Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

पलवल मार्केट कमेटी दफ्तर पर किसानों का प्रदर्शन:धान की खरीद और भुगतान न होने से नाराजगी, बोले- होगा बड़ा संघर्ष




पलवल जिले में धान की खरीद और भुगतान न होने से नाराज किसानों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय पर धरना दिया और सचिव को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन की अध्यक्षता किसान कुंज बिहारी नंबरदार मांदकौल ने की, जबकि संचालन किसान सभा के जिला प्रधान रूप राम तेवतिया ने किया। किसानों ने सरकार पर धान खरीद में देरी और भुगतान न करने का आरोप लगाया। किसान मोर्चा के नेताओं मास्टर महेंद्र सिंह चौहान, धर्मचंद घुघेरा, ताराचंद पूर्व प्रधान, सोहनपाल चौहान, समय राम कुंडू और राहुल कौशिक ने बताया कि हरियाणा सरकार ने 22 सितंबर से धान खरीद की घोषणा की थी। हालांकि, पलवल की मंडियों में 8 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक बड़ी मात्रा में धान पड़ा हुआ है, जिसका अभी तक उठान और भुगतान नहीं हुआ है। अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी किसान नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि किसानों से 289 रुपए प्रति क्विंटल की रिकवरी की जा रही है, जिसे उन्होंने अन्यायपूर्ण बताया। संयुक्त किसान मोर्चा ने हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन से 28 अक्टूबर तक सभी किसानों का धान खरीदने और बकाया भुगतान करने की मांग की है। मोर्चा ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो 29 अक्टूबर से मार्केट कमेटी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे होने वाली किसी भी परेशानी के लिए सरकार और जिला प्रशासन जिम्मेदार होंगे। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करने वालों में किसान गोकुलचंद नंबरदार, दीनदयाल धतीर, जगत सिंह भुर्जा, करतार सिंह चिरवाड़ी, अजय जनौली और बलदेव जनौली सहित कई अन्य किसान भी शामिल थे।

Scroll to Top