Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

नूंह में पाइपलाइन के विवाद में व्यक्ति की हत्या:झगड़े के 3 दिन बाद 14 लोगों पर FIR,मृतक के पिता की हालत गंभीर




हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना सदर थाना क्षेत्र के गांव लुहिंगाकलां में पानी की पाइपलाइन तोड़ने को लेकर हुआ विवाद ने अब खूनी रूप ले चुका है। बीते 25 अक्टूबर को हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक जाहुल पुत्र लियाकत (38) की इलाज के दौरान दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई साबिर पुत्र सुबराती की शिकायत पर 3 दिन बाद 14 लोगों के खिलाफ हत्या सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस झगड़े में मृतक के पिता की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। जिसका इलाज नलहड़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। आरोपियों ने तोड़ी पाइपलाइन शिकायतकर्ता साबिर के अनुसार, 25 अक्टूबर की सुबह वह अपने भाई सिराज और पिता सुबराती के साथ खेत में पाइपलाइन से पानी चला रहे थे। इसी दौरान आरोपी अरबाज पुत्र असरफ ट्रैक्टर लेकर आया और जानबूझकर पाइपलाइन तोड़ दी। विरोध करने पर अरबाज ने धमकी दी और अपने परिजनों को बुला लिया। देखते ही देखते गांव के असरफ, आजाद, आफताब, जन्ना, पप्पू, मुस्ताक, मजीद, परवेज, आइसा, नासरा, खतीजा, मुनफीदा और अलसीना मौके पर पहुंच गए। सभी आरोपी लाठी, डंडे, फरसा, लोहे की रॉड और हथौड़ों से लैस थे। लोहे की रॉड और हथौड़े से किया हमला उक्त लोगों ने साबिर, सिराज, सुबराती और जाहुल पर हमला कर दिया। आरोप है कि जाहुल को जमीन पर पटककर सिर और चेहरे पर लोहे की रॉड व हथौड़े से वार किए गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब आरोपी उन्हें अधमरा छोड़कर फरार हो गए। घायलों को मांडीखेड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां से जाहुल को गुरुग्राम और फिर दिल्ली रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। युवक की हत्या के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने 3 दिन बाद किया केस दर्ज मृतक के चाचा ने बताया कि उन्होंने 26 अक्टूबर को पुन्हाना थाना में शिकायत दे दी थी, लेकिन पुलिस ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की,जब जाहुल की मौत हो गई तो पुलिस ने मामला दर्ज किया है। हालांकि सभी आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है। मृतक के परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

Scroll to Top