Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

सोनीपत में खिलौने बेचने वाले के सिर में मारा पाइप:खाट पर डाला पानी डालने पर विवाद; ICU में भर्ती, दोबारा मारपीट की मिली धमकी




सोनीपत शहर में खिलौने बेचने को लेकर विवाद हिंसक झगड़े में बदल गया। इस झगड़े में एक व्यक्ति को सिर पर लोहे की पाइप से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके सिर पर सात टांके आए और नाक की हड्डी भी टूट गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला, उसके पति और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खिलौने बेचने को लेकर हुआ विवाद सोनीपत के जीवन नगर के रहने वाले बिजेन्द्र ने अपनी शिकायत में बताया कि अपने घर के बाहर गली में खाट लगाकर बच्चों के खिलौने बेचने का स्टॉल लगाया हुआ था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली ज्योति ने वहां से खाट हटाने के लिए उस पर पानी डाल दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। लोहे की पाइप से हमला, सिर पर आए सात टांके शिकायतकर्ता बिजेन्द्र का कहना है कि कहासुनी के बाद ज्योति ने अपने बेटे युवराज और पति को बुला लिया। युवराज ने मौके पर पहुंचते ही लोहे की मोटी पाइप से उसके सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तुरंत सिविल अस्पताल सोनीपत लेकर पहुंचे, जहां उसके सिर में सात टांके लगे और नाक की हड्डी भी टूट गई। दोबारा मारपीट की धमकी, पीड़ित ने मांगी सुरक्षा बिजेन्द्र ने पुलिस को बताया कि पड़ोसियों ने फोन पर सूचना दी कि युवराज और उसके साथी फिर से हमला करने की योजना बना रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। बिजेन्द्र ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी पुलिस के अनुसार बिजेन्द्र के अस्पताल में दाखिल होने की सूचना पर एएसआई नरेंद्र मौके पर पहुंचे थे। जांच के बाद पुलिस ने बिजेन्द्र के बयान पर ज्योति, उसके पति और बेटे युवराज के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 126(2), 351(3), 3(5) के तहत मामला थाना सिविल लाइन सोनीपत में दर्ज किया गया। जांच एएसआई विकास को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की तफ्तीश जारी है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Scroll to Top