Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

रोहतक में 3 दिन के प्रवास पर राज्यपाल:एमडीयू में दो दिन रात्रि ठहराव, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत




रोहतक में हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष पहली बार आ रहे है, जो शनिवार से तीन के प्रवास में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। राज्यपाल दो दिन रात्रि ठहराव एमडीयू के फैकल्टी हाउस में करेंगे, जहां एमडीयू की तरफ से सभी तैयारियां की गई है। राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष गांव खरावड़ स्थित राजकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल में अभिभावकों व स्टाफ सदस्यों के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद प्रो. असीम कुमार घोष सायं 4 बजे जिला नागरिक अस्पताल का दौरा करेंगे, जिसके उपरांत वे पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान में पहुंचकर फैकल्टी सदस्यों के साथ संवाद करेंगे। 26 अक्टूबर को एमडीयू का करेंगे निरीक्षण
एमडीयू के कुलाधिपति व राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष 26 अक्टूबर को दोपहर बाद 3:45 पर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का दौरा करेंगे तथा फैकल्टी सदस्यों के साथ संवाद करेंगे। राज्यपाल 27 अक्टूबर को प्रातः: 10:45 बजे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के स्थानीय सेक्टर 2-3 स्थित राजकीय मिडिल स्कूल निपुण वाटिका में पहुंचकर अभिभावकों तथा फैकल्टी सदस्यों के साथ संवाद करेंगे। वैश्य शिक्षण संस्था का करेंगे दौरा
राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष 27 अक्टूबर को दोपहर के समय वैश्य शिक्षण संस्था का निरीक्षण करने के लिए जाएंगे। इस दौरान महाराजा अग्रसेन ऑडिटोरियम में सोसाइटी की तरफ से स्वागत समारोह रखा गया है, जिसमें राज्यपाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

Scroll to Top