना था। उसके बाद उनको अपना टारगेट पूरा करना था। इनको किसी ने वेपन भी देने आना था

Scroll to Top