Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

सोनीपत में ऑटो पलटने से महिला की मौत:इलाज के दौरान रोहतक पीजीआई में तोड़ा दम; किराए पर लेकर गई थी




सोनीपत में एक सड़क दुर्घटना में जींद की रहने वाली महिला की मौत हो गई। महिला अपनी निजी काम निपटाने के बाद ऑटो से वापस लौट रही थी, लेकिन चालक की लापरवाही और तेज़ रफ्तारी के कारण ऑटो पलट गया। जहां सोनीपत से पीजीआई रोहतक में इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। अब मृतका के बेटे के बयान पर पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस मामले में जांच कर रही है। जींद से सोनीपत आई थी महिला, लौटते वक्त हुआ हादसा जींद के बैंड मार्किट धानक मोहल्ला के रहने वाले समी ने बताया कि उनकी 42 वर्षीय मां मिन्नू रानी दो अक्तूबर को जींद से सोनीपत एक निजी कार्य के लिए आई थीं। उन्होंने ऑटो नंबर HR39E9412 को एक हजार रुपए किराये पर लिया था। सोनीपत में अपना काम करने के बाद वह अपने पालतू कुत्ते के साथ उसी ऑटो में बैठकर जींद लौट रही थीं। शुगर मिल के सामने पलटा ऑटो, मां को आई गंभीर चोटें समीर के अनुसार, जब ऑटो सोनीपत के कामी रोड स्थित शुगर मिल के सामने पहुंचा तो चालक ने तेज़ रफ्तारी और लापरवाही से वाहन चलाया। इसी कारण ऑटो पलट गया, जिससे उसकी मां को गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और अपनी मां को सिविल अस्पताल सोनीपत लेकर गए। वहां से डॉक्टरों ने उन्हें PGIMS रोहतक रेफर कर दिया। इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने की कार्रवाई शुरुआत में परिवार ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करवाई थी, लेकिन इलाज के दौरान मिन्नू रानी की मौत हो जाने पर बेटे समीर ने पुलिस को बयान दिया। समीर के बयान के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। कामी रोड दुर्घटना की सूचना मिलते ही ASI अनिल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में PGIMS रोहतक से सूचना मिली कि मिन्नू रानी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया और परिजनों को सूचित किया। ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज पुलिस ने समीर के लिखित बयान के आधार पर ऑटो चालक के खिलाफ धारा 281, 125(A), 106(1) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत थाना सिविल लाइन सोनीपत में दर्ज किया है।मामले की जांच ASI नरेंद्र को सौंपी गई है। पुलिस अब ऑटो चालक की तलाश में जुटी है।

Scroll to Top